Google से पैसा कमाना आज के समय में बहुत प्रचलित है | यदि आप भी जानना चाहते हैं की Google Se Paise Kaise Kamaye तो इस Article को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में आपको Google Se Paise Kaise Kamaye, 2023 में Google से पैसा कैसे कमाए जानने को मिलेगा | आज इस पोस्ट में जानेंगे कि हम Online Google Se Paise kaise kamaye और इसके लिए हमें कौन-कौन से तरीके अपनाने होंगे |
Google क्या है ?
Google एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय Technology company है जो कि कई सारी companies से मिलकर बनी है , Google मुख्य रूप से internet और technology के लिए काम करता है और लोगों को बहुत सी सुविधाएं देता है |
अगर हम Google को एक product या service के रूप में देखें तो google एक बहुत अच्छा और फेमस search engine है | जिसके द्वारा हम internet की कोई भी जानकारी घर बैठे पा सकते हैं |
लेकिन Google सिर्फ इतना ही नहीं हैं , Google के अधीन बहुत सी companies, products और services है जो कि google को इतना विशाल बनाती हैं |
Google दुनिया की चार सबसे बड़ी technology companies (Google, Amazon, Apple, Facebook) में से एक है |
यह तो google के बारे में संक्षिप्त जानकारी थी | Google बहुत विशाल है और Google Kya Hai यह तो आप सब कुछ जान गए हैं लेकिन google क्या है यह पूरी तरह से जानने के लिए आपके पास इन सवालों का जवाब भी होना चाहिए |
जैसे कि Google Kisne Banaya, Google Ka Itihas, Google Ke CEO, Google Ka Malik Kaun Hai, Google Ke Products आदि |
Google की संक्षिप्त जानकारी
- Founder (संस्थापक) – Larry Page और Sergey Brin
- Founded Date – 4 September 1998
- Founded Place – Menlo Park, California, United States
- Headquarter (मुख्यालय) – headquarter Mountain View, California, United States
- Google के CEO भारतीय मूल के Sundar Pichai
ऊपर मैंने आपको Google के बारे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताया है अब आप जानेंगे के Google से पैसा कैसे कमाए ?
Google Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का बहुत सारा तरीका है जैसे -ऑनलाइन Game खेलकर , Content लिखकर , Fiverr से ,ebook sell करके आदि |
ज्यादा जानकारी के लिए इसे पढ़ें – 2024 में इन्टरनेट से पैसा कैसे कमाए ?
उन्हीं सभी तरीकों में से एक है Google से पैसा कमाना , जो अभी बहुत ही प्रचलित तरीका है | मैं आपको Google से पैसे कमाने के 4 तरीके बताऊंगा जो है –
- Blogger
- YouTube
- Google Adsense
- Admob
#1. Blogger से पैसा कैसे कमाए
आपने कभी-न-कभी internet पे Blogger के बारे में जरूर सुना होगा , क्या आप जानना चाहते हैं कि Blogger क्या है और इससे कैसे कमाया जा सकता है | यदि हाँ तो नीचे जरुर पढियेगा |
Blogger Google का ही एक Product है जहाँ पर आप बिलकुल फ्री में अपना Blog बना कर Blogging कर सकते हैं और उसके द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं |
अब सवाल आता है आखिर Blogging क्या है ?
Blogger पर Blog बनाकर उस पर हर रोज कोई नयी जानकारी Text के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना Blogging कहलाता है |
दोस्तों जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है कि Blogger बिल्कुल फ्री है इस पर Blog बनाने के लिए आपको 1 रुपये का भी खर्च नहीं होता है | हाँ यदि आप अपने Blog में Custom Domain Name को लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पर सकते हैं |
अब जो सबसे बड़ा सवाल आपके मन में होगा की आखिर Blogger पे Blog कैसे बनाते हैं तो दोस्तों इसके लिए आपका hindiwala.net पर पहले से एक पोस्ट लिख चूका है आप इस लिंक पर click करके उसे पढ़ सकते है और मुझे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को पढ़ कर बहुत आसानी से Blog बना लेंगे |
Blogger से पैसे कमाने के लिए आपको यह steps फॉलो करने होंगे-
- आपको सबसे पहले blogger.com पर जाना है |
- Blogger पर जाने के बाद आपको एक blog बनाना है |
- फिर आपको SEO सीखना है और फिर SEO करना है |
- फिर आपको Blog पर रेगुलर content यानी कि blog post लिखनी हैं |
- फिर आपको आपके blog पर traffic लाना है |
- अब आपको आपके blog को adsense या affiliate marketing से monetize करना है |
- अब आप अपने blog से पैसे कमा सकते हैं |
आप इन सभी steps को फॉलो करके blogging से अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
#2: YouTube से पैसा कैसे कमाए
आप लोगो को पता ही होगा की YouTube क्या है ? YouTube का उपयोग आज के समय में लगभग सभी करते ही है |
यदि हम बात करें YouTube की तो दोस्तों हाल ही में YouTube हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है,YouTube की लोकप्रियता आज कल आसमान छू रही है | क्योंकि लोगों को Videos देखना ज्यादा पसंद होता है |
वर्तमान में लोग दूसरे किसी वेबसाइट की तुलना में youtube पर ज्यादा समय बिताते हैं और कई ऐसे लोग हैं जो YouTube से 1 वर्ष में मिलियन में कमा रहे हैं |
YouTube पर video upload करने के पैसे मिलते हैं, Youtube भी बिलकुल free platform है जहाँ पर आप एक channel बनाकर video upload कर सकते हैं |
Youtube पर आप कई तरह के chanel बना सकते हैं जैसे कि आप एक gaming channel बना सकते हैं, आप एक technology channel बना सकते हैं, आप एक cooking channel बना सकते हैं, आप एक comedy channel बना सकते हैं और उस पर उसी तरह के video upload कर सकते हैं |
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको यह steps follow करने होंगे-
- सबसे पहले आपको YouTube पर जाना है और वहां पर आपको अपने google account से login कर लेना है |
- इसके बाद आपको youtube पर एक channel बनाना है |
- channel बन जाने के बाद आपको इस पर अच्छे video upload करने होंगे |
- अब आपको अच्छे अच्छे video upload करके अपने channel पर watch time लाना है और subscribers बढ़ाने हैं |
- जब आपके channel पर 1000 subscribers और आपके videos पर 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाएगा तो आप अपने channel से adsense द्वारा पैसे कमा सकते हैं |
- आप youtube पर affiliate marketing और sponsorships से भी पैसे कमा सकते हैं |
वैसे कहा जाये तो YouTube से कमाने का मुख्य स्रोत विज्ञापन ही है,यदि आप एक विडियो Creator हैं तो आपको विज्ञापन के आधार पर पैसे मिलेंगे |
#3. Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
Adsense भी Google का ही एक product है जो एक विज्ञापन कार्यक्रम है, इसका उपयोग Google आपके Blog, Website, YouTube Video पर विज्ञापन देने के लिए करता है | जब कोई Visitors उन विज्ञापनों पर click करता है तो Google उसके बदले में आपको Pay करता है |
Google Adsense आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी advertising company है और यह internet से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है दुनिया भर के लाखों लोग इस Tool का इस्तेमाल करके लाखों में कमा रहे हैं |
Google Adsense में विज्ञापन Google के Adwords Program से आते हैं जहाँ दुनिया भर के जाने-माने कंपनियां अपना विज्ञापन देती है |
Adsense का उपयोग आप दो तरह से कर सकते हैं-
Youtube के बारे में हम पहले ही बात कर चुके हैं। आप Adsense के द्वारा अपने Youtube channel को monetize कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
Website से
आप एक website पर adsense की ad दिखाकर पैसे कमा सकते हैं | | Blog भी एक तरह की website है | आप Blogger की मदद से एक blog बना सकते हैं | Blogger के अलावा भी आप कई तरह के site या blog builder से website बना सकते हैं |
Blog पर adsense की Ads दिखाने के लिए आपको adsense का approval लेना होगा |
Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको यह steps follow करने होंगे-
- सबसे पहले आपको एक blog या youtube channel बनाना है |
- उसके बाद blog पर post लिखनी है या youtube channel पर video upload करने होंगे |
- अब आपको अपने blog या youtube channel को adsense से monetize करना होगा |
- अब आप अपने blog और youtube channel पर Adsense पैसे कमा सकते हैं |
#4. Admob से पैसा कैसे कमाए
Admob एक ad network है जो हर तरह की कंपनियों की marketing करता हैं जैसा कि adsense की तरह ही इसका कार्य हैं | एडमोब के लिए आपके पास android app होना जरूरी है |
आज के समय में जिस तरह से स्मार्ट फोन्स की मांग बढ़ रही है इसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में लोग इसपर अधिक निर्भर होंगे जिससे इसकी मांग में बहुत ज्यादा वृद्धि होगी | इसके कारण नए-नए Android Application की मांग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है | इसी मांग के कारण देखते ही देखते हजारों की संख्या में नए-नए App Playstore पर आते जा रहे हैं |
यदि आप चाहें तो आप किसी भी दिलचस्प विषय के साथ अपना App बनाकर उसे playstore में प्रकाशित कर सकते हैं |
यदि आपका app Admob का उपयोग करता है, तो आप ऐप का उपयोग करते समय Downloader को Ad दिखा कर उससे पैसे कमा सकते हैं |
Admob से आपका Earning इस बात पर निर्भर करता है कि आपका App कितना Download किया जा रहा है |
अब आप सोचते होंगे कि मैं App कैसे बना सकता हूँ मुझे तो Coding नहीं आती है तो मेरे दोस्त यदि आप App बनाना चाहते हैं और आपके पास पैसे हैं तो आप किसी App Developer से संपर्क कर सकते हैं | उसे अपने Idea बता कर उससे App बनवाकर playstore पर डाल सकते हैं |
आप चाहे तो अपने द्वारा बनाए गए App का Premium Version भी बना सकते हैं ऐसे में यदि कोई आपके App को Download करेगा तो उसे इसके लिए Pay करना पड़ेगा |
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने गूगल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया है ,उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आएगी | मैंने google से पैसे कमाने के सभी उपयोगी तरीके के बारे में बताने की कोशिश किया है |
दोस्तों उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी | यदि आपके पास इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट करें साथ ही इसे अपने दोस्तों में शेयर करें |
मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।