Stock Broker क्या होता है ? What is Stock Broker in Hindi | Stockbroker meaning in hindi 

What is Stock Broker in Hindi : – Share Market में Stock Broker की भूमिका बहुत ही अहम् होती है क्योंकि बिना Broker के हम शेयर bazar में पैसे नहीं लगा सकते हैं |

आज के समय चीजें काफी Fast होती जा रही है ऐसे में शहर ही नहीं बल्कि गांव के लोग भी घर बैठे अपने पैसे को सही ढंग से शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं ये सिर्फ Stock Broker के ही सुविधा का परिणाम है |

इसलिए दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग जानेंगे कि Stock Broker Kya Hai | Stock Broker क्या होता है ? What is Stock Broker in Hindi | Stockbroker meaning in hindi | 

यदि आप शेयर बाजार के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपकी मदद करेंगे –

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं – स्टॉक ब्रोकर क्या है – Stock Broker meaning in hindi

Stock Broker क्या होता है ? What is Stock Broker in Hindi

What is Stock Broker in Hindi
What is Stock Broker in Hindi

Stock Broker meaning :- हम Stock Market में Direct किसी Share को नहीं खरीद सकते हैं इसके लिए हमें किसी कंपनी या किसी फर्म की आवश्यकता होती है | जो हमारे सभी Order (Buy या Sell) को Stock Exchange तक पहुँचाने में हमारी मदद करती है | 

जो कंपनी या जो व्यक्ति हमारे Order को मार्केट तक पहुंचाने की काम करते है उसको ही स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker) कहते है | स्टॉक ब्रोकर कोई व्यक्ति, कंपनी या कोई फॉर्म  हो सकता है जो स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर है| 

हम किसी भी Buy या Sell Order को Trading Account के मदद से देते हैं और जैसे ही हम अपना Order लगाते हैं उसके अगले सेकंड ही Broker उसे Stock Exchange तक पहुंचा देते हैं और Order कम्पलीट हो जाता है | 

Stock Broker इसके लिए हमसे कुछ फीस भी लेते हैं, जिसे ” ब्रोकरेज ” कहा जाता है  | 

Stock Broker काम कैसे करती है? 

हमें Stock Market में किसी शेयर को खरीदने और बेचने के लिए किसी भी Broker के पास अपना Treding Account Open करना पड़ता है | जिसमें हम अपना कोई भी Order जैसे – किसी Share का कब , कितनी क्वांटिटी खरीदना या बेचना है | 

जैसे ही हम Order लगाते हैं उसके तुरंत बाद Stock Broker उस Order को Stock Exchange तक पहुंचा देते हैं और हमारा Order कम्पलीट हो जाता है | 

चलिए इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं –

मान लीजिये कि हम A कंपनी के 20 शेयर को खरीदने के लिए Order दिए है तो जैसे ही वो Order स्टॉक एक्सचेंज तक पहुँचता है तो ” स्टॉक एक्सचेंज ” अब उस व्यक्ति को खोजेगा जो A कंपनी के 20 शेयर को बेच रहा है | जब वो मिल जायेगा तो आपका Order कम्पलीट हो जायेगा | 

सुनने से लगता है कि ये बहुत ही लंबी प्रक्रिया है लेकिन यह सब बहुत Fast में होता है | जिसमें हमारे और स्टॉक एक्सचेंज के बीच स्टॉक ब्रोकर मध्यस्थता की काम करती है | 

स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार के होते हैं – Types Of Stock Broker in Hindi 

Types of Stock Broker
Types of Stock Broker

भारत में सर्विस के आधार पर ब्रोकर 2 प्रकार के हैं – 

  1. Full Service Broker – फुल सर्विस ब्रोकर 
  2. Discount Broker – डिस्काउंट ब्रोकर 

आईये एक -एक करके दोनों को जानते हैं –

1. Full Service या Regular Broker – फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें Client को Full Service मिलती है | इस प्रकार के Broker निवेशकों को Treding के साथ साथ और भी बहुत से सुविधा देती है | जिसके कारण इसकी फीस भी ज्यादा होती है | 

फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर के द्वारा दी जाने वाली कुछ मुख्य सर्विस, जैसे –

  1. स्टॉक एडवाइजरी सर्विस- (कौन सा शेयर कब ख़रीदे और कब बेचे ),
  2. स्टॉक खरीदने के लिए मार्जिन मनी की सुविधा,
  3. फ़ोन पे ट्रेड की सुविधा,
  4. IPO से शेयर खरीदने की सुविधा
  5. PORTFOLIO MANAGEMENT की सुविधा 

प्रमुख Full Service Stock Broker –

  1. ShareKhan
  2. ICICI Direct
  3. Motilal Oswal
  4. Kotak Securities

2. Discount Broker – डिस्काउंट ब्रोकर 

DISCOUNT स्टॉक ब्रोकर अपने क्लाइंट्स को काफी कम ब्रोकरेज लेकर शेयर खरीदने और बेचने की सेवा देते है | 

डिस्काउंट ब्रोकर का ज्यादा FOCUS अपने CUSTOMERS को TECHNOLOGY के इस्तेमाल से बेहतर से बेहतर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बिल्कुल कम ब्रोकरेज के साथ देना होता है | 

Discount Broker का ऑफिस भी बड़े -बड़े शहरों में ही होता है क्योंकि इसका सारा काम ऑनलाइन ही होता है | इसमें Treding Account भी ऑनलाइन ही ओपन हो जाता है | 

Discount Broker में आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी –

  1. स्टॉक एडवाइजरी सर्विस नहीं मिलेगी 
  2. IPO के बारे में सलाह नहीं मिलेगी 
  3. Call करके ट्रेड की सुविधा के लिए अलग से चार्ज लिए जायेंगे 

प्रमुख Discount Broker-

  1. Zerodha
  2. AngleOne 
  3. 5Paisa
  4. Samco
  5. Wisdom Capital

निष्कर्ष – What is Stock Broker in Hindi

यहाँ पर मैंने दोनों प्रकार के ब्रोकर Full Service Stock Broker और Discount Broker के बारे में बताया है यदि देखा जाए तो दोनों ब्रोकर के अपने -अपने फायदे हैं | यदि आपको पूरी सर्विस चाहिए तो आप Full Service Stock Broker के पास अपना Trading Account Open करें | 

लेकिन यदि आप अपने लिए खुद ही शेयर पिक कर लेते हैं आपको एनालिसिस आती है तो आप Discount Broker के पास अपना Trading Account Open करें | 

तो आपको आज का यह लेख  What is Stock Broker in Hindi | Meaning Of Stock Broker in Hindi | Stock Broker क्या होता है ? कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं  | 

आपके पास यदि इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछें | 

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

यदि आप AngelOne में अपना Demat Account Open करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें – AngelOne 

धन्यवाद !!

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment