Upstox Kya Hai : Upstox क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए ?

Upstox Kya Hai : दोस्तों आज के समय हर कोई work from home के तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं | ऐसे में हर दिन पैसे कमाने के नये-नये तरीके को ढूंढा जा रहा है | इसलिए आज मैं आप लोगों के लिए Online पैसे कमाने के सबसे fast तरीका लेकर आया हूँ |

Upstox क्या है?
Upstox क्या है ?

जी ! हाँ दोस्तों आपने सही सुना Online Earning के सबसे Fast तरीका जो है Upstox. वैसे देखा जाय तो Upstox भारत का दूसरा सबसे बड़ा Discount Broker जो आपको Low Brokrageके साथ शेयर बाजार में शेयर को खरीदने और बेचने की सुविधा देते हैं |

यह भी पढ़े !

यदि आप शेयर बाजार में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको पता ही होगा की Stock Trading एक ऐसा तरीका है जिससे कुछ ही समय में share market में पैसा लगाकर लाखों रुपये earn किये जा सकते है और Mutual fund एक ऐसा तरीका है जो की आज के समय में long-term money investment का सबसे बेहतर plan में से एक हैं |

लेकिन आज मैं आपको वो तरीके बताने जा रहा हूँ जिसे use करने के बाद आप Upstox में बिना किसी Investment के भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

तो चलिए दोस्तों आज जानते हैं की – Upstox क्या है? Upstox Free Demat Account Open कैसे करें? और बिना शेयर बाजार में निवेश किये ही Upstox से Online Earning कैसे करें?

Upstox क्या है? Upstox Kya Hai

Upstox In Hindi :- Upstox एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है और India के Best Stock Broker में से एक हैं | जो हमें Equity , Commodity जैसे Trading के साथ – साथ Mutual Fund और Digital Gold में भी निवेश कर सकते हैं | 

इसके popularity और better platform होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इसमें खुद Mr. Ratan Tata ने investment किया है | 

Upstox आज के समय में सबसे कम कीमत पर सबसे बेहतर NSE, BSE और MCX के लिए trading services offer करता है. यह एक अकेला ऐसा company जिसने एक month में 1 लाख से ज्यादा Demat account open किये है | इसका कारण है, Upstox ने अपने platform easy और reliable बनाया है और सभी यहाँ पर full transparency देखने को मिलता है | 

How To Open Free Demat & Trading Account In Upstox

Friends यदि आप Upstox Trading & Demat Account Open करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरुरी Documents और उनके Scan Copy जरुर होनी | चाहिए इसके बाद ही आप ऑनलाइन घर बैठे ही Computer या Smartphones की मदद से Demat and Trading Account Open कर सकते हैं | 

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Address Proof: latest electricity bill, voter card
  • Bank Proof: 6 month bank statement, Passbook, Cancel Check
  • Income Proof: Form 16, salary slip (Only for commodity and derivatives trading)
  • Signature: Scan signature

Note: सभी documents का scan copy आपके पास होना चाहिए ताकि आप इन्हे upload कर सके और साथ में जो भी Bank proof आप लगा रहे है उसमे IFSC code और MICR code clear दिखना चाहिए | 

अगर ये सभी documents हैं आपके पास तो आप free demat account open करने के लिए ready रहे आप online इन steps को देख कर अपने अकाउंट ओपन कर सकते है | 

Step 1 :- सबसे पहले आप इस Link को Open करें – upstox.com

Step 2 :- अब आपको यहाँ अपना Email ID और Mobile No. डालकर Send OTP पर Click करना है.

Upstox Kya Hai

Step 3 :- अब यहाँ पर PAN card number और Date of Birth enter करने की जरूरत है | इन्हे एंटर करने के बाद next पर क्लिक करे | 

 Step 4:- यहाँ पर उस व्यक्ति और उनके account से जुड़े कुछ जरुरी information भरने होंगे |

यहाँ से trading preferences और account type select करना होगा, जिस तरह एक trading के लिए अकाउंट बन रहे है उन ऑप्शन को सेलेक्ट करे और leverage plan option में basic select करे | 

Step 5:- अब Bank detail enter करना होगा और साथ उससे जुड़े एक document upload करना होगा |

Step 6:- Bank details डालने के बाद एक signature upload करना होगा और साथ में अगर आप commodity के लिए trade कर रहे है तो Income document भी upload करना होगा |

Step 7:- Address details enter करना होगा और Aadhaar card के front और backside को दो अलग-अलग scan copy के माध्यम से अपलोड करना होगा |

Step 8 :- अब PAN card और एक Photo upload करना होगा |

Step 9 :- सारे document सही तरीके से submit करने के बाद आप ready हो जाते है Signin के लिए लेकिन इसमें भी आपको थोड़ा काम करना होगा यहाँ पर दो ऑप्शन दिए गए है |

  1. E-Sign with Aadhaar Card OTP
  2. I will courier the form

जिस व्यक्ति का account open करना है अगर उसका आधार, mobile के साथ link हैं तो वह पहले वाले ऑप्शन के साथ उस दिन लॉगिन कर सकता है | लेकिन अगर linked नहीं है तो इसके लिए पूरे form download करके इस पते पर कोरियर करना होगा और अकाउंट ओपन होने में 5 से 6 दिन लग सकते है | 

Step 10:-  अगर आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप Online बस कुछ और step follow करके इस process को complete कर सकते है. जैसा की इस वीडियो में आपको देखने को मिल जायेगा |

तो दोस्तों ऊपर बताए गए Steps को Follow करके आप बहुत ही आसानी से अपना Demat Account Open कर सकते हैं.  Demat Account Open होने के बाद अब बात आती है हम लोग इससे बिना Investment के पैसा कैसे कमाए? तो चलिए दोस्तों हम उसे भी जान लेते हैं :- 

Upstox से पैसे कैसे कमाए? How To Earn Money From Upstox Without Investment?

मैंने इसके earning program का इस्तेमाल करके मैंने अभी तक 300 रुपये कमाए है और मैंने इसके लिए किसी भी तरह का investment नहीं किया आप भी अगर चाहे तो इसी तरह से income कर सकते है.

ये बताने से पहले की आप Upstox refer and earn का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमा सकते है मैं आपको income proof दिखा देता हूँ |

How To Earn Money From Upstox

जब आप Upstox Demat Account  को Successfully Open कर लेते हैं तो आपको Upstox refer and earn का access मिल जाता है इसके बाद अपने दोस्तों को refer करके मेरी तरह income कर सकते है और फिर आप चाहे तो अपनी Income को bank में transfer कर सकते है या फिर आप trading या Mutual fund में invest कर सकते है |

इसलिए Friends अभी मौका है आज ही अपना Demat Account Open कीजिए Upstox के साथ और बिना किसी निवेश के Earn कीजिए |

दोस्तों, अगर आप Mutual fund में invest करना चाहते है या फिर mobile, web या desktop trading करना चाहते तो आप Upstox discount brokerage platform का इस्तेमाल करें | हमने इस article में Upstox trading account create करने और उससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताया गया है |

 I Hope आप सभी के लिए helpful रहा हो और अगर इसके बारे में कोई विचार आप प्रकट करना चाहते है तो आप कमेंट में जरूर लिखे और अपना Demat Account Upstox के पास आज ही Open करें |

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

धन्यवाद !

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment