Google Cloud Platform (Hosting) क्या है ? High Speed Website कैसे बनाए ?

Google Cloud Platform – दोस्तों हर साल दुनिया में लाखों की संख्या में ब्लॉग/वेबसाइट बनते हैं और बंद होती है इसका एक कारण ये भी है कि लोग वेबसाइट बनाने से पहले जल्दबाजी में खराब होस्टिंग ले लेते हैं और फिर यदि Income नहीं होती है तो उसे बंद कर देते हैं | 

इसलिए यदि आप भी अपना Website बनाने की सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिये की आप कौन सा Hosting ले रहे हैं आप उसके लिए उसका Review चेक कर लें | 

ऐसे  कई लोग जल्दबाजी में अपना Blog बना तो लेते है, लेकिन जब उसमे Growth नहीं होती है तो फिर बंद कर लेते हैं |  इसलिए यदि आप ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना  चाहते हैं तो आपको एक अच्छे Domain Name की जरूरत है |  

इसके अलावा आपको एक सही Wen Hosting का चुनाव भी आपकी Website को Groww करने में बहुत जरुरी होता है | यदि आपका Hosting सही नहीं है तो आपकी Website की Speed बहुत स्लो होगी जिससे आपका Website कभी Groww नहीं होगा 

कई लोग तो Website सही से Design कर लेते हैं फिर भी उनका Website Search Engine के नीचे आता है इसका कारण भी Website Speed ही होता है  

इसी Problem के Solution के लिए Google के तरफ से एक ऐसा Product लाया गया है जिसमें आप अपने Website को High Speed में Host कर सकते हैं, जो है Gcloud या Google Cloud Hosting | 

तो दोस्तों बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कि Google Cloud Hosting क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया  जाता है ?

Google Cloud Platform क्या है ? What is Google Cloud Hosting in Hindi?

Google Cloud Platform
Google Cloud Platform

जैसा की हमलोगों को पता है कि Google Internet की दुनिया सबसे बड़ी कंपनी है | Google के तरफ से ही Website को High Speed में host करने के लिए एक Platform बनाया गया है जो है Google Cloud Platform

यह एक Powerful Cloud Hosting है जिससे आप अपनी Website को High Speed में लोगों तक पहुंचा सकते हैं, मेरा मतलब है कि जब कोई Users आपके Website पर Visit करेंगे तो उसके सामने आपका Website बहुत जल्दी Open हो जाएगी | 

Google Cloud की Price कितनी है?

Google Cloud Platform के लिए Google के तरफ से आपको एक(1) साल के लिए 300 डॉलर फ्री में दिया जाता है |  इसका use आप अपने Website को चलाने के लिए Product खरीदने में कर सकते हैं | 

जैसे-जैसे आप अपने लिए Product Add करेंगे वैसे ही आपके Cloud Account से डॉलर कम होते जायेंगे | एक साल के बाद जब आप इस Service को Continue रखना चाहेंगे तो इसके लिए आपको Pay करना होगा | 

Gcloud का फायदा ये है कि अपने देखा होगा की सभी Hosting Company हमें वो Product भी दे देते हैं जिसकी हमें जरूरत नहीं है लेकिन Gcloud आपको अपने अनुसार product चुनने की आजादी देता है | 

इसलिए कहा जाये तो Google कम Price में हमें अच्छी Hosting की सुविधा देता है | 

Google Cloud platform के फायदे 

Google एक बहुत बड़ी ग्लोबल नेटवर्क है जो समुन्द्र में बिछाए गए Fiber Optic Cables पर काम करता है, इसलिए इसमें सेक्युरिटी और स्पीड अधिक होता है और Website Down होने की सम्भावन कम होती है | 

Google Cloud यह गारंटी देता है कि उसकी सर्विस में किसी भी प्रकार का कोई error नहीं आता है | 

Google, Cloud Platform के लिए Virtual Machine का उपयोग करता है जो आपकी Website की speed को बढ़ाता है | Google Cloud पर आप सारे Platform को use कर सकते हैं जिसमे एक WordPress भी है | 

Google Cloud का इस्तेमाल कैसे करें

गूगल क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म को use करने के लिए आपके पास एक Google Account का होना जरुरी है |  यदि आपके पास Google Account(Gmail) नहीं है तो पहले Gmail बना लें फिर नीचे दिया गया Link पर Click करके आप Google Cloud Platform को Sign-in करें और अपनी Website को Host करना शुरू करें | 

शुरुआत में गूगल 1 साल तक आपसे कोई charges नहीं लेगा लेकिन आपको अपने बैंक कार्ड Details देने होंगे और जैसे ही एक साल पूरा हो जायेगा आपको अपने कार्ड से पेमेंट करना होगा | Google आपके Permission के बिना आपसे कोई charges नहीं काटेगा | 

My Opinion: Google Cloud Hosting क्या है ?

यदि आप किसी बड़ी कंपनी या ओर्गेनाइजेशन के लिए Website बना रहें हैं तो आपके लिए Google Cloud Platform बहुत अच्छा Hosting है. अगर आप Indivisible हैं तो आप इसे इगनोर कर सकते हैं | 

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग  Google Cloud Hosting क्या है ? के बारे में जान चुके हैं, उम्मीद है कि आपको ये लेख पसंद आयी होगी | यदि आपके मन में इस Post से Related कोई सवाल है तो हमें Comment जरूर करें | 

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

यह भी पढ़े !

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment