Blogger से Free में Blog या Website कैसे बनाये ? How To Create Free Blog on Blogger 2024?

How To Create Free Blog on Blogger: आज के इस Article में मैं आपको फ्री में Blog या Website बनाने के बारे में बताने जा रहा हूँ | यदि आप भी अपना खुद का Blog या Website बनाना चाहते हैं |

यदि आप फ्री में ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनाना चाहते हो तो सबसे अच्छा जरिया ब्लॉगर (Blogger) है। ब्लॉगर गूगल की एक सर्विस है जिसके जरिये आप फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हो और ब्लॉगर के अंदर वेबसाइट बनाना भी बहुत ही आसान है। ब्लॉगर में वेबसाइट कैसे बनाते है उसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है।

ब्लॉगर में ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाते है ? How To Create Free Blog on Blogger?

  • सबसे पहले आप ब्लॉगर की वेबसाइट को open करें  – https://www.blogger.com/
  • ब्लॉगर की वेबसाइट open करने के बाद “CREATE YOUR BLOG “ पर click करें |
How to Create Blogger Blog?
  • उसके बाद आपको जीमेल आईडी में लॉगिन करने के लिए बोला जाएगा। तो यदि आपके पास पहले से ही जीमेल आईडी है तो अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड लगा कर लॉगिन करे और यदि आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो “Create account” ऑप्शन पर क्लिक कर के अपना अकाउंट बना लीजिये।
How to Create Blogger Blog?

जीमेल आईडी में लॉगिन करने के बाद आपको एक ब्लॉग बनाना होगा।

How to Create Blogger Blog?
  1. ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको “Title” ऑप्शन में अपने ब्लॉग/वेबसाइट का टाइटल लिखना होगा |
  2. उसके बाद आपको “Address” ऑप्शन में अपने ब्लॉग/वेबसाइट का एड्रेस (Address) डालना होगा।
  3. ब्लॉग/वेबसाइट का एड्रेस (Address) डालने पर “Address” ऑप्शन के सामने एक आइकन दिखाया जाएगा जैसे की ऊपर दी गई इमेज में दिखा रखा है। दरसल ये आइकन आपको ये बताना है की आपने जो एड्रेस डाला है वो आपके लिए उपलब्ध है या नहीं। 
  4. ऊपर दी गई इमेज में जैसा आइकॉन दिखाई दे रहा है यदि वैसा आइकन आपको दिखाई देता है तो इसका मतलब है की जो एड्रेस आपने डाला है वो आपके लिए उपलब्ध है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
  5. आपको आपके ब्लॉग/वेबसाइट के लिए एड्रेस मिल जाने के बाद “Create blog” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपका ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनकर तैयार हो जायेगा।

यह भी पढ़े !

निष्कर्ष : How To Create Free Blog on Blogger in Hindi

दोस्तों उम्मीद है की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी .यदि आपके पास इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट करें साथ ही इसे अपने दोस्तों में शेयर करें |

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment