Blogging Tips in Hindi : New Blogger के लिए 8 important  Blogging Tips Hindi

नए Bloggers के लिए Best Blogging Tips in Hindi :- जब कोई नए Blogger Blogging शुरू करता है तो उसके दिमाग में सिर्फ एक ही बात आती है कि ऐसा क्या करें जिससे मेरे Blog को लोग पसंद करें या Blog को पढ़ें |  ऐसे में वो सिर्फ यही चाहता है कि कैसे भी करके मेरा Blog Super Duper Hit हो जाये | 

यदि आप नए Blogger हैं और कोई ब्लॉग को रन कर रहें हैं तो आपको पता होना चाहिए की ब्लॉग्गिंग एक ऐसा काम है जिसमें आपको कभी भी तुरंत Success नहीं मिलेगा |  इसमें Passion और  Dedication दोनों की आपको आवश्यकता है | 

जब भी हम किसी काम की नयी शुरुआत करते हैं तो उसमें Mistakes होता ही है , जरूरत है की हम उस गलती की पहचान कर उसे दूर करें और हमेशा अपनी गलतियों से कुछ सीखते रहें | 

इसलिए दोस्तों आज के इस Post में मैं Important Blogging Tips in Hindi बताने जा रहा हूँ जो हर नए Blogger को जरूर जानना चाहिए |  ये सभी Tips हम Blogging शुरू करने के बाद धीरे-धीरे सीख ही जाते हैं लेकिन यदि हमें ये सब Blogging के शुरुआती समय में ही पता हो , तो  हम अपने Blogging को और भी अच्छे से कर सकते हैं | 

नए ब्लॉगर के लिए Best Blogging Tips in Hindi 

1. Quality Content 

जब भी कोई नया Blogger अपने Blog को Publish करते हैं तो वो इस चीज पे ध्यान नहीं देते हैं , लेकिन जरा सोचिये की Visitors जो आपके Post को पढ़ रहा है , उसके लिए ये फायदेमंद होगा की नहीं | 

Blogging Tips in Hindi
Blogging Tips in Hindi

जब भी आप कोई Post लिख रहे होते हैं उस समय इस बात का खास ध्यान रखें की आपकी लेख में दी गयी जानकारी Best हो और Visitors को पसंद आए | 

आप यदि Visitors के लिए Quality Content लिखेंगे , तो Visitors को इससे फायदा होगा और वो आपके Post Publish होने का wait भी करेंगे |  इसलिए हमेशा अपने Content को जितना हो सके बेहतर बनाने की कोशिश करें | 

अपने Article को इस तरह से लिखें की लोग उसे शुरू से अंत तक पढ़ें | 

यह भी पढ़े: SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे (15 Best Tips 2023)

2. हमेशा Motivate रहे 

ब्लॉग्गिंग एक ऐसा काम है जिसमें हर चीज होने में समय लगता है , इसमें  आप कोई Shortcut तरीके से Success नहीं हो सकते हैं |  इसलिए आप अपने Blogging के प्रति Motivate रहे | 

Google को आपके post को index करके traffic send करने में, Twitter followers बढ़ाने, Google Adsense से अच्छी कमाई करने में, इसके अलावा और भी बहुत सी चीजे है, blogging में जिसको होने में time लग सकता है | 

इसलिए आपको इसमें अपना काफी समय देना होगा फिर जाकर आप Successful Blogger बन पाओगे | इस काम के बीच हर किसी को मोटिवेशन की आवश्यकता होती है | 

3. अपने Blog को Regular Update करते रहें 

कई सारे नए Blogger ऐसा सोचते हैं कि 3-4 Post कर देने से से मेरा Blog Success हो जायेगा तो ऐसा नहीं होता है मेरे दोस्त | 

Blogging Tips in Hindi
Blogging Tips in Hindi

यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो इस बात को पहले अपने दिल और दिमाग से निकाल दीजिये |  यदि आप कोई नया ब्लॉग शुरू करते हैं तो उसे Daily Basis पर Update करना चाहिए | 

अगर आप अपने Blog को Regular Update करते हैं तो आपको इससे दो फायदे होंगे –

पहला ये की आपके ब्लॉग पर जो एक बार visit करेगा वह आपका regular reader बन जायेगा और वह daily आपके ब्लॉग पर नए post को पढ़ने के लिए आयेगा जिसकी वजह से आपके ब्लॉग का traffic बढ़ेगा | 

और दूसरा फायदा ये होगा की Google उस ब्लॉग या फिर website को बहुत ज्यादा पसंद करता है जिस पर रोज कुछ ना कुछ update होता रहता है | इसलिए daily update करने से आपकी सर्च इंजन में रैंकिंग बढ़ेगी और आपको सर्च इंजन से ज्यादा traffic मिलेगा | 

4.अपने Blog के विषय पर ध्यान दें

आपने Internet पर बहुत सारे ऐसे Blog जरुर देखें होंगे जिसका नाम कुछ और है और वो पोस्ट कुछ और करते हैं |  इसलिए जब आप अपने Blog का नाम बनाये या domain name खरीदें तो अपने विषय से Related ही लें | 

जैसे हमारे Blog का नाम है SportsGuruProblog.com जिससे ये साफ पता चलता है की ये Blog Sports,Tech और Blogging से Related है | यदि कल को मैं इसपर Cooking से Related चीजें Post करूँ तो क्या होगा ? जायज है की मेरे Visitors पर असर पड़ेगा | 

कहने का मतलब ये है कि Blog भी एक किताब की तरह है जिसमें सिर्फ एक ही विषय पर जानकारी होती है न की सभी विषय पर | 

यदि आप भी अपने ब्लॉग के विषय से हटकर पोस्ट करते हैं तो , ऐसा न करें | क्योंकि ऐसा सिर्फ़ News Channel में होता है की वो हर विषय पर लिख ही देते हैं | 

5. हमेशा सीखते रहें 

यदि आप ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए की  Blogging एक ऐसी चीज़ है जिसको कभी भी कोई पूरा नहीं सीख सकता है | 

Blogging Tips in Hindi
Blogging Tips in Hindi

यदि आप blogging करने जा रहे है और आपको blogging के बारे में थोड़ा बहुत पता है तो आप ये कभी मत सोचे की आपको blogging की पूरी जानकारी हो गयी है और अब आपको blogging में कुछ भी सिखने की जरूरत नहीं है | 

अगर आप ऐसा सोचते है तो आपका ब्लॉग कभी successful नहीं होगा क्योंकि कोई भी blogging के बारे में पूरी जानकारी नहीं रख सकता है |  इसका मुख्य कारण ये है की blogging में daily कुछ ना कुछ change होता रहता है और daily blogging में नये नये चीजे आते रहते है | इसलिए यदि आप अपने ब्लॉग को successful run कराना चाहते है तो आपको daily blogging की नयी चीजों के बारे सीखना चाहिए | 

6. अपना लक्ष्य निर्धारित करें 

नए ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग में अपना लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए जैसे – शुरू करने के बाद हर दिन 1-2 पोस्ट करना 1-2 महीने तक और जैसे-जैसे आप इस लक्ष्य को पूरा कर लेते हैं आपको अगला लक्ष्य बनाना है |  इससे आपको प्रेरणा मिलेगा | 

कुछ ब्लॉगर ऐसे होते हैं जिसका अंतिम लक्ष्य होता है ब्लॉग्गिंग में सफल होना, लेकिन वो ये नहीं जानते हैं की कोई बड़ा लक्ष्य पाने के लिए बहुत से छोटे-छोटे लक्ष्य को पाना होता है | 

7. Social Sharing करें 

एक नए Blogger के लिए हमेशा ये समस्या रहती है कि उसके Blog पर Traffic नहीं आते हैं  वैसे भी देखे तो नए ब्लॉग को search Engine में Index होने में और लोकप्रिय होने में समय लगता है | 

इसलिए जब भी आप कोई लेख अपने ब्लॉग पर Publish करें तो उसका Link अपने Social Network पर जरूर शेयर करें |  इससे आपके Blog Social Referral Visitors आयेंगे , और आपकी Fan Following भी बढ़ेगा | ये New Blogger के लिए बहुत ही अच्छा तरीका होता Daily Visitor Count को बढ़ाने का | 

इसलिए आप हर Social Media पर जैसे- Facebook , Reddit , Twitter पर अपना पेज बना लें और जब आप कोई नयी पोस्ट पब्लिश करें उसे अपने social network पर जरूर शेयर करें | 

8. नए ब्लॉग का थीम अच्छा रखें 

Theme अच्छा रखने का मतलब ये नहीं है की आप कोई तड़क-भड़क वाली थीम लगा लें |  मेरा मतलब ये है की जब आप कोई Simple Responsebe Theme को अपने Blog में लगाते हैं तो इससे दो फायेदे होते हैं – 1) आपके Blog का पेज Load Time कम होगा  2) आपके Blog को ज्यादा लोग पसंद करेंगे | 

निष्कर्ष : Blogging Tips in Hindi 

तो दोस्तों आज का यह लेख New Bloggers Ke Liye Important Blogging Tips in Hindi आपको कैसा लगा हमें Comment में जरुर बताये | 

और यदि इसके अलावा भी ऐसा कोई Blogging tips in Hindi है जिसको हमको नया ब्लॉग शुरू करते समय ध्यान में रखना चाहिये, तो आप उसको comment box में शेयर करे |  इसके साथ साथ इस post को नये blogger के साथ शेयर करना ना भूले | पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद | 

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment