Share Market Me Paisa Kaise Lagaye | नये लोग शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट Share market me paisa kaise lagaye में | दोस्तों यदि आप भी अपने पैसे को सही तरीके से निवेश करने की सोच रहें हैं तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है | 

इस लेख में मैं आपको निवेश करने के सबसे अच्छा तरीका Share Market in Hindi या Stock Market in Hindi में पैसा कैसे लगाये के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ | 

क्योंकि दोस्तों  Share Bazar में पैसे लगाना हर कोई चाहता है लेकिन सही जानकारी या निवेश से डर लगने के कारण पीछे रह जाते हैं तो आज आपके वो सारे डर को भी इस लेख में कवर किया जायेगा | 

Note :- यहाँ दी गयी जानकारी सिर्फ Education के लिए होगी यदि इसे पढ़ने के बाद आपको निवेश में कोई नुकसान होता है तो उसके लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे | 

तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की Share market me paisa kaise lagaye या Stock market me paisa kaise lagaye तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें | 

चलिए शुरू करते हैं – Share market Kya Hai | Share market me paisa kaise lagaye in Hindi | शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं? How To Invest In Share Market in Hindi | 

शेयर बाजार क्या है ?

शेयर बाजार का सीधा अर्थ होता है ” हिस्सा बाजार “. अर्थात यहाँ पर जो भी कंपनियां Listed होती है उसका हिस्सा या Share खरीदा या बेचा जाता है | 

Share Market Me Paisa Kaise Lagaye
Share Market Me Paisa Kaise Lagaye

Share Bajar या Share Market को Stock Market के नाम से भी जाना जाता है | 

Share Bazar में बहुत से कंपनियां Listed होती है यदि आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के उतने शेयर के मालिक बन जाते हैं और यदि आगे उस कंपनी को लाभ होता है तो आपको भी लाभ होगा , यदि नुकसान होता है तो वो आपको भी होगा | 

कहने का मतलब है की किसी कंपनी के शेयर को यदि आप खरीद लेते हैं तो उसके सुख और दुख यानि “लाभ और हानि “ दोनों में आप उसके साथी बन जाते हैं  | 

यदि आप शेयर बाजार की पूरी Details जानकारी लेना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद करेंगे – शेयर बाजार क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

आइए अब हम जानते हैं कि शेयर बाजार में निवेश कैसे करें | Share Bajar Me Invest Kaise Kare | How To Invest In Share Market ?

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें | Share Bajar Me Invest Kaise Kare ?

शेयर बाजार में निवेश करना जितना आसान है उससे ज्यादा कठिन भी है लेकिन असंभव नहीं है  | आसान इसलिए है की आप घर बैठे ही अपने Mobile या Laptop से अपना Share खरीद सकते हैं | 

Share Market Me Paisa Kaise Lagaye
Share Market Me Paisa Kaise Lagaye

और कठिन इसलिए है की हम अपने पैसे को कहीं भी आँख बंद करके तो नहीं लगाएंगे इसके लिए हमें बहुत से बातों का ध्यान रखना होगा | जैसे – कंपनियां कैसी है , कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा है , कंपनी को सही तरीके से Analyze करना आदि |

Share bazar में निवेश करने के लिए आपको एक Demat and Trading Account Open करना होगा।

Demat Account Open आप किसी भी Stock Broker के पास जा के कर सकते हैं।

Demat Account Open करने के बाद आपको अपने Broker के App या Website में अपने Id , Password के साथ Login करना होगा , ये काम आप Mobile या Laptop दोनों से कर सकते हैं।

Login करने के बाद आप उसमें जितने चाहे उतने पैसे डाल कर अपने लिए शेयर खरीद कर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

अब आपके मन में एक सवाल आया होगा कि आखिर Stock Broker क्या है ? कौन है? तो चलिए हम उसे भी जानते हैं | 

Stock Broker Kya Hai | स्टॉक ब्रोकर क्या है ?

कोई भी व्यक्ति Share Bazar में Direct निवेश नहीं कर सकता है। इसके लिए हमें Broker या दलाल की आवश्यकता होती है।

Broker वो होता है जो हमारे किसी भी Order को Stock एक्सचेंज तक पहुंचाने का काम करता है।

भारत में दो तरह के Stock Broker हैं – 

  1. Full Service Broker फुल सर्विस ब्रोकर
  2. Discount Broker डिस्काउंट ब्रोकर

यदि आप ब्रोकर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे अगले पोस्ट को पढ़ सकते है |  

अगले पोस्ट में आपको ब्रोकर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। अगले पोस्ट को पढ़ने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करे – Stock Broker क्या है ?

चलिए आगे बढ़ते हैं

Share Bazar में निवेश करने के लिए जरूरी चीजें

  • Share बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको पैसे की आवश्यकता होती है।
  • एक लैपटॉप या Mobile की आवश्यकता होती है।
  • Demat and Trading account
  • समय 
  • समझ
  • Internet

यदि आपके पास ये सभी चीजें हैं तो आपको शेयर बाजार में पैसे लगाने से कोई नहीं रोक सकता है।

निष्कर्ष :- Share Market Me Paisa Kaise Lagaye

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने Share Market me paisa kaise lagaye ( शेयर बाजार में पैसा कैसे लगाएं ?) के बारे में बताने की कोशिश की है |  जिसमें मैंने अपने 5 साल के शेयर बाजार के अनुभव से आपको कुछ जानकारियां दी है | 

उम्मीद है कि आपको पसंद आई होगी है और यदि आप ऐसी जानकारी पसंद करते हैं तो हमें सब्सक्राइब जरूर करें | 

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

चलिए दोस्तों अभी के लिए इतना ही आगे मिलते हैं एक और नई जानकारी के साथ |  धन्यवाद !!

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment