Google Adsense क्या है ? यदि आप भी Blogging या कोई और Online काम करते हैं तो आपको Google Adsense in Hindi , Google Adsense Meaning in Hindi , Google Adsense se paisa kaise kamaye , Google Adsense Kya hai all gyan के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी होता है | आज कल हर कोई Online पैसे कमाने कमाना चाहता है , लोगों का सिर्फ एक ही लक्ष्य होता है की पैसे कैसे कमाए ?
ऐसे में यदि आप भी Online पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे जरुर पढ़ें —2024 में इन्टरनेट से पैसा कैसे कमाए (Top 12 तरीके)
Online पैसे कमाने के कई तरीकें हैं जिसमें से Google Adsense Best तरीकों में से एक हैं | क्योंकि यदि आँकड़ें को देखा जाय तो पूरी दुनिया के 1 करोड़ से ज्यादा Bloggers अपने Blog/Website पर Google Adsense इस्तेमाल करके लाखों रुपया कमा रहें हैं |
अगर आप भी Blog Start कर रहे है या आपके पास Already ही एक Website है तो आपको Google Adsense के बारे में हर तरह की डिटेल जान लेनी चाहिये |
तो चलिए दोस्तों इस लेख को आगे बढ़ाते हैं – Google Adsense क्या है? और यह कैसे काम करती है ? Google Adsense Kya hai in Hindi
Google Adsense क्या है? What Is Adsense?
Google Adsense एक Ad Network है जिसकी Parent Company “Google” है | Adsense Publisher के website या Blog पर Automatic Text Ads या Video Ads दिखाती है |
शुरू में जब आप अपना नया Blog बनाते हैं तो आपको Earning नहीं होती है लेकिन जैसे ही आपका ब्लॉग Google Adsense से Approved हो जाता है आपकी Earning शुरू हो जाता है | Internet पर ज्यादेतर Blogger Adsense के मदद से ही Earning करते हैं |
एक बार जब आपकी site adsense से approved हो जाती है , तब जाकर आप अपने ब्लॉग में adsense का ads लगा सकते हैं | Adsense का ads कहाँ लगेगा और कैसा दिखेगा ये सब कुछ आप Decide कर सकते हैं |
Google Adsense एक ऐसा Ad Network है जो आपके ब्लॉग पर Visitors कितने आते हैं इस पर निर्भर नहीं करता है | यदि आपके Blog पर कम Visitors है तब भी आपको adsense approved कर देता है | लेकिन ये करके कोई फायदा नहीं हैं क्योंकि इससे यदि आपके Blog पर Visitors ही नहीं आयेंगे तो आपको Earning कैसे होगी |
Adsense Blog/Website के आलावा YouTube पर भी काम करता है , शायद आपने Notice किया होगा की आपको YouTube पर Videos देखते समय बीच में एक Ad वाला video दिखाई जाती है , ये और कुछ नहीं Adsense के ही Video ads होते हैं |
यह भी पढ़े : 2024 में Google AdSense Account कैसे बनाये?
Google Adsense कैसे काम करता है ?
Google Adsense कई Companies से Direct Ads लेकर उसे छोटी से बड़ी Websites तक सभी में अपने Ad Network के द्वारा Promote करता है और उससे होने वाली Revenue को Partners में Share कर देता है |
सरल शब्दों में जब आपकी एक अच्छे खासे User Base तक पहुँच जाता है तो आपको Google Adsense में Approval मिल जाता है |
जिसके बाद आपकी Website पर Adsense का Ads दिखने लगती है, उसके बाद जैसे ही कोई यूजर आपके वेबसाइट पर आकर उस Ads पर क्लिक करता है तो उससे आपको Earning होती है |
यह Earning – Cost Per Click यानी CPC पर Depend करती है, जो कभी एक सी नहीं रहती |
यहाँ तक कि Google Adsense भी ये Predict नहीं कर सकता कि आप Per-Click के हिसाब से कितना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि गूगल ऐडसेंस की CPC कई Factors पर निर्भर करती है |
आपके Blog के Niche या Topic के हिसाब से भी CPC कम या ज्यादा हो सकती है |
- Health, Finance और Legal आदि Topics पर High CPC होती है |
- जबकि Jokes, Movies और Facts आदि Low CPC हैं |
- ऐसे ही Technology और Computers Moderate – एवरेज CPC वाले Niche है |
आपके Blog के Traffic का Origin भी CPC के कम या अधिक होने का कारण होता है |
अगर आपके Blog का अधिकतर Traffic USA जैसे Developed देश से आता है तो इसका CPC अधिक होगा लेकिन अगर आपका Traffic भारत या नेपाल जैसे देशों से आता है तो आपके ब्लॉग की CPC कम रहेगी |
ऐसा इसलिए है क्योंकि विकसित देशों की Purchasing Power विकासशील देशों की तुलना में अधिक होती है |
कुछ Factors और हैं जो आपकी CPC को प्रभावित करते हैं जैसे Ads का स्थान, Ad Blending, और Ads का प्रकार (Text, Image, Videos) आदि | इनको कुछ तरीकों के द्वारा Optimize भी किया जा सकता है |
Google Adsense Sign Up कैसे करें?
Adsense पर Sign up करना बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट, यूट्यूब चैनल की जरूरत होती है | इसके बाद आप आसानी से Google Adsense Account बना सकते हैं |
Google Adsense Account बनाने के लिए आप इसे पढ़ सकते हैं – Create Google Adsense Account
Google Adsense Approve कैसे करें ?
यदि आपके पास एक ब्लॉग/वेबसाइट है और उसपर अच्छा खासा Traffic है तो आप Adsense का Approval ले सकते हैं |
यूँ कहे तो यदि आपके Site पर 3 से 5 हजार Traffic है तो आप Adsense के लिए apply कर सकते हैं | इसके साथ आपको अपने Blog को adsense approval करने के लिए नीचे दिए गए बातों का भी ध्यान रखना होगा |
- Quality Content लिखें
- Image का प्रयोग करें
- Copyright Content का प्रयोग न करें
- Important Page बनाये जैसे – Contact us , About us , Privacy Policy , Disclaimer आदि |
- Topic सही चुने
- Language सही चुने
- सभी पेज error को सही करें |
इन सब के बाद आप Google Adsense की Official Website पर जाकर इसके लिए Apply कर सकते है और Approval मिलने के बाद अपनी साइट पर Ads लगा सकते है |
Google Adsense PIN क्या होता है ?
जब आपके Adsense Account में 10$ की Earning हो जाती है तब Adsense के द्वारा आपके पत्ते पर एक 6 Digit का Code भेजती है जिसे Adsense PIN कहा जाता है |
Adsense PIN असल में आपका पता (Address) Verify करने के लिए भेजा जाता है, अगर आपको एक बार में ये PIN प्राप्त नहीं होता है तो आप दो बार और कोशिश कर सकते है |
PIN कुल मिलाकर तीन बार भेजा जाता है और अगर तीन बार में भी वो आपको प्राप्त नहीं हुआ तो Google Adsense आपको ID Card, Upload करने के लिए कहेगा और ID Upload करने के बाद आपको PIN की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी |
Google Adsense में अपना बैंक Ditails कैसे जोड़ें ?
Google Adsense में अपना Saving Account जोड़ने के लिए निम्न Steps का पालन करें-
- Adsense Account में Sign in करें
- Gear Icon पर क्लिक करें
- Payments विकल्प को चुनें
- अब Sidebar में स्थित Payment Setting विकल्प पर Click करें
- Available Forms of Payment भाग में जाएँ
- यहाँ पर Add New Bank Account विकल्प पर क्लिक करें
- अपनी Details भरें और Proceed Button पर Click करें
- अपने Bank Account की Details को दोबारा Check करें
- Submit करें
- आपका Bank Account Add हो जाएगा
Google Adsense में Swift Code क्या है ?
जब कभी हमारे Bank Account में विदेश से दूसरी मुद्रा में Payment आ रही हो तब हमें Swift Code की आवश्यकता होती है
ये Bank के द्वारा उसकी शाखाओं को Allot किया जाता है, लेकिन छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों की शाखाओं का Swift Code नहीं होता है – उन्हें IFSC Code Alot किया जाता है |
भारत में Adsense से Payment प्राप्त करने के लिए Swift Code अनिवार्य है |
Google Adsense में Payment Mode क्या है ?
वैसे देखा जाए तो Adsense बहुत सारे तरीकों से Payment करता है , लेकिन india मे जो सबसे ज्यादा Mode किया जाता है वो है ETF यानि (Electronic Fund Transfer ) से या फिर Wire Transfer से आपकी Earnings सीधे आपके बैंक Account में receive हो जाती है | वैसे तो Google Income Dollars मे करता है लेकिन आपके account में उसे rupees मे convert करके डालता है और उसका कोई recharge भी नहीं रहता है | लेकिन आप से Swift के चार्ज जरुर लिए जाते है |
Google Adsense Payment कब और कैसे करता है?
अगर कोई भी New Bloggers होता है तो उसके mind मे ये Question जरूर आता है कि Google Adsense Payment कब और कैसे करता है ?
जब आपके Adsense Account में $100 की Earning होते हैं तब आपको Adsense से Payment Received होती है | जिस महीने में आपका Earning 100$ से ऊपर चली जाती है उसके अगले महीने के 21 से 26 तारीख के बीच Adsense आपको Payment भेज देता है |
Adsense के द्वारा Payment भेजने के बाद आपके बैंक Location के अनुसार आपको 5-6 दिनों में Payment प्राप्त हो जाती है |
अगर आपको Adsense से Payment आने में ज्यादा वक्त लगता है तो आप अपने बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं |
निष्कर्ष : Google Adsense Kya Hai Hindi?
तो दोस्तों आज का यह लेख Google Adsense क्या है? और Google Adsense अप्रूवल कैसे लें? (Google Adsense Kya Hai HIndi) कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं और यदि आपको अभी Google Adsense क्या है? और Google Adsense अप्रूवल कैसे लें? को समझने में कोई दिक्कत है | तो हमसे जरुर पूछे |
मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।
धन्यवाद!!