Best [50+] Welcome Shayari in Hindi | मेहमान स्वागत शायरी

Welcome Shayari in Hindi : दोस्तों जब भी हमारे घर में है कोई मेहमान आता है या किसी प्रोग्राम में हम किसी खास मेहमान को बुलाते हैं तो हम उसका स्वागत बेहद खूबसूरत तरीके से करते हैं फुल माला पहनाते हैं यदि आप अपने मेहमानों का स्वागत कुछ अलग अंदाज में करना चाहते हैं । 

तो यहाँ हमने स्वागत शायरी यानी Welcome Shayari in Hindi पोस्ट की है इन शायरी को आप किसी का स्वागत करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या आप अपने सोशल मीडिया में शेयर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े !

Welcome Shayari in Hindi

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी,
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी !

Welcome Shayari in Hindi
Welcome Shayari in Hindi

हमारी महफिल में दिल वाले ही ही आते हैं,
यहां पर स्वागत में फूल बिछाए जाते हैं !

दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
महफिल में रौनक छा गई आपके आने से !

आपके आने से महफ़िल में रौनक आ गयी,
आपके आने से चारों ओर खुशियां छा गयी !

दिल से आपका स्वागत हम करते हैं,
इस मुलाकात का सफर अनमोल होगा,
ये मुलाकात हमेशा यादगार रहेगी,
आपका स्वागत हमेशा दिलों में बसा रहेगा !

दिल से आपका स्वागत है,
आपके साथ हमारी खुशी का बासर है,
आपके आने से हमने जीता है एक अभिसार,
आपको विशेष स्वागत है, हमारी धरती पर !

Welcome Shayari in Hindi
Welcome Shayari in Hindi

आइए आपका स्वागत है,
यहाँ हर दिल में तेरे लिए जगह है,
कुछ मीठे बोल जब हम बोलेंगे,
तो आपका दिल भी खुशी से झूम उठेगा !

आपके आने की ख़ुशी हम कैसे करें बयां,
बस इतना जान लो अब रौशन है हमारा सारा जहां !

Best Welcome Shayari in Hindi

हम उम्मीद करते हैं आपका स्वागत हो जाए
आपकी खुशियों की बौछार सबके दिल में छाए !

आपका हमारे दिलों में स्वागत है,
यहाँ है खुशियों की धूमधाम,
आइए मिलकर बनाएं खुशियों की रात,
यहाँ आपका आना हमारे लिए अनमोल साथ !

Welcome Shayari in Hindi
Welcome Shayari in Hindi

अतिथि हो आप या खुदा का दूत,
आपके स्वागत में हम हमेशा होंगे उत्सुक !

आपका हमारे जीवन में स्वागत है,
यहाँ मिलेगा दोस्ती का प्यारा संगीत,
आइए साथ मिलकर बढ़ाएं यह खुशियों की छाप,
यहाँ हम सब मिलकर बनाएंगे ख़्वाबों की उड़ानों का सफर !

आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू !

चलिए आपका हमारे संग करें स्वागत,
यहाँ होगा खुशियों का खूबसूरत संगम,
आइए आपके साथ बनाएं यह जिंदगी की कहानी,
यहाँ हम सब मिलकर बनाएंगे यादें मनोहारी !

Welcome Shayari in Hindi
Welcome Shayari in Hindi

चलिए आपको आँगन में स्वागत करें,
यहाँ हम सब मिलकर बनाएंगे यादें अमर !

सजाई महफिल में भी लगती है कुछ कमी,
आपके आने से मुकम्मल महफिल सजी !

सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफिल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफिल की रौनक बढ़ेगी !

हसरतो ने फिर से करवट बदली है,
आप आये तो बलखा के बहारें आई !

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं,
वैसे तो दीवारों पर भी वेलकम लिखा होता हैं !

आपके सम्मान भरी तालियों के साथ आ रहे हैं,
मंच पर आज के हमारे मुख्य अतिथि,
इनके लिए जोरदार ताली !

स्वागत करने की शायरी

दिल को सुकून मिलता है मुस्कुराने से,
महफिल में रौनक छा गई आपके आने से !

तुम्हारा आना एक खूबसूरत एहसास है,
तुम साथ हो तो हर पल खास है !

Welcome Shayari in Hindi
Welcome Shayari in Hindi

सदा रहे सबके दिलो में प्यार,
आती रहे खुशियों का बहार,
रखकर मंजिलों की ओर कदम,
मेहमान का करे तालियों के साथ वेलकम !

मांगू और क्या मैं उस रब से,
तुम्हारे आने से हर ख्वाहिश मुकम्मल हो गयी !

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से,
महफिल में रौनक आती है आपके आने से !

आपके जैसा अतिथि हमारे लिए भगवान की रहमत है,
आप जो आये हमारे बिच यही हमारी किस्मत है !

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं,
क्योंकि,
यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं !

जीवन में जटिल समस्याओं का स्वागत करें,
अवसर मिलते ही खुद को साबित करें !

इंतजार की घड़ियां ख़त्म हुयी,
आये हैं हमारे चाहने वाले,
जी भर के खुशियां मनाओ,
आये हैं दिल के दिए जलाने वाले !

आपके आने से ये शाम ख़ास हो गयी,
सारे दिन की बोरियत झक्कास हो गयी !

स्वागत है आपका आप समारोह की शान हैं,
हम चाहते हैं आपको आप हमारा अभिमान हैं !

आपकी हर एक बात याद रहेगी,
खुबसुरत मुलाकात भी याद रहेगी,
आते रहिये रोज रोज खुशियां बढ़ाने को,
ये पल जिंदगी भर याद रहेगी !

तुम आए तो हमें एक उम्मीद सी मिल गई
दुआओं में जैसे हमें जहां की खुशियां मिल गई !

एक मुस्कान सबसे बड़ा स्वागत है !

 निष्कर्ष 

जैसे की आपने उपर दी गयी शायरी को पढा होगा हमने welcome पर बेहद खूबसूरत शायरी लिखी हैं जो आप लोगो को बहुत पसंद आई होंगी यदि आपको हमारी यह शायरी पसंद आये हो तो निचे कमेंट में जरूर अपनी राय दें ।

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content और  Hindi Shayari, Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment