Intraday Trading Kya Hai (Intraday Trading क्या है और कैसे करें ?)

Intraday Trading Kya Hai : जब हम शेयर बाजार में किसी Stock को एक ही दिन में खरीद कर उसे बेच भी देते हैं तो यह  Intraday Trading कहलाती है | 

अर्थात शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए महीनों तक अपना पैसा लगा कर wait करने की जरुरत नहीं है | आप एक दिन में भी पैसे कमा सकते हैं | 

Note : Intraday Trading काफी रिस्की होता है और इसमें 10 % लोग ही सफल हो पाते हैं 90 % fail हो जाते हैं और उन्हें Loss होता है |  इसलिए Intraday Trading करने से पहले शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करलें | 

अब यदि आप शेयर बाजार में Intraday Trading करना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहिये  | क्योंकि इसमें हम जानने वाले हैं की – Intraday Trading Kya Hai (इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ?) What is Intraday Trading in Hindi? Meaning Of  Intraday Trading in Hindi | Intraday Trading कैसे करें?.

शेयर बाजार के बारे में जानकरी के लिए इस लेख को जरुर पढ़ें – 

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं – Intraday Trading Kya Hai or Intraday Trading Kaise Kare ?

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है? Intraday Trading Kya Hai ?

Stock Market में जब किसी शेयर को एक ही दिन के अन्दर खरीदा (Buy) और बेचा (Sell) जाता है तो उसे इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) कहा जाता है

Intraday Trading Kya Hai
Intraday Trading क्या है

 Intraday Trading में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपको लाभ हो रहा है या नुकसान हो रहा है, बस आपको Trading Hours (9:15 से 3:30) तक में अपने Position को Close (बंद) करना ही पड़ता है | 

यदि आप अपने Position दोपहर 3:18 से पहले Close नहीं करते हैं तो ऐसे में आपका ब्रोकर आपके Position Square Off कर देता है और इस प्रकार आपका Order पूरा हो जाता है | 

इन सभी कारणों से ही  Intraday Trading काफी Risky होता है आपको किसी भी कीमत पर same day ही अपना Position Square Off  करना पड़ता है | 

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें? – Intraday Trading Kaise Kare?

Intraday Trading करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी Stock Broker के पास अपना  ट्रेडिंग अकाउंट खोलना पड़ता है | अकाउंट खोलने के बाद आपको इसमें  Intraday Trading करने के लिए कुछ पैसे Add करने पड़ते हैं | 

इसके साथ आपको शेयर बाज़ार के बारे में ज्यादा जानकारी जाननी होती है, नहीं तो बस एक महीने के बाद आपका पूरा Capital (Trading Amount) खत्म हो सकता है | 

 Intraday Trading करने के लिए महत्वपूर्ण बातें 

1. High Liquidity वाले शेयर ही खरीदे 

ज्यादा लिक्विडिटी का अर्थ होता है किसी भी stock का बहुत से share market में उपलब्ध होना , इससे आपको ज्यादा शेयर को खरीदने और बेचने में कोई दिक्कत नहीं होगी | 

2. High Volatility वाले शेयर खरीदें 

High Volatility का मतलब होता है कि किसी शेयर के भाव में ज्यादा उतार – चढाव का होना जो Intraday Trading में बहुत जरूरी है | 

मान लेते हैं कि आप किसी शेयर को खरीदते हैं और उसमें कोई उतार – चढाव ही नहीं होता है तो आपको न loss होगा न ही Profit |  इससे आपके पैसे नुकसान से जरूर बच जाएंगे लेकिन आपको फायदा भी कुछ नहीं मिलेगा | 

क्योंकि Intraday Trading में पैसे कमाने के लिए शेयर के price ऊपर निचे होनी चाहिए नहीं तो आप बस Broker का चार्ज देते रह जाएंगे , पैसे नहीं कमा पाओगे | 

3. अपने पैसे को डुबाने के लिए तैयार रहें 

Intraday Trading में जो सबसे जरूरी है वो यही है यदि आप अपने पैसे डुबाने के लिए तैयार नहीं हैं तो आपको कुछ फायदा भी नहीं होने वाला है |

यहाँ पैसे डुबाने का अर्थ है – ” Risk लेना “

अगर आप Risk नहीं लेंगे तो Reward कैसे मिलेगा |

अपना Risk लेते समय इस बात का खास ध्यान रखें की आप कितना पैसा डूबा सकते हैं | मेरा मतलब है की Risk उतनी ही लें जितनी आपकी क्षमता है |

मेरे अनुसार सबसे अच्छा ये रहेगा आप अपने पुरे Trading Capital का अधिक से अधिक मात्र 2% का ही रिस्क लें |

4. ज्यादा लालच न रखें 

आपने एक कहावत जरुर सुनी होगी की ” लालच बुरी बला है ” |  इसलिए यदि आप शेयर बाजार में बहुत ज्यादा लालच दिखाते हैं तो आपको मार्केट से बाहर होना पड़ेगा अपना पूरा नुकसान करके .|

कई बार ऐसा होता है हम अपने अनुसार किसी Stock में Profit ले लेते हैं लेकिन वो स्टॉक उस दिन बहुत ज्यादा मूव कर जाता है | तो क्या होता है कि हम अपना सर पकड़ के बैठ जाते हैं कि कुछ देर और रुक जाते तो इतना पैसा मिलता | 

और इसी कारण अगले ट्रेड में Profit मिलने के बाद हम Wait करते रहते हैं और Stock हमारे विपरीत (उल्टा) दिशा में घूम जाती है और फिर बड़ा Loss हो जाता है | 

ऐसा सब के साथ होता है लेकिन आपको इससे बचना है, मतलब लोभ से बचना है | 

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें ? Intraday Trading Kaise Sikhe?

इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के दो तरीके हैं –

  1. Paid Course 
  2. Free Course 

Free इंट्राडे ट्रेडिंग सिखने के लिए आप Google का सहारा ले सकते हैं या YouTube पर भी कई ऐसे Channel हैं जो काफी बढियां तरीके से सिखाते हैं तो आप वहां भी सिख सकते हैं और आप इसके Related Books भी पढ़ सकते हैं | 

Paid Course आप Online या Offline भी ले सकते हैं | 

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए क्या-क्या सीखना जरूरी है – 

  1. शेयर खोजना 
  2. एनालिसिस करना 
  3. रणनीति या Strategy

आप ये सभी चीजें हमारे आने वाले लेख में भी सिख सकते हैं जिसके लिए आपको इन्तेजार करना पड़ेगा | 

इंट्राडे ट्रेडिंग के फायदे – Benefit of Intraday Trading

Intraday Trading के निम्न फायदे हो सकते हैं जिससे आपको Intraday Trading करने के लिए प्रोत्साहन मिल सकता है जैसे –

  1. Intraday Trading में आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं | 
  2. Intraday Trading में मार्केट बंद होने के बाद आपका Position भी बंद हो जाता है तो आपका Fear (डर) खत्म रहता है | 
  3. Intraday Trading में आप दोनों तरह में मार्केट Bull (तेजी) और Bear (मंदी) का लाभ उठा सकते हैं | 
  4. इससे आपको Daily Income आती रहेगी | 
  5. Intraday Trading में आप कम Capital में अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

इंट्राडे ट्रेडिंग के नुकसान – Loss of Intraday Trading

Intraday Trading के कुछ नुकसान भी है जिसे आपको जरूर जाननी चाहिए | 

  1. यदि आपको शेयर मार्केट या ट्रेडिंग की पूरी जानकारी नहीं है तो आपका पूरा पैसा डूब जायेगा | 
  2. मैंने पहले ही बताया है कि यह बहुत रिस्की है , इस लिए यदि आपका अनुमान 70% तक सही है तो ही ट्रेडिंग करें | 
  3. आपको इमोशनल कण्ट्रोल करने आना चाहिए | 

इंट्राडे ट्रेडिंग के नियम – Intraday Trading Rules 

अब आप जान चुके हैं कि – Intraday Trading Kya Hai or Intraday Trading Kaise Kare? तो चलिए अब जानते हैं कि Intraday Trading करने के कौन -कौन से नियम है –

  • Intraday Trading में आपको अपने द्वारा ख़रीदे या बेचे गए शेयर या Position को 3:30 से पहले ही Close करना है | 
  • यदि आपने किसी कारणवश अपना Position close नहीं किया तो Broker के द्वारा Square Off कर दिया जाता है | (यदि अपने Cover Order का उपयोग किया है तब)

संबंधित लेख –

निष्कर्ष – Intraday Trading क्या है ? 

तो दोस्तों आज के इस लेख में मैंने इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है ? Intraday Trading Kya Hai के बारे में बताने की कोशिश की है |  मुझे उम्मीद है कि इसे समझने में आपको कोई दिक्कत नहीं हुई होगी कि इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है  और  कैसे करें ?

अंत में मैं यही कहना चाहूंगा जो मैंने पहले ही बता दिया है कि इंट्राडे ट्रेडिंग बहुत रिस्की है यदि आपको शेयर बाजार की अच्छी समझ है तो ही इसे शुरू करें नहीं तो इन्वेस्टमेंट पे ध्यान दें | 

Investment में Risk कम होता है और Return भी कम ही मिलता है लेकिन यदि आप लंबे समय तक निवेश करते रहते हैं तो एक दिन आपको काफी Return मिलेगा | 

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों आज यहीं तक रखते हैं  फिर मिलेंगे एक नयी जानकारी के साथ  | 

धन्यवाद !!

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment