Internet Se Paisa Kaise Kamaye : 2024 में इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए के 12 तरीके – घर बैठे हर महीने ₹5 लाख कमाए

Internet Se Paisa Kaise Kamaye: हेल्लो दोस्तों hindiwala,net में आपका स्वागत है | दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं बात करूंगा  Internet se paisa kaise kamaye. how to earn money online , ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए , ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका , ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते हैं हिंदी में पूरी जानकारी , internet से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए , Google से पैसा कैसे कमाए , घर बैठे पैसे कमाने के तरीके , घर बैठे पैसा कैसे कमाए ?

दोस्तों आज के समय में पैसे का जरुरत किसे नहीं है | ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि हमलोग पैसा कमाए और आगे बढ़ें | हम सभी पैसा कमाना चाहते हैं और पैसा कमाने का हर अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं | इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं वो तरीका जिससे आप Online अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

यदि आप जानना चाहते हैं की online पैसा कैसे कमाते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें | मैं आपको बताऊंगा की 2024 में आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों बने रहिये हमारे साथ और जानिये की आप भी ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं | 

मैं आपको 100 % दावे के साथ कह सकता हूं कि इस पोस्ट को पढने के बाद आपको Online earning को लेकर और किसी भी पोस्ट को  पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी | 

दोस्तों आप Online कितने पैसे कमा सकते हैं इस बात की कोई limit नहीं है ये आप पे निर्भर करेगा की आप Online पैसा कमाने के लिए कितना मेहनत करते हैं | 

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं –

Internet se Paisa Kaise Kamaye

Internet Se Paisa Kaise Kamaye
Internet Se Paisa Kaise Kamaye

आज के आधुनिक समय में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हमें मालूम ही नहीं होता है | आपके इसी समस्या का समाधान यहाँ मिलेगा |  मैं वो सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप पैसा कमा सकते हैं | 

दोस्तों Online पैसा कमाने का बहुत सारा अपना फायदा होता है जो मेरे द्वारा बताये  गये ज्यादातर तरीके में आपको देखने को मिलेगा | जैसे की –

  • No Investment –
  • No Limit –
  • Not Need Anywhere – ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया फायदा यही है की आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है आप यह काम अपने घर से ही कर सकते हैं | 
  • Ways of Online Earning – आपको Online पैसे कमाने का बहुत सारे तरीके मिलेंगे जिससे आप अपने Pocket Money से लेकर लाखों तक कमा सकते हैं | 

दोस्तों मैंने नीचे में जो भी Online पैसे कमाने को लेकर तरीका बताया हूँ उन सभी तरीकों का उपयोग करने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता पड़ेगी –

  • Device – आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होगी वो है Device | जैसे –Smartphone/Laptop/Computer 
  • Internet – आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक internet connection की भी जरूरत होगी | 
  • Patience –यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो ये आशा छोड़ दीजिये की आपको तुरंत पैसा आने लगेगा | इसमें आपको धेर्य से काम करना होगा |  इस तरीके से कमाने के लिए आपको थोडा ज्यादा समय लग सकता है ,लगभग 1 से 2 वर्ष तक लग सकता है | 

चलिए अब जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिन्हें उपयोग करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

2024 में Online Money Earn करने का सबसे अच्छा तरीका –

#1. Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

ऑनलाइन पैसा कमाने का पहला और सबसे बढ़िया तरीका है Affiliate Marketing का | यहाँ तक की लगभग सभी YouTubers पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing का ही सहारा लेते हैं | 

Affiliate Marketing से पैसे कमाएं
Affiliate Marketing

यदि आपका कोई YouTube Channel है या कोई Blog/Website है तो आप Affiliate Marketing  का उपयोग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

इस तरीके का सबसे खास बात ये है कि इस तरीका का उपयोग आप न केवल YouTube Channel या Blog/Website के लिए कर सकेंगे बल्कि इस तरीके से कमाने के लिए आप बहुत से चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

 Affiliate Marketing – Affiliate Marketing का मतलब होता है कि आप जब किसी भी कंपनी या व्यक्ति के product को online किसी भी प्कोलेटफार्म पर  Refer करते है या उसे promote करते है, तो उस company को आपके Refer या promotion से जो भी फायदा होता है वह आपको उसमें से कुछ निश्चित कमीशन देते हैं | 

Affiliate Marketing में आपको सबसे बड़ी सुविधा ये मिलेगी की आप जितने चाहते हैं उतने Company के साथ मिलकर  उनका  Affiliate Program को join कर सकते हैं | 

Affiliate Marketing में बहुत सारा Type है जैसे -Shopping Affiliate , Hosting Affiliate , Travel Affiliate | 

आज के समय में लगभग सभी Company के पास उनका Affiliate Program है ,जिनसे जुड़ कर आप उसके Product का Review या उनके Product को Pramote कर आप अच्छा पैसा कमा सकते है | 

कुछ ऐसी Company जो Affiliate Marketing के लिए बेहतर है – Amazon ,GoDaddy , Hostinger , Bluehost , Clickbank आदि | 

Affiliate Marketing के लिए आपको Blog या YouTube Channel बनाना होगा | आपको किसी भी Affiliate Product का Review बनाना है और उसपे अपना Affiliate Link डालकर पोस्ट करना है | जो भी Visitor आपके Affiliate Link से कोई Product को खरीदेगा तो उससे आपको कुछ कमीशन मिलेगा | 

Blog या Website से Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना होगा –

  • एक अच्छा सा WEBSITE बनाये और उसका TOPIC Affiliate product के हिसाब से चुने | 
  • Website के लिए Affiliate Network चुने जैसे – Amazon का Affiliate Program
  • अपने Website के Tarrafic को बढ़ाने की कोशिश करते रहें | 
  • अपने Website के हर पोस्ट का लिंक अपने सभी सोशल मीडिया में शेयर करें इससे आपका sale बढ़ेगा | 

आपको यही steps आपके YouTube Channel के लिए भी उपयोग करना है | 

#2. Blog बनाएं और Blogging करें

दोस्तों ऑनलाइन कमाने का साधन में से एक बहुत ही उपयोग किया जाने वाला साधन है Blogging | जब बात करें Blogging के Future की तो Blogging Online पैसा कमाने का बहुत पुराना और कारगर तरीका है | 

Blog बनाएं और Blogging करें
Blogging

इसलिए आप बिना किसी संकोच और डर के Blogging को अपना Career के रूप में चुन सकते हैं | यदि आप Google पे सक्सेस फूल blogger को search करोगे तो आपको बहुत से ऐसे blogger मिलेंगे जो अभी blogging से करोडो में कमा रहे हैं | 

यदि आप फ्री में blog/वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसे जरुर पढ़े – फ्री में Blog या Website कैसे बनाये ?

 Blog क्या है — जब भी हम किसी बातों या जानकारियों को किसी दूसरे व्यक्ति के पास किसी Website या Text के माध्यम से पहुंचाते हैं तो उसे ही Blog कहा जाता है और इसी काम को करने को Blogging कहा जाता है | 

Blogging करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है –

  • एक अच्छा सा Domain Name की
  •  Hosting की   
  •  आपके पास Computer या Laptop का होना जरूरी है | 

दोस्तों यदि आप ज्यादा पैसा नहीं लगाना चाहते हैं और फ्री में blog बनाना चाहते हैं तो आप अपना blog Blogger.com  पर बनाये , लेकिन जब आप कुछ पैसा invest करके blog बनाना चाहते हैं तो आप wordpress.com  का इस्तेमाल करें | आप इनके माध्यम से बड़ी आसानी से बहुत ही अच्छा सा blog बना सकते हैं  | 

जब आप अपना blog बना लेंगे तो आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी उसे Google में Rank कराकर उसपे Traffic लाने की क्योंकि blog में बिना Traffic के money earn करना बहुत मुश्किल है | 

Blog पर traffic लाने का तरीका  

  • आप अपने Blog में अच्छा से SEO करें | 
  • अपने blog में कुछ विशेष तरीके का पोस्ट डाले | 
  • अपने blog के लिंक को सारे सोशल मीडिया में शेयर करें | 
  • अपने blog पे traffic लाने के लिए third party (Quora) का इस्तेमाल करें | 

Blogging में हमेशा सीखते रहने की कोशिश करें | 

सबसे जरुरी बात की Blogging से पैसा कैसे कमाए –

दोस्तों blogging से पैसे कमाने का बहुत सा तरीका है लेकिन ये आप पे निर्भर करता है कि आप अपने लिए कौन सा बेहतर तरीके का उपयोग करते हैं | 

Blogging पैसे कमाने का सबसे बड़ा तरीका है  और Blogging से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है Google Adsense | दोस्तों आपको Google Adsense से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Blog के लिए google Adsense का approval लेना पड़ेगा | 

#3. Youtube पर VIdeo Upload करें

दोस्तों YouTube के बारे में आप जानते ही होंगे की YouTube पे Video देखा जाता है | YouTube पे अनेकों कैटेगरी में हर रोज लाखों में विडियो Upload होते हैं जैसे – Education , Comedy ,Vlog ,Tech etc.

Youtube पर VIdeo Upload करें
Youtube

क्या आप ये जानते हैं कि YouTube पे आप अपने द्वारा बनाए गए विडियो को Upload कर आप पैसा कमा सकते हैं | जी हाँ दोस्तों आप अपने द्वारा किसी भी Topic पर बनाया गया विडियो को YouTube पे Upload कर उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

यदि आप अपना YouTube Channel बनाना चाहते हैं और YouTube Channel बनाने का तरीका जानना चाहते हैं तो आपके लिए मैंने एक लेख लिखा है आप उसे पढ़ सकते हैं | 

लेख को पढने के लिए यहाँ Click करें- YouTube channel कैसे बनाया जाता है पूरी जानकारी हिंदी में|

दोस्तों आपके लिए सबसे अच्छी बात तो ये है की YouTube पे विडियो शेयर करने का और उससे पैसे कमाने के लिए किसी तरह का फ़ीस नहीं लिया जाता है | इसपर अपना विडियो डालकर कामना बिलकुल फ्री है | 

आप अपने Gmail Account से कुछ ही समय में अपना YouTube Channel बना सकते हैं और वीडियो को Upload कर सकते हैं | 

लेकिन आप को YouTube Channel बनाने से पहले उसका Category का चयन करना होगा जिसके हिसाब से आप अपने channel पर Videos Upload करेंगे | 

अब बात आती है YouTube से पैसे कमाने की तो इसमें पैसे कमाने के निम्न तरीके हैं

  • Google Adsense से 
  • Affiliate Marketing से 
  • Sponsorships से 

लेकिन अपने youtube channel पे Google adsense का उपयोग करने के लिए आपको अपने Channel पे 1000 Subscriber और 4000 घंटा Watch Time पूरा करना होगा |  तभी आप Google Adsense के लिए apply कर पाएंगे |

YouTube से पैसा कमाने के लिए Google Adsense सबसे आसान और बड़ा तरीका है | 

Google Adsense के आलावा Affiliate Marketing भी YouTube से पैसा कामने का बहुत बड़ा तरीका है .क्योंकि इसमें आपको कोई भी पालिसी को फॉलो नहीं करना है | 

इसके अलावा यदि आपके channel के videos पर Views आते हैं तो आप Sponsorship से भी पैसा कमा सकते हैं| 

#4. Instagram और Social Media से पैसे कमाएं

आज दुनिया भर में लोग अपने Photos को शेयर करने के लिए Instagram का उपयोग करते हैं | 

आप भी Instagram का उपयोग जरूर करते होंगे और ये चाहते होंगे की मेरा Followers बढ़ें | तो क्या आप जानते हैं कि आपके पास 10000-20000 Followers हो जाने के बाद आप अपने Instagram से पैसे कमा सकते हैं | 

Instagram और Social Media से पैसे कमाएं
Instagram

दोस्तों यदि आपके Instagram में ज्यादा Followers हो जायेंगे तो आप किसी भी कंपनी जो आपके Instagram के टॉपिक से संबंधित हो उसे Contact करके उसके Product को Promote कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | 

इसी प्रकार अगर आपके पास एक अच्छा Facebook Page या Twitter अकाउंट है तो आप उससे भी यह काम कर सकते हैं। उस पर भी brand promotion कर सकते हैं | 

इसके अलावा आप Social Media के उपयोग से अपने blog, youtube channel को promote कर सकते हैं या Affiliate Marketing करने के लिए Affiliate Products को promote कर सकते हैं | 

#5. ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए 

ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए 

इसमें भी आपको एक अच्छा Video Course बनाना होगा। इस Course का introduction video और description और title आदि भी बहुत अच्छा बनाना होगा।

आजकल कल स्टूडेंट Offline से ज्यादा Online पढ़ रहें हैं | इसलिए आपके पास यदि किसी भी Topic में जानकारी है तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं | 

Online ट्यूशन क्या है ? 

ऑनलाइन ट्यूशन उस Platform को कहा जाता है जहाँ लोग अपने पैसे खर्च करके अपने मन पसंद Skill को सीखते हैं | 

आजकल लोंगों को कुछ Advance Course करने के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है |  पर Online Course के जरिये कोई भी अपने घर बैठे अपने मन चाहा Course को कर सकता है | 

#6. Photos Selling

आप में से बहुत से ऐसे होंगे जिसे Photo लेने का शौक होगा | तो क्या आपको पता है कि आप अपने द्वारा लिया गया फोटो को Online बेच सकते हैं | 

Photos selling
Photos selling

अगर आपको Photography करना पसंद है और आप Nature, Wildlife, Fashion, Art, Landscape आदि की फोटो खींचना पसंद करते हैं तो आप Photos को Online Sell करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके पास पहले से मौजूद अच्छी और Quality photos है या Photos को खींचकर उनको लोगों को बेच सकते हैं। आपको बस एक अच्छे कैमरा की जरूरत है। आप कोई DSLR का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी अच्छी Quality के Mobile Camera का।

अगर आपके पास अच्छी photos है तो आप उन्हें Shutterstock, Adobe Stocks, iStock Photo या अन्य Sites पर sell कर सकते हैं।

आप इसके अलावा फोटो से पैसे कमाने के लिए एक wallpaper app बना सकते हैं, instagram पर photo share कर सकते हैं या Blog बना सकते हैं। आप अपनी photos को promote करने के लिए instagram या pinterest का भी उपयोग कर सकते हैं।

#7. Freelancing करें

Freelancing
Freelancing

Freelancing एक अच्छा और जल्दी से Paisa Kamane Ka Tarika है|  Freelancing का मतलब होता है कि अगर आपके पास कोई skill है तो आप उसके उपयोग से किसी को service देकर उससे फीस के रूप में पैसे ले सकते हैं | 

सबसे पहले Freelancing में आपको यह देखना होगा कि आप सबसे ज्यादा किस चीज में expert हैं जैसे कि Logo Designing, Animation, Voice Over, Video Editing, Photo Editing, Translation, Typing, Data Entry या कोई अन्य चीज |  आपकी जो सबसे अच्छी skill है आप उसकी service लोगों को दीजिये।

Top 5 Freelancing Site List

  • Fiverr
  • Upwork
  • Freelancer
  • Guru
  • PeoplePerHour

आपको इनमें से किसी भी site पर freelancer के रूप में register करना होगा | आपको इन sites पर  profile बनानी होगी। आपको इसमें अपनी सारी जानकारी सही-सही और attractive तरीके से भरनी होगी | ताकि लोग आपको काम दे सके | 

हर site में अलग अलग तरीके से project मिलते हैं जैसे fiverr पर आपको GIG Upload करने होंगे। GIG में आपके काम की जानकारी होती है और Time, Price आदि की जानकारी होती है। आपके इसी GIG को देखकर लोग आपको Project देंगे | 

जैसे जैसे आपकी Profile की rating और reviews बढ़ेंगे आपको मिलने वाले projects की संख्या भी बढ़ती जाएगी | 

Freelancing जल्दी अच्छा Paisa Kamane Ka Idea है | 

#8. Share Market (शेयर मार्केट )

Share MArket
Share Market

दोस्तों आपने भी कभी न कभी शेयर मार्केट का नाम जरूर सुना होगा |  हो सकता है कि आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते होंगे | तो चलिए जानते हैं की शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाया जाता है | 

दोस्तों सबसे पहला बात शेयर मार्केटिंग किसी तरह का काम नहीं है यह एक व्यापार है | 

शेयर बाजार : शेयर बाजार का अर्थ होता है  हिस्सा बाजार , वह बाजार जहां आप किसी कंपनी के हिस्से को खरीद या बेच सकें | 

शेयर बाजार में भी दूसरे बाजार के जैसे ही खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते हैं और शेयर की खरीद-बिक्री करते हैं , पहले के ज़माने में शेयर बाजार एक आम बाजार के जैसे काम करते थे जिसमें लोग एक-दूसरे से मिलते थे और शेयर की खरीद-बिक्री करते थे | 

शेयर मार्केट काम कैसे करता है ?

शेयर बाजार के मुख्य तीन अंग होते हैं – स्टॉक एक्सचेंज , ब्रोकर , निवेशक | 

शेयर बाजार में केवल उसी कंपनी के शेयर की खरीद-बिक्री होती है जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो , और ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य होते हैं जिसके माध्यम से निवेशक किसी कंपनी के शेयर को खरीदते या बेचते हैं | 

कोई भी निवेशक इस बाजार में बिना किसी ब्रोकर के निवेश नहीं कर सकता है | 

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें ?

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले एक Demat Account (डीमैट खाता ) खुलवाना होता है , जो आप अपने अनुसार किसी भी ब्रोकर के पास खोल सकते हैं | 

Demat Account एक तरह से आपके बैंक अकाउंट के तरह ही काम करता है जहाँ आप अपना पैसा रख सकते हैं और जब भी आपको किसी कंपनी का शेयर खरीदना होगा तो आप अपने Demat Account से ही खरीद सकते हैं | 

आपका खरीदा हुआ शेयर भी आपके Demat Account में ही दिखता है | 

शेयर बाजार के बारे में जानने के लिए इसे पढ़ें – शेयर बाजार क्या है? और इसमें निवेश कैसे 

#9 . Website Designing

Website Designing
Website Designing

यदि आपको थोड़ा बहुत Computer चलाना आता है तो आप Website बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते है | 

यदि आपको Website बनाना नहीं आता है तो आप  Website कैसे बनाये  post को पढ़कर आसानी से बिना किसी तकनीकी ज्ञान के Website बनाना सीख सकते हैं | 

आज के समय मे सभी व्यापार ऑनलाइन होते जा रहे है ऐसे में सभी लोगों की website की जरूरत पड़ती है और वह 5000 रुपये से 20000 रुपये तक देने के लिए तैयार रहते है | 

तो आप लोगो को उनकी जरूरत के अनुसार Websites बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

Website से पैसे कमाने के और भी तरीके है जिसको समझने के लिए Website से पैसे कमाने के तरीकों की पोस्ट को पढ़े |

#10. Domain Flipping

Domain Flipping
Domain Flipping

Domain Flipping का मतलब खरीदना और बेचना होता है| 

अतः Domain Flipping में आपको Domain Name को खरीदना और बेचना होता है | 

 Domain Name, Website का Address होता है जैसे https://hindiwala.net हमारे इस Blog का Domain Name है | 

इसमें आपको नए Domain को किसी भी अच्छे Domain Registrar जैसे GoDaddy , Namecheap आदि से खरीदना है और कुछ समय बाद आप Domain Auction में Domain को अधिक Price में बेच सकते है | 

Registered Domain को Sale करने के लिए कई Platform हैं | 

  • Sedo.com
  • Flippa.com
  • HugeDomains.com
  • ebay.com
  • Afternic.com
  • Snapnames.com
  • BuyDomains.com
  • Above.com
  • Godaddy.com
  • NameCheap.com

लोग एक Rs 499 प्रति वर्ष  वाले Domain Name को लाखों रुपये तक में बेंचते और खरीदते है| 

यह सबसे कम लागत का व्यापार है बस आपको Domain Name चुनना और उसकी Price को बढ़ाना सीखना होता है | 

New Domain Name खरीदने की कुछ Websites निम्न है –GoDaddy, Namecheap, Hostinger आदि | 

#11. Typing करके पैसे कमाएं

Typing
Typing

ये तरीका उनके लिए है जो टाइपिंग जानते हैं और उन्हें टाइपिंग करने का और कुछ लिखने का शौक हो | अगर आपके पास एक Laptop या Desktop है तो आप बड़ी ही आसानी से Typing करके पैसा कमा सकते हैं | Typing के अंदर कई तरह के काम आते हैं जैसे कि Typing, Translation, Subtitles, Data Entry, PDF To Word, Editing आदि |

आप इन काम को Typing Job के द्वारा कर सकते हैं |  यदि आप एक blog नहीं बनाना चाहते हैं लेकिन आप लिख सकते हैं तो आप किसी के blog के लिए भी typing कर सकते हैं | Typing Projects ढूंढने के लिए आप Freelancing sites जैसे Fiverr, Upwork और Freelancer आदि का सहारा ले सकते हैं | 

यहाँ पर आप Captcha Typing करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप इसके लिए Kolotibablo Site पर काम कर सकते हैं | 

#12. Survey Jobs करें

Survey
Survey

यह ज्यादा बड़ा Paisa Kamane Ka Tarika नहीं है लेकिन आप इससे किसी भी तरीके के मुकाबले बहुत जल्दी पैसे कमा सकते हैं |  आप इससे ज्यादा तो नहीं लेकिन कुछ हज़ार रूपए कमा सकते हैं | 

कई Companies या संस्थाओं को data की जरूरत होती है इसके लिए वह survey का सहारा लेती हैं | तो Survey करना जल्दी पैसा कमाने का आसान और अच्छा तरीका है | 

Survey करना बहुत आसान होता है। आपसे बस इसमें कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनका आपको सही सही जवाब देना होता है | आप Google Opinion Rewards, Google User Experience, ySense, Prize Rebel का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

निष्कर्ष : Online Paisa kaise kamaye 

आज के इस Article में मैंने आपको पैसे कमाने का तरीका बताया है | उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल में पैसे कमाने से सम्बंधित तरीकों के बारे में जवाब मिल गया है | अब आपको इनमे से बताये गए पैसे कमाने के तरीका में से जिस में आप चाहे उसे चुन कर पैसा कमा सकते हैं | आप शुरुआत में पैसों के पीछे न भागें और पूरा समय दें और धैर्य रखें। आपको एक दिन जरूर कामयाबी मिलेगी और आप अच्छे पैसे Online कमा पाएंगे | 

दोस्तों उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी | यदि आपके पास इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट करें साथ ही इसे अपने दोस्तों में शेयर करें | दोस्तों नई पोस्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें subscribe करें | 

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment