Blogger Blog Ki Theme Kaise Change Kare: नमस्कार दोस्तों sportsguruproblog.com में आपका स्वागत है इस लेख में हम लोग जानेंगे कि अपने Blogger blog का Theme कैसे करें? ब्लॉगर ब्लॉग का Theme (Template ) कैसे चेंज करें? Blogger blog ki theme kaise change kare? How to change blogger template/Theme with html?
यदि आप एक नए Blogger हैं और आप Blogger पे Blog बनाये हैं तो आप जरूर जानना चाहते होंगे कि अपने Blogger Blog का Theme कैसे Change करें ? (How to Change Blogger Blog Theme) | इसलिए दोस्तों आज के इस लेख में मैं उसी का जवाब लेकर आया हूँ कि Blogger Blog का Theme कैसे Change करें ?
जब हम एक नया Blog बनाते हैं तो हमें उसे बेहतर दिखने के लिए उसका Theme Customize करना होता है या उसे Blogger Theme Change करना होता है | जब भी हम कोई SEO Friendly Blog Post लिखते हैं तो बेहतर दिखने में सबसे अहम चीज हमारा Blogger Theme ही होता है |
इस कारण हमें चाहिए की अपने Blog के लिए कोई बेहतर Theme खोज कर उसे Blogger Blog में Upload कर लें | आप इसके लिए Paid Theme या कोई Free Responsible theme का इस्तेमाल कर सकते हैं |
तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाएं जानते हैं कि Blogger blog ki theme kaise change kare? How to change blogger template/Theme with html?
Blogger Blog Ki Theme Kaise Change Kare? ब्लॉगर ब्लॉग का Theme (Template) कैसे चेंज करें?
ब्लॉगर ब्लॉग का Theme (Template ) change करने के लिए मैं आपको दो तरीके बताने वाला हूँ जिसमे दोनों तरीके बहुत ही आसान है आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉगर ब्लॉग का थीम Change कर सकते हैं |
यह भी पढ़े !
- Blogger से Free में Blog या Website कैसे बनाये ?
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे (15 Best Tips 2024)
- Blogger Blog Post में Table of Content कैसे Add करें?
पहला तरीका
ब्लॉगर ब्लॉग का Theme (Template ) change करने के लिए आप सबसे पहले Internet से अपने पसंद का Theme Download कर लें और उसे unzip कर लें फिर निचे के steps को follow करें |
Steps 1. सबसे पहले आप Blogger.com में जाकर अपने “Email ID” से Login हो जाएँ Login होने के बाद Theme Tab पे click करें |
Steps 2. My Theme के बगल वाले 3 डॉट पे क्लिक करें, “जैसा की नीचे के इमेज में दिया गया है |”
Steps 3. Restore पर Click करें |
steps 4. अब आप Upload पर Click करें, और आपने जो Theme Download किया है उसका xml file को select कर लें और Upload पर Click कर दें |
कुछ देर wait करने के बाद आपका Theme Blogger में Save हो जायेगा |
दूसरा तरीका
ब्लॉगर ब्लॉग का Template (Theme) change करने के लिए आप सबसे पहले Internet से अपने पसंद का Theme Download कर लें,क्योंकि Blogger में Theme का xml code ही paste किया जाता है | जब आपका Theme Download होगा तो उसके Folder के अंदर एक xml File होगा उसे open करें और निचे बताये गए Steps को follow करें-
Steps 1. सबसे पहले आप Blogger.com में जाकर अपने “Email ID” से Login हो जाएँ Login होने के बाद Theme Tab पे click करें |
Steps 2. My Theme के बगल वाले 3 डॉट पे क्लिक करें, “जैसा की आपने पहला तरीका में देखा”
Steps 3. अब आप Edit Html पर Click करें |
Steps 4. अब आपके सामने Html Code खुल जायेगा, आप इसे पूरा Select करें (All Select = Ctrl+A) और Delete कर दें |
उसके बाद जो Theme आपने अपने Computer में Download कर के रखा हैं उसका xml कोड को All Select करें और उसे Copy करें , फिर Blogger में जाये और वहां पेस्ट कर दें और Save बटन पर click कर दें |
कुछ देर wait करने के बाद आपका Theme Blogger में Save हो जायेगा |
यह भी पढ़े !
- Domain Name Kya Hai | डोमेन नाम क्या है ?डोमेन कितने प्रकार के होते हैं – पूरी जानकारी हिंदी में
- SEO Kya Hai | SEO Kaise Karen | SEO करके बढ़ाये अपनी Website की ट्रैफिक और कमाए अच्छा पैसा!
- Website Ki Domain Authority Kaise Badhaye | 13 Tips ब्लॉग वेबसाइट की Domain Authority कैसे बढ़ाये ?
निष्कर्ष : ब्लॉगर ब्लॉग का Template (Theme) कैसे चेंज करें?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने बताया है कि Blogger blog ki theme kaise change kare? How to change blogger template/Theme with html?
मुझे उम्मीद है कि आपको आज का ये लेख पसंद आई होगी और आप अपने Blogger Blog का Theme को Change कर पाएंगे | मैंने इस पोस्ट में Blogger Blog का थीम Change करने के 2 तरीके बताये हैं यदि फिर भी आपको अपने Blogger थीम Change करने में कोई दिक्कत हो रही है तो हमें Comment करें | आपकी सहायता जरूर की जाएगी |
मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।
इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !