Digital Marketing Kya Hai :आज की दुनिया ऑनलाइन हो गयी है | जिससे हम घर बैठे ही कई सुविधा का आनंद ले सकते हैं | आज लगभग हर किसी के पास फोन या लैपटॉप होता ही है |
जिससे Online Shopping , Booking , Recharge , Transactions , Bill Payments आदि जैसे कई काम हम घर बैठे ही कर सकते हैं | ऐसे में Internet Users की संख्यां में काफी बढ़ोतरी होती जा रही है इस वजह से सभी कंपनियाँ अपने Service और Product को Promote करने के लिए Digital Marketing का ही Use करती है |
आज हर कंपनी अपने Business के नाम से Website बनाती है और Business को फैलाने और Brand Value बढ़ाने के लिए इसका उपयोग करती है |
पहले हर बड़ी कंपनी अपने किसी नये Product या Service के marketing के लिए टी.वी , Newspaper , Radio , Banner , Poster आदि जैसे साधनों का use करती थी इसके साथ ही कुछ कंपनियां घर-घर जाकर लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताती थी |
Also Read : Instagram पर एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए लाखो
लेकिन आज के समय में बहुत कुछ बदल चूका है अब internet दुनिया का सबसे बड़ा marketing place बन चुका है। चाहे बड़ी-बड़ी कंपनी हो या फिर छोटी कंपनी अब हर कोई marketing करने के लिए internet का इस्तेमाल करता है। जिसे digital marketing कहते है |
India में भी digital marketing तेजी से आगे बढ़ रही है | क्योंकि जब से india में internet data सस्ता हुआ है तब से india में internet user की संख्या में काफ़ी इजाफा हुआ है India दुनिया मे सबसे ज्यादा internet use करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है |
तो दोस्तों आज के इस लेख में आपको Digital marketing क्या है और digital या online marketing कैसे करते है? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है | तो दोस्तों यदि आप online और Digital Marketing In Hindi के बारे में जानना चाहते है वह इस Post को एक बारे अच्छे से जरुर पढ़ें |
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? – What is Digital Marketing in Hindi
Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बने हैं Digital और Marketing , यहाँ Digital का मतलब होता है- Internet और Marketing का मतलब होता है बाजार (विज्ञापन) |
आसान शब्दों में कहे तो Digital Marketing एक ऐसा जरिया है जहाँ हम या कोई कंपनी अपने Product या Service का प्रमोशन (Marketing) Internet या Electronic Media के द्वारा करती है |
Digital Marketing in Hindi को Online Marketing के नाम से भी जाना जाता है | Digital Marketing कम समय में ज्यादा लोगों तक अपने Product को पहुंचाने का सबसे Best तरीका है |
यही कारण है कि आज बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने Product को online promote करने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है और उन्हें इसके Result भी बहुत अच्छे मिलते है | इसका सबसे बड़ा कारण है internet पर लोगो द्वारा अधिक समय व्यतीत करना क्योंकि internet इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति हर दिन 3 घण्टे internet पर बीताता ही है | इसलिए internet सबसे बड़ा marketing place बन चुका है |
जब कोई Companies अपने Product को Digital रूप से लोगों तक पहुँचाती है तो उन्हें बहुत से चीजों को Analyze करना होता है |
उन्हें यह भी देखना होता है कि लोगों की रुचि किस तरफ है , वो क्या खरीदना चाहते हैं, उनकी आवश्यकता क्या है? इन सभी चीजों के लिए वो mobile messages, mobile apps, podcasts, electronic billboards और radio channels जैसे दूसरे digital माध्यम का इस्तेमाल करते हैं |
Also Read : 2024 में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
Digital Business में ज्यादे लोगों तक पहुँचने के लिए मुख्य रूप से Google Search, Social Media, email और दूसरे Websites का इस्तेमाल किया जाता है |
तो दोस्तों उम्मीद है कि अब आप Digital Marketing Kya Hai In Hindi के बारे में समझ चुके हैं तो लेख में आगे बढ़ते हुए चलिए जानते हैं की Digital Marketing क्यों जरुरी है? (Why Need Of Digital Marketing) |
Digital Marketing क्यों जरूरी है? [ Importance Of Digital Marketing in Hindi ]
तो चलिए दोस्तों अब हम सब जानते है कि Digital marketing किसी भी कंपनी के लिए कितनी जरूरी होती है? इसके लिए हर कंपनियां अलग से अपना बजट तैयार करती है | offline marketing करना बहुत महंगा होता है | जबकि online marketing सस्ता होने के साथ लाभदायक सिद्ध होता है| तो चलिए जानते है digital marketing क्यों जरूरी है?
** Why need of digital marketing
1. यह एक सरल और fast तरीका है अपने product को promote करने के लिए
2. Offline marketing की तुलना online marketing सस्ता होता है |
3. Digital marketing से आपको बेहतर Result मिलता है |
4. यह आपके product को target audience तक पहुंचाने का सबसे अच्छा तरीका है |
5. Digital marketing में आपको हज़ारो तरीके मिलते है अपनी service और product को promotion करने के लिए |
6. Digital marketing से आपकी कंपनी की Branding value बढ़ती है |
7. यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप अपने product को globally promote कर सकते है |
8. digital marketing से आप product की marketing करने के साथ उसे online बेच सकते है |
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार – Types Of Digital Marketing
Digital Marketing एक बहुत बड़ी Industry है इसके कई प्रकार है लेकिन मैं यहाँ आपको कुछ प्रकार के बारे में बताने वाला हूँ तो चलिए जानते हैं Types of digital marketing in hindi |
- Search Engine Optimization (SEO)
- Social Media
- Email Marketing
- Affiliate Marketing
- YouTube Channel
- Apps
- Pay-Par Click
Search Engine Optimization (SEO)
SEO एक ऐसी तकनीक है जिसके मदद से अपने वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे – Google , Bing etc में Rank दिलाते हैं अर्थात् सर्च इंजन के परिणाम में सबसे ऊपर लाते हैं |
SEO का मुख्य उद्देश्य Search Engine से ज्यादा से ज्यादा FREE Traffic लाना होता है | इसे हम “Organic Traffic” भी कहते हैं |
SEO करने के तरीके :-
- अपने Blog Post के लिए सही Keyword का चुनाव करना
- दूसरी साईट से Backlink बनाना
- High Quality Content लिखना
- वेबसाइट की Loading Speed बढ़ाना
- On page और Off Page SEO करना
Social Media Marketing -सोशल मीडिया मार्केटिंग
आप Social Media के बारे में अंजान नहीं होंगे | आपने कभी न कभी अपने Social Media पर किसी कंपनी का Add या प्रमोशन विडियो जरूर देखा होगा | जैसे – Facebook , Twitter , Instagram , Linkedln आदि पर |
वास्तव में Social Media digital marketing करने के लिए यह सबसे आसान और popular तरीका है। बहुत सारी कंपनियां अपने promotion के लिए social media का इस्तेमाल करती है |
Email Marketing – ईमेल मार्केटिंग
Email marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें कंपनी Direct लोगों तक पहुँच पाती है | Email का इस्तेमाल content, discounts और events को promote करने के लिए किया जाता है | जब भी आप ईमेल को Open करते हैं तो वहां एक Option आता है Promotions का यहाँ आप देखेंगे की बहुत से कंपनी का ईमेल आया है | वो सभी Email Marketing का ही भाग है |
Affiliate marketing – एफिलिएट मार्केटिंग
यह एक commission पर based marketing है | Online shopping और product बेचने वाली कंपनियां ऐसे affiliate program चलती है | जिसके तहत आप उस website के किसी भी product या सर्विसेज को बेच सकते है | जिसके बाद Commission के रूप में उसको कुछ पैसे देती है |
यह digital marketing का सबसे चालाक तरीका है | जिसे website की marketing भी होती है और product भी sale होते है | क्योंकि affiliate marketing में product बेचने पर ही commission मिलता है |
YouTube Channel – यूट्यूब चैनल
आज के समय में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला प्लेटफार्म YouTube ही है | इस कारण अपने Products और Services के प्रमोशन के लिए videos बना कर YouTube पर Upload करना Marketing करने का best तरीका है |
बहुत सारी कंपनी अपने Product के बारे में लोगो को बताने के लिए बड़े-बड़े youtuber को अपने Product का रिव्यु(Review) करने के लिए पैसे देती है |
