Viralo App Kya Hai (Viralo क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?) – Best Earning App 2024

viralo app kya hai | viralo app information in hindi | viralo app se paise kaise kamaye | viralo app | विरालो | viralo app kya h | viralo kya hai | viral app kya hai in hindi | what is viralo app | is viralo app is safe

Viralo App Kya Hai: रील बनाओ, पैसे कमाओ। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हो, तो Viralo डाउनलोड करो और यहां आप Challenges में भाग ले सकते हो अपने Reels के मदद से जो Top Brands के साथ Partnerships में होंगे |

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे आज के इस बेहतरीन पोस्ट Viralo App में | दोस्तों क्या आप एक इंस्टाग्राम यूजर हो और आप इंस्टाग्राम पर रोज रील बनाते हो और रील्स देखते रहते हो, लेकिन आप को इससे कोई फायदा नहीं होता है | तो मैं आपको बताने वाला हूँ कि अब आप इंस्टाग्राम रील बनाकर लाखो में पैसे कमा सकते हैं | 

जी हाँ दोस्तों यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 1000 Followers है और आप रोज रील्स बनाते हैं तो आप इस Viralo App के मदद से अच्छे पैसे कामा सकते हो | तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको इसी Viralo App के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ कि Viralo App क्या है यह कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए ? तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए | तो चलिए जानते है Viralo Appसे पैसे कैसे कमाए ?

Viralo App क्या है ? Viralo App Kya hai?

Viralo App Kya Hai
Viralo App Kya Hai

Viralo App से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले यह जानते हैं कि Viralo क्या है ? तो दोस्तों Viralo एक मोबाइल ऐप है जो इंस्टाग्राम यूजर को रील बनाकर पैसे कमाने का मौका देता है | यह ऐप दो तरह के लोगों के लिए बनाया गया है | पहला Brands के लिए और दूसरा Creators के लिए | इस अप्प पर बड़ी और छोटी लेवल की कंपनी अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए आती है और क्रिएटर अपने इंस्टाग्राम के जरिये पैसे कमाने के लिए | इस पोस्ट में हम खासकर Creator के लिए बात करेंगे कि यदि आप एक Creator है तो Viralo App के सहायता से पैसे कैसे कमा सकते हैं | 

Viralo App कैसे काम करता है ?

दोस्तों जैसे कि हम जानते है इंस्टाग्राम से डायरेक्ट रील बनाकर पैसे कमाने का अभी कोई monetisation का तरीका नहीं हैं | वैसे में ऐसे यूजर जो इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं उनके रील को monetise करने के लिए Viralo App मौका देता है | 

Viralo App Kya Hai
Viralo App Kya Hai

इस ऐप पर Brand अपने Campaign को Challenge के रूप में  चलते हैं | जिस Challenge को पूरा करने पर Viralo App के तरफ से आपको पैसे दिए जाते हैं | 

यह ऐप आपके फेसबुक अकाउंट से कनेक्ट करता है और आपके फेसबुक से कुछ चीजों को एक्सेस करने का Permission लेता है | जैसे आपके Facebook Account से Connected Business, Facebook Page और Facebook से Linked Instagram Account | यदि आप Viralo को Permission दे देते है उसके बाद यह आपके डाटा को एक्सेस करता है आपके द्वारा बनाये गए Reels के Views को काउंट करने में | 

Viralo App से पैसे कैसे कमाए ?

आप Viralo App क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में अच्छे से समझ चुके हैं तो आइये अब जानते है कि Viralo App से पैसे कैसे कमाए ? तो दोस्तों यदि आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपके Instagram Account पर कम से कम 1000 Followers होने चाहिए | Viralo App पर पैसे कमाने के लिए कई ब्रांड के द्वारा Challenge दिए जाते है जिनको आपको पूरा करना होता है |

Challenge को पूरा करने के लिए आपको उस ब्रांड के बारे में अपने रील्स में बताना होता है वो भी उस ब्रांड के शर्त के अनुसार, जो नहीं शर्त होते हैं वो उस Challenge के नीचे बता दिए गए होते हैं | रील बनाने के बाद उस रील को आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करना होगा | आपका रील जितना ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा | 

Viralo Challenge में Participate कैसे करे  ?

Viralo Challenge में Participate करना बहुत ही आसान है आपको Viralo Challenge में Participate करने के लिए सबसे पहले आपको Explore Challenges ऑप्शन पर जाना है और आपको जिस कैटेगरी में Participate करना है उस कैटेगरी को चुनना है और दिए गए Challenge पर रील बनाना है | आइए इसे स्टेप बाय  हैं | 

Step 1. Explore Challenges

Viralo App Kya Hai
Explore Challenges

सबसे पहले आपको Explore Challenges ऑप्शन पर जाएं और अनेक कैटेगरी  में से उस Challenge को चुनें जो आपको पसंद हो।

Step 2. Create an Instagram Reel

Viralo App Kya Hai
Create an Instagram Reel

Challenge के नियम को पढ़ें और एक जल्दी से इंस्टाग्राम रील पोस्ट करें जो Challenge को पूरा करती है।

Step 3. Participate in the challenge

Viralo App Kya Hai
Participate in the challenge

एक टैप में Participate करे और रिवॉर्ड प्राप्त करना शुरू करें !

Viralo Challenge Reels कैसे बनाए ? 

Reels बनाने के लिए आपको Viralo Challenge में दिए गए बातों का जिक्र अपने रील्स में करना होगा | जैसे कि अगर इस Make reels make money वाले challenge की बात करें तो इसको बनाने के लिए निचे दिए गए सभी कामों को अपने रील में करना होगा | 

Viralo को Promote करने वाली एक रील बनानी है जिसमें यह संदेश हो –

  • रील बनाओ, पैसे कमाओ। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हो, तो Viralo डाउनलोड करो और यहां आप Challenges में भाग ले सकते हो अपने Reels के मदद से जो Top Brands के साथ Partnerships में होंगे”
  • अपने रील्स में नीचे दिए गए एसेट्स का उपयोग करें, ,जिनमें  ‘LOGO’, ‘END SCREEN’, और ‘USE THIS MUSIC’ दिया गया है। अपनी रील में ‘LOGO’ जोड़ें, अपने वीडियो के अंत में ‘END SCREEN’, जोड़ें।
  • Music के दाहिने कोने पर छोटे बॉक्स पर क्लिक करके Instagram Music Library से Brand Music का उपयोग करें
  • रील को इंस्टाग्राम पर अपलोड करें
  • अपनी published reel को Select करके Viralo पर Participate in the challenge पर क्लिक करें

Viralo App Rules क्या है ?

Viralo का उपयोग करने और रील्स बनाने के लिए आपको कुछ नियम को फॉलो करने होंगे जो नीचे दिए गए हैं | 

Rules

  • Add creativity while respecting guidelines and brand image.
  • Minimum 1000 Followers: Open to influencers with at least 1000 followers.
  • Category Agnostic: Any reel category—mini vlog, dance, makeup, food, etc.
  • Content Creativity: Highlight Viralo’s game-changing impact on influencers.
  • Earn for Every Unique View: The data shown and used is shared directly by Instagram(Meta). As per the metrics provided by meta, only Unique views monetizable and replays can’t be counted.
  • Music Track: Choose the Viralo Buzz track from the Instagram music library. Click on the small box placed on the top right corner of the music box.
  • Compulsory Hashtags:#Viralo #(YourNiche)WithViralo #Makereelsmakemoney #Instagrammonetisation #reelmonetisation

Viralo App डाउनलोड कैसे करे ? 

Viralo App को डाउनलोड करने के लिए आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं या आप Viralo के Official Website पर जा सकते हैं या फिर आप निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं |  

Viralo App पर account कैसे बनाये ?

दोस्तों आइए अब जानते हैं कि Viralo App पर आप अपना फ्री में अकाउंट कैसे बना सकते हैं ? Viralo App पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Viralo App को Install करना होगा | जिसे आप बहुत ही आसानी से Play Store से कर सकते हैं | 

Step 1 : Viralo App को Open करे | 

Step 2 : आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करे | 

Viralo App Kya Hai

Step 3 : आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को डाल कर Verify पर क्लिक करे | 

Viralo App Kya Hai

Step 4 : अब आप अपना पूरा नाम डाले और रेफरल कोड TSQ4TR2L डाल कर Let’s Viralo पर क्लिक करे | 

Viralo App Kya Hai

अब आपका Viralo पर सफलतापूर्वक Account बनकर तैयार हो चुका है और अब आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह दिखाई दे रहा होगा | 

  1. Connect Your Instagram
  2. Complete Your KYC
  3. Verify Your Email – Complete KYC to Unlock
Viralo App Kya Hai

आइए अब जानते हैं कि इन तीनो प्रोसेस को पूरा कैसे करना हैं –

1. Connect Your Instagram

इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को Viralo से कनेक्ट करना है | 

  • इस प्रोसेस को पूरा करने के आपको Connect Your Instagram पर क्लिक करना है
Viralo App Kya Hai
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह दिखाई देगा Connect your Viralo account to Instagram, आपको Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना है | 
  • अब आपके स्क्रीन पर दो सवाल पुच्छे जायेंगे पहला क्या अपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में स्विच किया है ? और दूसरा क्या आपका इंस्टाग्राम अकाउंट फेसबुक पेज से कनेक्टेड है ? यदि आपने ये दोनों कर रखा है तो आपको सिम्पली Yes वाले बटन पर क्लिक करना है और Continue कर देना है | 
Viralo App Kya Hai
  • अब आपको फेसबुक के साथ लॉगिन करने को कहा जायेगा उसके लिए आपको निचे दिए गए Login with Facebook पर क्लिक करना है | 
Viralo App Kya Hai
Viralo App Kya Hai
  • अब आपको अपनी ID, Password डालकर लॉगिन करना है | 
  • लॉगिन होने के बाद आपसे कुछ permission माँगा जायेगा जिसका आपको एक्सेस देना है | 
  • अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Viralo से कनेक्ट हो चुका है | 

2. Complete Your KYC

Viralo में कमाए गए पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको KYC की जरूरत होगी | KYC पूरा करने के लिए आपको इस स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको Complete Your KYC पर क्लिक करना होगा | 
  • उसके बाद आपके सामने एक KYC Form खुल के आएगा जिसमे आपको कुछ डिटेल्स भरना है | 
  • इस फॉर्म में आपको अपना PAN कार्ड का फोटो अपलोड करना है | 
  • उसके बाद कैटेगरी को सेलेक्ट करना है | 
  • ईमेल डालना है 
  • उसके बाद बैंक अकाउंट का डिटेल्स डालना है जैसे Account Holder’s Name, Bank Account Number, IFSC Code |
  • उसके बाद Submit कर देना है | 
Viralo App Kya Hai

अब आपका KYC Complete हो चूका है और थोड़े ही देर में यह Viralo के द्वारा Verify कर दिया जायेगा | 

3. Verify Your Email – Complete KYC to Unlock

KYC Complete होते ही आपके दिए गए ईमेल पर एक Viralo के तरफ से एक Verification मेल जायेगा, जिसे आपको verify कर देना है | 

FAQ – Viralo App in Hindi 

1. Viralo से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

Ans. Viralo से आप सिर्फ रील बनाकर और रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं | 

2. Viralo से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

Viralo App Kya Hai

Ans. Viralo से आप पर 10K Views पर 2000 रुपये कमा सकते हैं | 

3. क्या Viralo सेफ है ?

Ans. जी हाँ, Viralo बिलकुल सेफ है | 

4. Viralo से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोवर्स चाहिए ?

Ans. Viralo से पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काम से काम 1000 फॉलोवर्स होने चाहिए | 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों यह था जानकारी Viralo App के बारे में कि Viralo App Kya है यह कैसे काम करता है और इसकी मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं ? तो आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और आप अब आसानी से इंस्टाग्राम के मदद से पैसे कमा सकते हैं | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इस पोस्ट का आप अपने उन सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के पास भेजो जो इंस्टाग्राम रील्स बनते है और पैसे कमाना चाहते हैं | 

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment