क्या आप भी 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏? हम भी महाकाल के भक्त हैं। आपको यकीन नहीं होगा कि भगवान भोलेनाथ लोगो की सारी परेशानियां दूर कर देते हैं। हमने बहुत दर्द और पीड़ा झेली है। जब-जब हमने भगवान भोलेनाथ महाकाल का नाम जप लिया है, हमारे संकटों का निवारण हो गया है।
दोस्तों आज के इस लेख में हम महाकाल की दीवानी शायरी 2 Line को शेयर करने जा रहे हैं। इन शायरी को आप किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर कहीं भी डाल सकते हैं।
इन 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏 जैसे शायरी और महाकाल स्टेटस को लगाकर यह सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं है कि हम महाकाल के दीवाने हैं। आप महाकाल के दीवाने हो, यह तो सिर्फ भोलेनाथ को पता होना चाहिए , दुनिया को नहीं। इतना तो मैं आपको बता सकता हूं कि जिसने भी महाकाल भगवान भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा की है, वे हमेशा उनके साथ खड़ा रहे है।
मैं आज जो कुछ भी हूं भगवान भोलेनाथ की वजह से हूं। तो चलिए देखते हैं कि आज के इस पोस्ट में हम क्या शेयर करने जा रहे हैं। हम महाकाल स्टेटस एट्टीट्यूड देखेंगे। और भी हम महाकाल के दीवाने शायरी Hindi शेयर करेंगे।
जितने शायरी शेयर करने जा रहे हैं महाकाल शायरी 2 लाइन की होगी। आप इन्हें किसी भी सोशल मीडिया पर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े!
- Heart Touching Sad Status in Hindi
- Motivational Quotes And Good Thoughts in Hindi
- Best Suvichar in Hindi
🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏
#_JAB भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,तब मेरे #महाकाल की आवाज आती HAI,रूक #MAIN✔ अभी आता हूँ ।
कुछ सोचूं तो, आपका ख्याल आ जाता है;
कुछ बोलूं तो होठों पर, आपका नाम आ जाता है;
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात, आपके सामने;
हर सांस में अब महाकाल, आपका एहसास आ जाता है।
**जय महाकाल**
NA✖ गिनकर देता है,#_NA❌ तोलकर देता है,जब भी मेरा #MAHAKAL🚩ॐ देता है,#_DIL💘 खोल कर देता है..!
#_RAM😇 उसका #_RAVAN🔫भी उसका,जीवन उसका मरण भी उसका,
#TANDAB😈💥 है और ध्यान भी वो है,अज्ञानी का ज्ञान BHI वो है🔱🚩 ।चिंता #NAHI है मृत्यु और काल की,बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर #_MERI_MAHAKAL की!!#जय महाकाल
यकीन है कि महादेव मेरे साथ है,
इसलिये फर्क नहीं पड़ता की कौन-कौन मेरे खिलाफ है…
हर हर महादेव…🙏
मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा…क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ…
E जन्नत अपनी #-AUKAT में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही….*#_HUM गुरू #_BHOLENATH के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी KOI औकात नही…**#___JAY_महाकाल___*
शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,जो कभी किसी ने भी न पाया!
#_RAM😇 उसका #_RAVAN🔫भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
#TANDAB😈💥 है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान BHI वो है🔱🚩 ।चिंता #NAHI है मृत्यु और काल की,बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर #_MERI_MAHAKAL की!!#जय महाकाल
ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है
वो अकेले ही पुरी दुनिया के मुर्दों के भस्म से नहाते है ।
ऐसे ही नहीं वो कालों के काल “महाकाल” कहलाते है…
जय हो महाकाल की…
#_RAM😇 उसका #_RAVAN🔫भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
#TANDAB😈💥 है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान BHI वो है🔱🚩 ।चिंता #NAHI है मृत्यु और काल की,बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर #_MERI_MAHAKAL की!!#जय महाकाल
महादेव से प्यार करो, ना दिल टूटेगा ना हौसला.. ॐओम नमः शिवाय
रास्ते हज़ार हैं मेरी जिन्दगी में, हर रास्ता तेरे दरबार से खुलता है “मेरे भोलेनाथ”
यदि भरोसा करना है तो प्रभु पर कीजिए, वरना लोगों पर करके तो जीने की उम्मीद कम हो जाती है..!!
पैसा💲 NAHI❌ है मेरी जेब मे सिर्फ #MAHAKAL🔱 की #तस्वीर है।सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वोॐ🙏 ही #MERI😌_तकदीर है।।#BABA_BHOLENATH🚩🔱
इतना ना सजा करो ओ मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी…
और उस मीर्ची की क्या औकात
जो आपकी नजर उतार पायेंगी…
#Love_Mahakal😘
दुश्मन_बनकर_मुझसे_जीतने_चला_था_नादान..!!*
मेरे_MAHAKAL_से_मोहब्बत_कर_लेता_तो_मै_खुद_हार_जाता..!!*
जय_महाकाल..
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….
जय भोलेनाथ.
कल एक दोस्त बोला – “चल पार्टी दे”
मैंने कहा – अरे भाई पार्टी तो लड़किया देती है,
हम तो भोले के भक्त है,
भंडारा किया करते है…
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का !
जब तक मन मे खोट और दिल मे पाप है
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है …
समस्या देने वाला चाहे कितना भी बड़ा हो,
पर वरदान देने वाला महादेव से बड़ा नही हो सकता…!!
महाकाल की दीवानी शायरी 2 Line
देख मेरे भोलेबाबा, तेरा ये भक्त कैसी जीद्द पे आया है,
तेरे ही दरबार में, तुझे मांगने की जीद्द पे आया है…
प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में,
शायद उसने अभी तक उज्जैन में
महाकाल की चौखट नहीं देखी…
जय महाकाल बाबा…🙏
गांजे मे गंगा बसी, चिलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे,और जग में महाकाल।।
शिव की दीवानी को सिर्फ शिव ही भाये
बन के शिव की जोगन वो आदिशक्ति कहलाये
#ॐ ओम नमः शिवाय
जुड़े सबसे हैं हम, पर डूबे सिर्फ तुझमें हैं
तुझसे ही सारी आस है..
इतना तो मुझे विश्वास है…
कोई हो या न हो तू मेरे साथ है…. ||
कर्ता करे न कर सकै,शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय…
जय श्री महाकाल
महाकाल स्टेटस एट्टीट्यूड
घनघोर अँधेरा ओढ़ के… मैं जन जीवन से दूर हूँ…
श्मशान में हूँ नाचता… मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ…
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई….
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई ।।
कोई नहीं फ़िक्र करने वाले फिर भी बेफिक्र रहती हूँ,
बस एक है मेरे ऊपर कृपा रखने वाला
जिन्हें मैं महादेव कहती हूँ….
इन्सान हंसता तो सबके सामने है,
लेकिन रोता उसी के सामने हैं,
जिस पर उसे खुद से ज्यादा भरोसा होता है।।
तू जो करे मेरे लिए वो मुझे स्वीकार है
मुझे सिर्फ तुझ पर ही विश्वास है महादेव
जिंदगी में एक बात समझ आ गई “महादेव”।
बदले से ज्यादा बदलने में मजा है।
मुझे परवाह नहीं, लोग क्या कहते हैं.?
मुझे नज़रे ऊपर वाले से मिलानी है,
लोगो से नहीं..
आस्था और प्रार्थना दोनों अदृश्य हैं लेकिन
वह असंभव चीजों को संभव बनाते हैं.!!
मैं ये नही जानती महादेव मैं सही हूं या गलत,
बस इतना जानती हूँ, मेरी नियत साफ़ रही…’
मेरी सांसो के आने जाने में जिनका नाम है
उस महाकाल को मेरा दिल से प्रणाम है !
आजमा ले मुझे थोड़ा और मेरे बाबा
अभी तेरी बेटी सिर्फ बिखरी हैं टूटी नहीं
महाकाल के दीवाने शायरी Hindi
जमाने की बजाय शिव को हमदर्द
समझो हमेशा खुश रहोगे |
किसी को भोली समझकर
हलके में मत लेना अगर महादेव की
भक्त निकली तो तांडव कर देगी.. |
लाखों देता है नजराने खुदा, मेहरबान की तरह
और देकर कभी सुनाता नही, वो देखता सबकुछ है
बस जरा फैसला देर से करताहै |
हर हर महादेव
तुझसे ही सारी आस है..
इतना तो मुझे विश्वास है…
कोई हो या न हो तू मेरे साथ है…. ||
दुनिया की मोहब्बत से, महादेव नहीं मिलते,
लेकिन महादेव की मोहब्बत से, दुनिया और महादेव दोनो मिलते है।।
आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है,
समय है, काल है, शिव ही महाकाल है।
यकीन करो जब शिव देगा,
वो बेहतर नहीं बेहतरीन होगा।
माफ करना महादेव अगर किसी का दिल दुखाया हो…
मेरे हिस्से की खुशी भी उनको देना जिनकी
आँखो मे मेरी वजह से आँसु आये हो..!!
फरेब है सारी दुनिया, सुकून बस
झूठे है सब लोग, यकीन बस तुम हो..!!
तन की जाने, मन की जाने,जाने चित की चोरी
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल🙏
महाकाल के भक्त शायरी
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे,
जिसके हाथ है सब की डोरी
जय श्री महाकाल
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ
ये केसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है |
#मैँ और मैरा Bholenath दोनो ही बङे भुलक्कङ है |
वो मेरी गलतियां भूल जाते है और मै उनकी मेहरबानियों को ||
बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है…
जिन्दगी में टेंशन किस को कम है…
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है…
जिन्दगी का नाम ही कभी खुशी…
कभी गम है..!
ये दुनिया बड़ी मतलबी है महादेव
काम लगने पर अपना बना लेते हैं
काम खत्म होने पर पराया कर देते हैं !
है मेरे भोलेनाथ,
सुख देना तो इतना देना की मन
में “अहंकार ” न आये
और दुःख देना तो बस इतना देना
की “आस्था ” न चली जाये।
हर रिश्ते दिल जान से निभाय थे मैंने
अंत में पता चला कि शिव के सिवा
यहां कोई अपना नहीं
हम तो महाकाल के दीवाने हैं
मेरे महादेव को सब पता हैं मुझे कब क्या देना हैं,
वरना यू शौक की उम्र में तजुर्बा नहीं देता |
समय, हर समय को बदल देता है!
सिर्फ समय को,थोड़ समय दीजिए !!
सब्र करना दिल थाम लेना तुम,
वो सब ठीक कर देंगे बस भोले का नाम लेना तुम |
#जय शिव
जिनके रोम रोम में शिव हैं,
वही विष पिया करते हैं |
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं ||
रास्ते हज़ार हैं मेरी जिन्दगी में,
हर रास्ता तेरे दरबार से खुलता है |
“मेरे भोलेनाथ”
चाहे जाओ काशी चाहे चाहो मथुरा..
चारों धाम बसे हैं मां बाप के चरणों में
बस सच्चे मन से करो उनकी सेवा……
मेहनत का फल, मुसीबतों का हल
और आने वाला कल सब “महादेव” के हाथों में हैं
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं…..
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हूँ मैं !! हर हर
दुनिया में ऐसी कोई शक्ति नहीं,
जो मुझे मेरे शिव से अलग कर दे
उम्मीद का दरिया हो सब्र का बाँध हो
हर मंजिल मिल ही जाएगी अगर शिव का साथ हो
मेरे महादेव
ये लकीरे..ये नसीब ….ये किस्मत
सब फरेब के आईने हैं,
बस एक तेरा साथ होने से ही
मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं।।
जानते हो यकीन क्या हैं जब इंसान पुरी तरह
हार जायें और फिर भी दिल से आवाज आये
कोई बात नही महादेव हैं ना |
ना पढ़ी हैं गीता मैंने
ना वेदों का मुझे ज्ञान हैं |
जब से जाना हैं तुम्हें मेरे महादेव
तू ही मेरा भगवान हैं ||
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से “महादेव”
मैंने आने ही नहीं दिया उसे तेरी याद से पहले |
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नहीं सुनेगा
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हें कहां घसीटा जायेगा।
महाकाल स्टेटस हिंदी
खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का |
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है!
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है!!
जय जय भोलेनाथ!
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं … !!
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम.
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.सौराष्ट्रे सोमनाथंच श्री शैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारममलेश्वरम् ॥केदारे हिगवत्पृष्ठे डाकिन्यां भीमशंकरम् ।
वाराणस्यांच विश्वेशं त्र्यम्बंक गौतमी तटे ॥वैद्यनाथं चिताभूमौ नागेशं दारुकावने ।
सेतुबन्धे च रामेशं घृष्णेशंच शिवालये ॥एतानि ज्योतिर्लिंगानि प्रातरुत्थाय य: पठेत् ।
जन्मान्तर कृत पापं स्मरणेन विनश्यति ॥
महाकाल स्टेटस दर्द भरा
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है ना बड़ा सा नाम है
मेरा मुझे तो एक ही बात का घमण्ड है #महाकाल की भक्ति से होता मेरा सबेरा है
मैनें तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है महादेव ।
और लोग समझते हैं की बन्दा किस्मत वाला है।।
तेरे दर पर आते आते मेरे #महाकाल जिंदगी की शाम हो गयी ..
और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी…
महाकाल के भक्त है, ऐसी भस्म #फेककेमारेंगे की अंदर की मौजूद खुजलीवाल वाली सारी बुरी आत्माएं नष्ट हो जाएंगी।
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का ।
तुम हो, रुलाने वाला भी रोएगा, दुख देने वाला भी दुख पाएगा
महादेव का भक्त हूं मैं… हर गम का हिसाब महादेव लेने आएग |
शिव के चरणों में है मिलते सारे तीर्थ चारों धाम,
करनी का सुख तेरे हाथों, शिव के हाथों में परिणाम..
सब सुख लहें तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना |
आपका साथ ही तो है जो मुझे यह
विश्वास दिलाया हुआ है कि आप
हर रस्ते पर मेरे संग हो |
गले में माला दिल में शिवाला
बिंदास रहता है महादेव की भक्ति करने वाला |
जय महाकाल
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान …. मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हर हर महादेव
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ….
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ ….
भोले शंकर की पूजा करो , ध्यान चरणों में इनके धरो। ..
हम तो चेले भी उनके है जिनका कोई गुरु नहीं था.. #जय_महाकाल##
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पाए जीवन में सफलता
जो हो रहा है होने दो, भोले ने
तुम्हारी सोच से बेहतर तुम्हारे लिए
सोच रखा है।
धड़कती साँसों मे और रूह के पास हो तुम,
मेरे लिए भोले सबसे खास हो तुम..!!
जो पाप का रास्ता छोड़ देते है
महादेव उसे खुद से जोड़ लेते है !
युग युगांतर से जीवन का बस यही विधान है,
ज़िन्दगी तो एक समस्या है और बस महादेव ही उसका निदान हैं..!!
शामिल है आप मेरी हर कहानी में
कभी होटो की हसी कभी आंखों के पानी में |
रास्ता दिखाओ महादेव .
हमे नहीं पाता मेरे हाथोंकी लकिरों में…
आपने क्या लिखा है…!!
!! जय महादेव !!
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है!
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा !
70 लाख की Audi कार होगी और FRONT शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा ||
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही….*
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है वहाँ तेरी भी कोई औकात नही…*
*#___जय_महाकाल___*
मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है
हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और आप जिस तरह के 🔱#महाकाल 🔱 के चेले 🔱 है 🙏 #कोन से 🙏 अकेले है 🙏? खोज रहे थे वो मिल गया | अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो हमें कमेंट जरूर करे और हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करे, धन्यवाद |
इसी तरह के कंटेंट को पढ़ने और इन्फोर्मटिव कंटेंट को पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़ सकते हैं और हमें विभिन्न सोरसो Whatsapp, Telegram Group में Join कर सकते हैं | Join करने के लिए आपके मोबाइल स्क्रीन पर राइट साइड Whatsapp और Telegram का Join बटन दिख रहा होगा | आप सिम्पली उस पर क्लिक करके ज्वाइन हो सकते हैं |
धन्यवाद