अगर आप एक video creator है तो आप youtube का इस्तेमाल करके digital marketing start कर सकते है। यह भी एक free platform है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है |
Apps Marketing – एप्प्स मार्केटिंग
इंटरनेट पर अलग-अलग ऐप्स बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को ऐप्स मार्केटिंग कहते हैं | यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही उत्तम रस्ता है | आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं | बड़ी-बड़ी कंपनी अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती है
Pay- Per Click
ये एक ऐसा method है अपने website के तरफ traffic को drive किया जाता है जिसमें की आपको अपने publisher को पैसे देने होते हैं अगर आपके ads में click हों तब | एक बहुत ही popular PPC है Google AdWords |
DIGITAL Marketing के फायदे (Benefits Of Digital Marketing)
COVID-19 जैसे महामारी के बाद इसकी मांग (Demand) पहले से काफी बढ़ गयी है |
भविष्य (Future) में भी सबसे अधिक इसी की Demand होने वाली है | कम खर्च में अनमोल Benefits देखकर हजारों Companies अपने Business को Online चलाना शुरू कर दिया है |
इसका मतलब, जितने ज़्यादा Online Business किये जायेंगे उतने मात्रा में Digital Marketers की जरूरत भी पड़ेगी |
आप भी तैयार हो जाईये | ये फायदे आपको भी मिल सकते हैं – Benefits Of Digital Marketing in Hindi
- नौकरी का अवसर (Job Opportunity)
- कम खर्चा (Low Cost)
- असीमित कमाई (No Income Limit)
- दूर तक पहुँच (Global Reach)
- भविष्य में इसकी मांग (Future Scope)
Digital Marketing में अपना करियर कैसे बनाये?
सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है,कि क्या इसमें Career बनाना सही है?
बहुत से आंकड़े (Past Data) और अध्ययन (Study) को देखकर इसे भविष्य (Future) का सबसे तेजी से Grow करने वाली Industry बताया जा रहा है |
भारत के लोकप्रिय Naukri.com, LinkedIn और Monster India जैसे दूसरे Job Sites पर हर महीने हजारों Jobs Post किए जाते हैं | जिसमें Digital Marketer की काफी डिमांड होती है |
अब आप बेफिक्र होकर इस Field में करियर बना सकते हैं |
हालांकि इसमें Career बनाना उतना भी मुश्किल (Hard) नहीं हैं | बस एक रणनीति (Strategy) बनानी होगी | जिसकी Help से आप सही Direction में चलकर जल्दी से एक सफल Online Marketer बन सकेंगे |
Digital Marketing में Career बनाने के लिए इन 10 Golden Rules को Follow करे;
- Digital Marketing के Basics का समझिये
- अपना Blog शुरू (Start) करें
- SEO में महारत (Expertise) हासिल करिए
- Google और Facebook Advertising सीखिये
- Google Analytics को अच्छे से समझिये
- किसी Successful Marketer को अपना Mentor बनाइये
- सभी Latest Trends से हमेशा Updated रहिये
- सीखना कभी बंद मत करिए
- हो सके तो कहीं Internship करें
- Freelance Job के रूप में अपना Career Start करिए
इनमें सबसे अहम Blog बनाकर Content Writing करने की Practice करना है | ऐसे में आपको SEO का Complete Knowledge हो जाता है |
इसके बाद Advertising और Social Media Marketing की तरफ जाना Best Plan माना जाता है |
निष्कर्ष :- Digital Marketing Kya Hai
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने Digital Marketing Kya Hai । What is Digital Marketing in hindi के बारे में बताया है।
उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या है? Digital Marketing in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। लेकिन फिर यदि आपको इस लेख में किसी प्रकार की कमी लगती है तो हमें जरूर बताएं।
आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट में बताएं। मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।
धन्यवाद!