Mobikwik ZIP EMI Loan : Mobikwik App से 0% ब्याज पर ऐसे ले तुरंत लोन, जाने अप्लाई प्रक्रिया

Mobikwik ZIP EMI Loan: अगर आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है और आप इधर-उधर से पैसे नहीं ले पा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आप Mobikwik App का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं। अगर आप स्मार्ट फोन इस्तेमाल कर रहे हैं और उस फोन में Mobikwik App का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो ऐसी स्थिति में आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है।

Mobikwik एप्लीकेशन जनता को यह सुविधा देती है कि वह Mobikwik एप्लीकेशन का उपयोग करके Mobikwik Apps से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं और वह भी मात्र 5 मिनट के अंदर, इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में पूरी विस्तार से बताएंगे कि Mobikwik से लोन कैसे लें। इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर आप बहुत ही आसान प्रक्रिया में Mobikwik Se Loan Kaise Le के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Also Read : Union Bank of India Personal Loan Apply : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पाए 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन !

साथ ही इस लेख में आगे बढ़ने से पहले हम आपको यह भी बता दें कि इस ऐप की मदद से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य जानकारी अपने पास रखनी होगी। ताकि जब आप ऑनलाइन आवेदन करें तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़े।

Mobikwik ZIP EMI Loan Highlights

Name Of ArticleMobikwik Se Loan Kaise Le
Type of ArticleLatest Update
Name of the AppMobikwik App
Apply ModeOnline
Type of LoanPersonal Loan
Who Can Apply?All Mobikwik Users
Charges of ApplicationAs Per Applicable
Loan Amount₹5000 Up to 1 Lac
Official Websitehttps://www.mobikwik.com/

Mobikwik App से 0% पर तुरंत लोन लें, जानें आवेदन प्रक्रिया –

Mobikwik ZIP EMI Loan
Mobikwik ZIP EMI Loan

हम इस लेख को पढ़ने वाले सभी प्रिय पाठकों और युवाओं को हार्दिक बधाई देना चाहते हैं। अगर आप MobiKwik एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और आपको पैसों की जरूरत है तो ऐसी स्थिति में आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। कुछ एप्लीकेशन के जरिए आपको लोन मिल सकता है. फिलहाल मोबिक्विक एप्लीकेशन के जरिए युवाओं को 10000 रुपए से लेकर 100000 रुपए तक का लोन दिया जा रहा है। Mobikwik Se Loan Kaise Le के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और इसकी विस्तृत जानकारी इस लेख में साझा की गई है।

Also Read : How to Get a IDFC Pre-Approved Personal Loan : सिर्फ 5 मिनट में IDFC Bank से ₹20 लाख रुपए से अधिक लोन ले, जाने पूरी प्रक्रिया

आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर Mobikwik Se Loan Kaise Le की पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं। हालांकि, मूवी क्विक यूजर्स को 5000 रुपये से लेकर 100000 रुपये तक का लोन दे रही है। आप मूवी क्विक ऐप से लोन लेकर अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं, आगे इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि मूवी क्विक ऐप से लोन कैसे मिलेगा और कैसे अप्लाई करना होगा। इसकी पूरी जानकारी के साथ आवेदन कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है।

अंत में, ऐसे Mobikwik App लोन से जुड़ी नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट कर सकते हैं। नीचे महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में सीधा लिंक दिया गया है जहां से आप Mobikwik Se Loan Kaise Le और आवेदन प्रक्रिया जान सकेंगे।

मोबिक्विक से लोन कैसे लें आवश्यक दस्तावेज

अगर आप जानना चाहते हैं कि मोबिक्विक से लोन कैसे लें और आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ें। Mobikwik से लोन कैसे लें अर्थात आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक विवरण
  • मोबिक्विक पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी और अन्य जानकारी

Mobikwik ZIP EMI Loan Benefits

  • यह ऐप भारत के हर कोने में लोन उपलब्ध कराता है।
  • यहां से आपको तुरंत लोन मिल जाएगा.
  • आप यहां से कभी भी लोन ले सकते हैं.
  • यहां आपके दस्तावेज़ बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे.
  • ऋण चुकौती की अवधि 3 से 24 महीने है।
  • ऑटो पे, यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड आदि जैसे आसान पुनर्भुगतान विकल्प हैं।
  • सभी प्रक्रियाएं डिजिटल हैं. और लोन की राशि अप्रूवल के तुरंत बाद आपके खाते में जमा हो जाती है।
  • यदि आप इस ऋण राशि से मोबिक्विक पर कोई खरीदारी करते हैं, तो आपको शून्य डाउन पेमेंट मिलता है।

Also Read : PNB Pre Approved Personal Loan : ₹50000 या उससे अधिक का प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन पाए, ऐसे करें आवेदन !

Mobikwik ZIP EMI Loan –लोन लेने के चरण

  • MobiKwik ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से साइनअप करें।
  • अपना पैन, आधार और वीडियो केवाईसी दर्ज करके अपना सत्यापन पूरा करें।
  • प्रस्तावित ऋण राशि की जाँच करें और पुष्टि करें।
  • अपने बैंक खाते का विवरण सत्यापित करें जहां आपको धन प्राप्त होगा।
  • NACH के माध्यम से अनिवार्य ईएमआई ऑटो-डेबिट सेट करें।
  • आप अपनी ऋण राशि वापस लेने के लिए तैयार हैं।

Mobikwik ZIP EMI Loan – आवश्यक दस्तावेज़

  • पैन कार्ड संभाल कर रखें.
  • अपना आधार नंबर अपने पास रखें.
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार या सेंट्रल केवाईसी रजिस्ट्री से जुड़ा होना चाहिए। साइन अप करने के लिए उसी नंबर का उपयोग किया जाना चाहिए।
  • साफ़/सफ़ेद बैकग्राउंड पर फोटो प्रमाण के रूप में आपकी सेल्फी।

Mobikwik ZIP EMI Loan किसे मिलेगा ?

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Mobikwik Loan App कस्टमर केयर नंबर

कंपनी का नाम – वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड
पता – यूनिट नंबर 102, प्रथम तल, ब्लॉक-बी, पेगासस वन,गोल्फ कोर्स रोड,सेक्टर-53, गुरुग्राम,हरियाणा-122003,भारत
हमसे संपर्क करें – 080-69808320 (सोमवार से शनिवार सुबह 9:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक)
Website – https://www.mobikwik.com/help
ईमेल – पार्टनर्स@mobikwik.com

FAQ’s – Mobikwik Loan App 

1.  Mobikwik Loan App पर आपको कितना लोन मिल सकता है?

Ans. आपको 10000 से 200000 रूपये तक का लोन मिल सकता है.

2.  मैं Mobikwik Loan App ज़िप ईएमआई कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

Ans.  मोबिक्विक एप्लिकेशन के होमस्क्रीन से ज़िप ईएमआई पर जाएं और अपनी पात्रता की जांच करने के लिए ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया पूरी करें। 24 महीने तक आसान ईएमआई में स्वीकार करें, निकालें और भुगतान करें।

3.  मोबिक्विक एप्लिकेशन की ग्राहक संख्या क्या है?

Ans. मोबिक्विक एप्लिकेशन की ग्राहक संख्या 080-69808320 है ।

4.. क्या Mobikwik Loan App सरकारी है या निजी?

Ans. Mobikwik Loan App एक निजी कंपनी है।

5. Mobikwik Loan App के लिए कौन पात्र है?

Ans. आपको भारत का नागरिक होना चाहिए और आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

6. Mobikwik Loan  ईएमआई का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

Ans. Mobikwik Loan  ईएमआई का भुगतान करने के लिए सबसे पहले Mobikwik App खोलें, फिर लोन विकल्प पर क्लिक करें, अब अपनी आवश्यकता के अनुसार ईएमआई राशि चुनें। अब अंत में यूपीआई, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें।

Disclaimer

उपरोक्त जानकारी केवल जानकारी हेतु है. इसका उद्देश्य कोई ऋण लेने या देने की सलाह देना नहीं है। लोन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने आपको Mobikwik ZIP EMI Loan Review से लोन कैसे प्राप्त करें इसकी पूरी जानकारी दी है। जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर आवश्यकतानुसार शेयर करें। ताकि जिन लोगों को लोन की जरूरत है उन्हें मदद मिल सके |

दोस्तों, यदि आपके पास अभी भी मोबिक्विक जिप ईएमआई लोन रिव्यू से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न है, तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी गई जानकारी अच्छी और उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और दोस्तों, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय निकालने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद…

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment