Sad Shayari for Girls in Hindi:- Are you searching for Very Painful Sad Shayari for Girls in Hindi with Images? So, this is the right place to read and the latest collection of Very Sad Shayari in Hindi for Broken-heart girls. Here you can easily read new poetry and easily share it with your broken-heart boyfriend.
In this post, we have shared 61+ Sad Shayari in Hindi for girls. Here we have shared new and new Painful Sad Shayari for Girls, which you can read and share your favourite Shayari with your boyfriend and also tell him that you don’t care about your breakup.
यह भी पढ़े !
- Heart Touching Sad Status in Hindi
- Heart touching शायरी लव स्टोरी 2 line
- 2 Line Shayari in Hindi
- Best One Sided Love Shayari in Hindi
- Sun Pagli Shayari
- Broken Heart Shayari in Hindi
- Best Romantic Shayari in Hindi For Someone
- Heart-Touching Shayari For Girlfriend
- Best Rajput Shayari in Hindi
- Welcome Shayari in Hindi
Very Sad Shayari for Girls
यह मत पूछो तुम बिन हम क्या-क्या खोते रहे
तुम्हारी यादों में हम रोज़ कितने रोते रहे
न दिन गुजरे है न रातें
बस कुछ बेचैन से हम होते रहे…!!!
हमारे लिए उनके दिल में चाहत ना थी
किसी ख़ुशी में कोई दावत ना थी
हमने दिल उनके कदमों में रख दिया
पर उन्हें ज़मीन देखने की आदत ना थी…!!!
अजीब तरह से सोचा था जिन्दगी के लिए,
जीना मरना था सिर्फ़ उसी के लिए,
वो मुझे तन्हा छोड़ गया तो यकीन आया,
कोई नहीं मरता किसी के लिए
दुनिया में मैं अपनी कमी छोड़ जाऊंगी
राहों पर इंतजार की लकीर छोड़ जाऊंगी
याद रखना एक दिन मुझे ढूढ़ते फिरोगे
आँखों में आपके मैं नमी छोड़ जाऊंगी…!!!
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है
होंटो पर मुस्कुराहट सजाकर रखते है
ये दुनिया सिर्फ खुशी में साथ देती है
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है…!!!
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना
ज़िन्दगी तो बीत जायेगी एक दिन
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना…!!!
होले होले कोई याद आया करता है
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करती हु
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है…!!!
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती है और दिल रोता है,
मानते है हम जिन्हें मंजिल अपनी
हमसफ़र उनका कोई और होता हैं
सनम बेवफा है या
ये वक्त बेवफा है
शिकवा करू भी तो किससे करू
कमबख्त ज़िन्दगी भी तो वेबफा है…!!!
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं
तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं
जो कहते है हम आप ही के हैं
पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं…!!!
खुशी मिले तो बांट लेंगे हम
गम के अंधेरों को बटोर लेंगे हम
तुम न करना अपनी आंखों को नम
तेरे बदले रो लेंगे हम…!!!
दीवानो को करीब से देखा है
इनके पास बेवफाई है
जिन्होंने प्यार किया है इनसे
उन्होंने उनकी कब्र बनाई है…!!!
Broken heart sad Shayari for girls
हमने भी कभी प्यार किया था
थोड़ा नही बेशुमार किया था
दिल टूट कर रह गया
जब उसने कहा
अरे मैने तो मज़ाक किया था…!!!
काश वो समझते इस दिल की तड़प को
तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता
बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें
एक बार बस हमें समझ लिया होता…!!!
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ
दर्द ही दर्द है, सुबह- शाम इसलिए चुप हूँ।
कह दु ज़माने से दास्तान अपनी
उसमे आया तेरा नाम इसलिए चुप हूँ…!!!
ज़िन्दगी ने कितना मजबूर कर दिया
लोग मांगते है ज़िन्दगी
और हमें मौत से भी दूर कर दिया…!!!
गुजारिश हमारी वो मान न सका
मज़बूरी हमारी वह जान न सका
कहता था मरने के बाद भी याद रखूँगा तुम्हे
जीते जी जो मुझे पहचान न सका…!!!
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है
मै तेरे पास कब से चली आई होती सब कुछ छोड़ कर
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही…!!!
ऐ बेवफा, सांस लेने पर भी तेरा याद आता है
ऐ बेवफा सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है
मैं कैसे कह दूं कि, बस मैं सांस से जिंदा हूँ
ये सांस भी तेरे याद आने के बाद आती है…!!!
सपना कभी साकार नहीं होता
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता
सब कुछ हो जाता है दुनिया में
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता…!!!
वक़्त की आग में पत्थर भी पिघल जाते हैं
हसीं लम्हे टूटकर अश्कों में बह जाते हैं
कोई साथ नहीं देगा इस ज़िंदगी में हमारा
क्यूंकि वक़्त के साथ लोग भी बदल जाते हैं…!!!
बिन बात के ही रूठ जाने की आदत है मुझे
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है मुझे
आप खुश रहो.. मेरा क्या है !!!
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने जाने की आदत है…!!!
टूट कर बिखर जाते है वो लोग
मिट्टी की दीवारों की तरह
जो खुद से भी ज्यादा किसी ओर से
मोहब्बत किया करते है…!!!
तुझे भूलकर भी न भूल पाऊँगी मैं
बस यही एक वादा निभा पाऊँगी मैं
मिटा दूंगी खुद को भी जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से न मिटा पाऊँगी मैं…!!!
क्यों इतना सितम किया हम पर
अपने दिल से न जोड़ते तुम
गम नही था मुझे किसी बात का
पर तुमने अपनी नफ़रत से भी दूर कर दिया…!!!
हर बात समझने के लिए नहीं होती
जिंदगी अक्सर कुछ पाने या खोने के लिए नहीं होती
याद अक्सर आती है आपकी
लेकिन हर याद जताने के लिए नहीं होती…!!!
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारा बेरुखी
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है…!!!
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं
अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको
पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं…!!!
प्यार-मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है
इक टूटी हुई कश्ती और ठहरा हुआ पानी है
इक फूल जो किताबों में कहीं दम तोड़ चुकी है
कुछ याद नहीं आता की ये किसकी निशानी है…!!!
मंजिल भी उसका था, रास्ता भी उसका था
एक मैं ही अकेली थी, बाकि सारा काफिला भी उसका था
एक साथ चलने की सोच भी उसका था
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था…!!!
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सकी
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सकी
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना
मगर दूरी इतनी थी उसे मै मिटा न सकी…!!!
Sad Love Shayari for Girls
जुबान खामोश और आँखों में नमी होगी
यही बस मेरी दास्ताने-ज़िंदगी होगी
भरने को तो हर ज़ख्म भर जायेगा लेकिन
कैसे भरेगा वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी…!!!
मोहब्बत तो जीने का नाम है
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है
एक बार मोहब्बत करके तो देखो दीवानो
मोहब्बत हर दर्द पीने का नाम है…!!!
बहुत खामोशी से गुजरी जा रही है जिन्दगी
ना खुशियों की रौनक ना गमों का कोई शोर
आहिस्ता ही सही पर कट जायेगा ये सफ़र
ना आयेगा दिल में उसके सिवा कोई और…!!!
हाथों से गिर गई लकीर कहीं
भुल आई मै अपनी तकदीर कही
अगर तुमको मिले कहीं तो उठा लेना
मेरे हिस्से की हर खुशी अपने हाथों में सजा लेना…!!!
वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया
कोई तो हमदर्द है उसका
जिसने मेरी याद तक ना आने दी…!!!
जाना कहा था और कहां आ गए
दुनिया में बन कर मेहमान आ गए
अभी तो प्यार की किताब खोली थी
और न जाने कितने इम्तिहान आ गए…!!!
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो मुझे
मैंने अपने दिल में दरिया बहाये बैठी हूँ
अरे मै तो कब से गयी होती इस आग में
लेकिन मैंने खुद को आंसुओ में भिगोये बैठी हूँ…!!!
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है…!!!
मैंने रस्म रिवाज़ों से बग़ावत की है
मैंने भी वेपन्हा उनसे मोहब्बत की है
दुआओं में जिसे थी कभी मांगी
आज उसी ने जुदा होने की चाहत की है…!!!
Very Sad Shayari for Girls
कोई खुशियों की चाह में रोया
कोई दुखों की पनाह में रोया
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का
कोई भरोसे के लिए रोया
कोई भरोसा कर के रोया…!!!
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है…!!!
सोची थी इस बार उनको भूल जाउंगी
देखकर भी उनको अनदेखा कर जाउंगी
पर जब-जब सामने आया चेहरा उसका
सोचा इस बार देख लू, अगली बार भूल जाउंगी…!!!
अब तो साँसें भी पराई सी हो गई
दिल में बसी यादें किराये सी हो गई
उनका जाना तो तय था,
फूल तो है, खुशबू हरजाई सी हो गई…!!!
बहुत कुछ सह ली हु मैं
दर्द-ए-दिल सहा नहीं जाता
लाश से बदतर ज़िन्दगी है मेरी
अब ज़िंदा रहा नहीं जाता…!!!
हम तो मौजूद थे रात में उजालों की तरह
लोग निकले ही नहीं ढूंढने वालों की तरह
दिल तो क्या हम रूह में भी उतर जाते
उस ने चाहा ही नहीं चाहने वालों की तरह…!!!
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर…!!!
एक कहानी सी दिल पर लिखी रह गयी
वो नजर जो उसे देखती रह गयी
वो बाजार में आकर बिक भी गए
मेरी कीमत लगी की लगी रह गयी…!!!
ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना
मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना
तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल
और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना…!!!
चमन में जो भी थे नाफ़िज़ उसूल उसके थे
तमाम काँटे हमारे थे और फूल उसके थे
मैं इल्तेज़ा भी करती तो किस तरह करती
शहर में फैसले सबको कबूल उसके थे…!!!
Broken-Heart Sad Shayari for Girls
आज आसमान के तारों ने मुझे पूछ लिया
क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार है उसके लौट आने का
मैं मुस्कुराकर बोली
तुम लौट आने की बात करते हो
मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके जाने का…!!!
बहुत गरूर था मुझे उस सख्स पर
जिसे मैं मोहबत करती थी
कमबख्त ने मोहबत को इस तरह बिखेरा
की समेटने का भी मन नही किया…!!!
ज़ख्म सब भर गए बस एक चुभन बाकी है
हाथ में तेरे भी पत्थर था हजारों की तरह
पास रहकर भी कभी एक नहीं हो सकते
कितने मजबूर हैं दरिया के किनारों की तरह…!!!
मुझे उससे कोई शिकवा है न गिला है
मेरे दर्द की न कोई दवा है
बहुत आँसू बहा है उसके लिए
जिसे कुदरत ने मेरे लिये बनाया ही नही है
इस जमीन से तो मै रिश्ता तोड़ जाऊंगी
बस यादों का एक शहर छोड़ जाऊंगी
वेबफा तू मुझे सताएगा कितना
एक दिन तुझसे हमेशा के लिए मुह मोड़ जाऊंगी
परवाह करने वाले अक्सर रुला जाते है
अपना कहकर पराया कर जाते है
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं
मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है…!!!
उम्र भर के गमो का पैगाम दे गया
हमे तो वो वेबफा का इल्ज़ाम दे गया
चाहा था जिसे कभी टूटकर हमने
वही हमे तन्हाईयों के सैलाब दे गया
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार मे
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिगलता नहीं
अगर मिले खुदा तो माँगूँगी उसको
सुना है ख़ुदा मरने से पहले मिलते नहीं
फूलों में भी काटें होते हैं
क्यों मोहब्बत करने वाले रोते हैं
ज़िन्दगी भर तड़पते है इश्क करने वाले
और तड़पाने वाले चैन से सोते हैं
जब कभी मोहब्बत ही नही की तो रोकते क्यों हो
खामोशियों में मेरे लिए सोचते क्यों हो
जब रास्ते हो गए अलग अब जाने दो मुझे
कब लौटकर आओगे पूछते क्यों हो
Alone sad Shayari for girl
आज फिर तन्हाईयो ने तुझे पुकारा है
ये तो मेरा दिल बेचारा है
तू इस दिल से दूर हो गया है
आज फिर इस दिल को यक़ीन नही आया है
मैं जानती हु की तेरे दिल मे मैं नही
तेरे दिल मे कोई और ही सही
तू कभी भुलाया न जायेगा
तू बस एक टूटा हुआ ख्वाब ही सही
मेरी वफाएं याद करेगा,
ऐ बेवफ़ा तु भी करेगा
और फ़रियाद करेगा
मुझको तो बर्बाद किया है
अब और किसे बर्बाद करेगा
सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे,
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की,
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगती हूँ,
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश ही नहीं की..
किसी ने मुझसे कहा
तुम्हारी आंखें बहुत प्यारी है
मैंने हस कर कहा
बारिश होने के बाद अक्सर
मोसम हसीन हो जाता है…!!!
उनकी चाहत तो हम भी रखते हैं
हो न हो लेकिन हम भी उनके दिल मे धड़कते हैं
वो हमें याद करें या न करें
लेकिन हम तो सिर्फ उनके लिए ही तड़पते हैं
न जाने क्या कमी है मुझमे
और न जाने क्या खूबी है उसमे
वो मुझे याद नहीं करता
और मैं उसे भुला नहीं पाती…!!!
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले
ये सोच लेना भुलाने से पहले
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले…!!!
तुम्हारी याद में ताजमहल तो क्या
सारा जहां छोड़ जाएंगे
आज हम पर हंस लो
कल तुम्हें रोता छोड़ जाएंगे…!!!
सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरे आँखों में आँसू
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता नहीं…!!
तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये,
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को,
बस एक तुझे ही बताना भूल गये…!!
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है कि आपको “Sad Shayari for Girl in Hindi” पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने प्यारे दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें और सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp और अन्य सोशल हैंडल पर भी शेयर करें। यदि आप और भी हिंदी शायरी चाहते हैं तो आप उन्हें शायरी की Category में आसानी से पा सकते हैं।
मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content और Hindi Shayari, Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।