Navi App se Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज का हमारे एक और बेहतरीन पोस्ट में | दोस्तों यदि आप किसी ऐसे मोबाइल ऐप के तलाश में हैं जिससे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अच्छे पैसे कमा सके तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है | क्योंकि इस पोस्ट में हम एक ऐसे मोबाइल ऐप के बारे में बताएँगे, जिससे आप बिना इन्वेस्टमेंट के रोज का 500 रुपये से 1000 रुपये या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं |
इस ऐप को इंस्टॉल करने के साथ ही आप 100 रुपये कमा पाएंगे इसके अलावा भी इस एप्प से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है | जिसके बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेगे और समझेंगे |
हम जिस ऐप के बारे में बात करने वाले है उस ऐप का नाम है – NAVI App, जिसमे अकाउंट बनाने के साथ ही आप 100 रुपये कमाएंगे तो दोस्तों आज के इस लेख में हम Navi ऐप के बारे में पुरी जानकारी बताने वाले है जैसे Navi App Kya Hai इसमें अकाउंट कैसे बनाए, NAVI App Se Paise Kaise Kamaye और Navi ऐप असली या नकली है आदि इन सभी के बारे में जानेंगे तो इस लेख में ध्यान से पढ़े।
यह भी पढ़े : Navi Personal Loan App Review : नवी ऐप दे रहा 5000 से लेकर 20 लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
आईये आगे बढ़ने से पहले जानते हैं कि Navi App क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं –
Navi App क्या है ?
दोस्तों Navi App इंस्टेंट पर्सनल लोन मोबाइल एप्लीकेशन है | जो लोगों को Personal Loan, Home Loan, Health Insurance और Mutual Funds जैसी सुविधाएं प्रदान करता है | इस ऐप की शुरुआत 2020 में नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया गया था यह एक फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी है |
नवी एक म्यूचुअल फंड ऐप है जिसकी मदद से आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, इसके साथ ही यह एक आरबीआई पंजीकृत कंपनी है जो पर्सनल लोन, होम लोन, हेल्थ लोन जैसी सुविधाएं प्रदान करती है और वह भी बिना किसी कागज के यानी पेपर लेस। आधार कार्ड और पैन कार्ड से.
यह ऐप 10000 रुपये से लेकर 20 लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन और 5 करोड़ रूपये तक का होम लोन प्रदान करती है | इसका इंटरेस्ट रेट 9.9% से 45% होता है और प्रोसेसिंग फी 3.99% से 6% तक होगी। इसमें लोन लेने के लिए मिनिमम उम्र 18 वर्ष और मैक्सिमम 60 वर्ष होना चाहिए।
आर्टिकल | Navi App से पैसे कैसे कमाए |
ऐप नाम | नवी (Navi) |
शुरुआत | 2020 |
नवी से पैसा कमाने का तरीका | निवेश और रेफेर करके |
दस्तावेज़ | पैन और आधार |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Now |
Navi App से पैसे कैसे कमाए
आइये अब बात करते हैं कि Navi App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ? अगर हम नवी ऐप से पैसे कमाने की बात करें तो 4 तरीकों से हम Navi App से पैसे कमा सकते हैं –
नवी एप से पैसे कमाने के तरीके
- Navi App को रेफेर करके
- Mutual Fund में निवेश करके
- Digital Gold में निवेश करके
- UPI से पेमेंट करके
1. Navi App को रेफेर करके पैसे कमाए |
दोस्तों, Navi App से पैसे कमाने के सबसे आसान और बेहतरीन तरीका में से एक है Refer And Earn | जी हाँ, यदि आप निचे दिए गए लिंक से अभी इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपको 100 रूपये तक मिलेंगे | और जब इस ऐप को अपने दोस्तों में शेयर करेंगे तो आपको प्रति रेफेर ₹100 रुपये मिलेंगे |
आप चाहें तो एक महीने में 15000 से 30000 तक कितने भी पैसे कमा सकते है। आपको करना सिर्फ ये है –
- सबसे पहले आपको Navi app DOWNLOAD करना है। ( आपको यहाँ दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ही app को डाउनलोड करना है और नीचे दिए गए सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करना है अगर आप ये करते हो तो आपको रजिस्टर करते ही इंस्टेंट 100 रूपये मिल जायेंगे। )
- App डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से आपको sign up करना है।
- अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को डालें।
- Continue करके सभी परमिशन को allow कर दें।
- फिर app के होम टैब पर आपको Digital Gold का option शो होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद निचे अमाउंट डालनी है आपको अगर 100 रूपये अभी कमाने है तो आप कितनी भी अमाउंट का गोल्ड buy कर सकतें है आप चाहे ₹100 भी अमाउंट भर सकते है। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप जितने रूपये का गोल्ड खरीदोगे, अगले दिन उस गोल्ड को बेच कर अपना लगाया हुआ पैसा वापस अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो |
- अब आपने जितनी amount डाली है उसके नीचे Proceed to buy का option शो होगा उस पर क्लिक करें।
- अब यहाँ आपको Pan card डिटेल्स भरनी है जैसे आपका Full name, PAN card Number और Date of Birth डालने के बाद continue बटन पर click करना है।
- अब paynow के बटन पर click करें।
- इसके बाद pay now पर क्लिक करें, और Google pay, phone pe, paytm से 1 रूपये की पेमेंट कर दें।
- अब आप किसी को भी रेफर कर सकते है और इन्ही स्टेप को फॉलो करके आप 100 रूपये per refer कमाएंगे।
हम उदाहरण से समझते हैं यदि आप 10 लोगों को अपना Navi Referral Link शेयर करते हैं तो 10 व्यक्ति जब नवी एप में अपना अकाउंट बना लेगा तब आपको प्रति व्यक्ति ₹100 मिलेंगे जैसे अगर आप दिन के 10 रेफेर भी करते है तो दिन के 1000 रुपये और महीने के 30 हजार रुपये आराम से कमा सकते है।
2. Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाए
Navi App में आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके लंबी अवधि में पैसा कमा सकते हैं, आप म्यूचुअल फंड में छोटी रकम निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जो म्यूचुअल फंड के बारे में बताते हैं, आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, इस ऐप की मदद से आप सिर्फ ₹10 से म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं।
अगर आप म्यूचुअल फंड में 1000 रुपये प्रति माह निवेश कर रहे हैं तो अगले 10 साल बाद आपके पास 2 लाख 32 हजार रुपये होंगे. आपने 1 लाख 20 हजार रुपये (12% की दर से) निवेश किया है.
3. Digital Gold में निवेश करके पैसे कमाए
इस समय डिजिटल गोल्ड काफी चलन में है और डिजिटल गोल्ड में निवेश करना अच्छा रिटर्न माना जा सकता है। Navi App की मदद से लंबी अवधि में डिजिटल गोल्ड में निवेश कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। इस ऐप से सिर्फ एक रुपया कमाया जा सकता है। इस ऐप से सिर्फ आप एक रुपया में डिजिटल गोल्ड में निवेश शुरू कर सकते हैं।
4. UPI से पेमेंट करके पैसे कमाए
Navi App से पैसे कमाने के तरीके में यह अभी अभी लंच हुआ है | इस तरीके का यूज़ करके भी आप रोज पैसे कमा सकते हैं | इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है | जैसे आप दूसरे UPI का यूज़ करते हैं ऑनलाइन पेमेंट के लिए वैसे ही इस ऐप का यूज़ करना है | जैसे ही आप किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको एक स्क्रेच कार्ड मिलता है जिसमें आपको 10000 तक के बिच में कुछ भी Coins मिल सकते हैं | पर 10 Coins = 1 रुपया होता है | आप इन coins को इन्सटेन्ट अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं |
Navi App से पैसे कैसे प्राप्त करें?
सारा पैसा उस बैंक खाते में प्राप्त होता है जिसे आपने Navi App डाउनलोड करते समय और खाता बनाते समय पंजीकृत किया है या जो भी पैसा आप Navi App से रेफर करके कमाते हैं वह आपके पंजीकृत बैंक खाते में प्राप्त होता है।
नवी लोन असली है या नकली
यह RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड एक असली ऐप है जिसकी मदद से आप पर्सनल लोन, होम लोन और रेफरल लेकर पैसे कमा सकते हैं और साथ ही म्यूचुअल फंड में निवेश करके लंबी अवधि में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
आज हमने आपको Navi App से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में बताया है। हमने आपको Navi ऐप से रेफर करके पैसे कैसे कमाएं, Navi App क्या है और Navi App से लोन कैसे लें के बारे में बताया है। अगर आपके पास Navi App से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट करके भी हमसे पूछ सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल जानकारीपूर्ण लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। धन्यवाद !
FAQ – Navi app se paise kaise kamaye
Q. 1 Navi App सेफ है या नहीं?
Ans. Navi app RBI से approved है और ये बिलकुल सुरक्षित है आप इसमें कितना भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
Q. 2 नवी पर्सनल लोन का मालिक कौन है?
Ans. इस कंपनी के मालिक सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल है
यह भी पढ़े |
[Top 50 Apps] Sabse Jyada Paise Dene Wala App | 2024 में सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप – Best Apps