अगर आपका दिल टूटा है और आप अपने जज्बातों को लफ्जों में बयां करना चाहते हैं, तो Broken Heart Shayari in Hindi आपके दर्द को बयां करने का बेहतरीन तरीका है। यहां आपको Toote Dil Ki Shayari, Heart Broken Shayari 2 Lines Hindi Mein, Broken Shayari, Broken Heart Status & SMS In Hindi का सबसे अच्छा संग्रह मिलेगा।
हम आपके लिए Latest Broken Heart Shayari in Hindi Status Image & Photo, New Heartless Shayari, Hindi Broken Heart Shayari, New Broken Heart शायरी in Hindi Status लेकर आए हैं, जिसे आप Facebook, Whatsapp और Instagram पर साझा कर सकते हैं।
इसके अलावा, यहां आपको Best Broken Heart Shayari Image Download Hindi Collection मिलेगी, जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, पत्नी या पति के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप Sad Shayari Collection या Khamoshi Shayari Collection भी ढूंढ रहे हैं, तो यह कलेक्शन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
Also Read :
Best Broken Heart Shayari
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चुका है।
हम जानते है आप जीते हो ज़माने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज है,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नहीं,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।
Heart Broken Status Shayari Hindi
तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नहीं है,
हमें उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नहीं जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कश्तियां बीच भंवर में डूब जाया करती हैं,
जरूरी नही हर कश्ती को किनारा हो।
प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है।
आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये,
हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये,
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे,
पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबों में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।
इस इश्क की किताब से,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है,
जरूरी नही वो इंसान बेवफा होता है,
जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू,
तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है।
मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमें इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो।
Broken Heart Touching Shayari
यादों में तेरी आहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई।
हर घड़ी इस जिंदगी को आजमाया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस बेवफा को इस दिल में बसाया है हमने।
तुम हमें क्यों इतना दर्द देते हो,
जब जी में आये तब रुला देते हो,
लफ्ज़ों में तीखापन और नजरों में बेरुखी,
ये कैसा इश्क है जो तुम हमसे करते हो।
बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये।
छोड़ने से पहले कहते तो आप,
दर्दे दिल एक बार हमें सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमें जिंदगी के सफर में छोड़ गए आप।
सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
जब मै तेरी खातिर रओ जाऊ,
जब मै तुमसे जुड़ा हो जाऊ,
आके रो जाना मेरी खातिर,
जब मैं गहरी नींद में सो जाऊ |
इश्क़ में बहुत बुरी तरह से टूट चूका हूँ,
क्यों मैं खुद से रूठ चुका हूँ,
जो हाथ था थामे रखने को,
मैं उस हाथों से छूट चुका हूँ.
Broken Heart Shayari 2 Line
कभी प्यार नहीं था ये मुझको बतला जाना,
मरने से पहले अपनी सूरत दिखला जाना,
तुमपे कोई उंगली न उठाएं,
इसलिए मुझे चुपके से दफ़ना जाना !!
सारे ख्वाब इन आँखों से टूट गये,
जो थे हमारे वो हमसे रूठ गये,
मेरे दिल की नगरी में एक तू अपनी थी,
जिसे कोई आके लूट गये !!
क्यों तुम इस कदर रिश्ता तोड़ गयी,
क्यों बेगानो से रिश्ता जोड़ गयी,
आखिर मै दीवाना था तेरा,
फिर क्यों मुझे इस हाल में छोड़ गयी !!
तुम्हारे दिल से खेलने के हुनर ने
हमे भी लॉजों से खेलना सिखा दिया,
एक मुसाफिर को आखिर
तुमने “शायर बना दिया.
Heart Broken Status in Hindi
जब भी मेरे कब्र के पास से गुजरा,
तो कुछ देर ज़रा तुम रुक जाना,
दिल पे हाथ रखकर अपने दिल को समझाना,
रोने न देना इन आँखों को मेरी खातिर,
ये दिल पूछे तो, मुझे बेवफा बतलाना !!
आपने सारे गमों को भुला जाना,
अपनी जागी इन आँखों को,
थोड़ा सुला जाना, दर्द जयदा हो तो,
मेरी कब्र को सुना कर, मुझे रुला जाना !!
Toote Dil Ki Shayari Hindi Mai
क्या करे, शिकवा ऐ सनम,
तुमसे, जब तुम थे,
तब भी बहुत गम थे !!
वह किसी और का प्यार दिल में दबा रहे थे,
वह झूठा दिलासा दिला रहे थे,
वह अपनी बे-फ़िज़ूल बातो में फसा रहे थे,
वह अपने बेवफा होने की वजह छिपा रहे थे !!
4 Line Broken Heart Shayari
दिल भले ही तोडा उसने पर
वफ़ा ता उम्र निभाई,
मोहब्बत भले ही झूठी थी
पर वफ़ा में सचाई देखे,
छोड़ कर भले ही चला गया वो,
पर वफ़ा खूब निभाई !!
तेरी याद में आहें भरता है दिल,
बेतलब मोहब्बत तुझसे करता है दिल,
फिर क्यों तू दगा दे गई,
अब प्यार के नाम से डरता है दिल !!
Heart Broken Shayari in Hindi for Boyfriend & Girlfriend
दोस्तों आज में आपको Broken Heart Shayari देने जा रहा हूँ ये अब तक का बेस्ट कलेक्शन है सिर्फ आपके लिए, आप अपनी सारी प्यार भरी बातें अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड एंड अपने हार्ट टचिंग पर्सन को भेज सकते है व्हाट्सएप या फेसबुक पर, आशा करता हूँ आपको ये पसंद आएगी।
तूने आज मुझे रुला दिया,
मुझे अपना बना के भुला लिया,
धोकेबाज़ है तू,
चल जा, मैंने भी तुझे भुला दिया !!
ख्वाईशें तमाम पिघलने लगी है,
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजरने लगी है।
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ़ नहीं देखा,
तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा,
तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम,
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नहीं देखा।
अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।
यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं,
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं,
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल,
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं।
कभी गम तो कभी बेवफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइंतहा मोहब्बत की,
आखिर में हमें उसी की बेवफाई मार गई।
निष्कर्ष
मैं आशा करती हूँ आपको ये Broken Heart Shayari ज़रूर पसंद आयी होंगी मैं ऐसी ही हिंदी शायरी के collection Sirfshayari.in पर पब्लिश करती रहती हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी-नयी Broken Heart Shayari पोस्ट करती रहूंगी। आप मुझसे जुड़ने और direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को ज्वाइन कर सकते हैं।