Blog Kis Topic Par Banaye : आज के समय में Blogging एक Challenge बन गया है क्योंकि हर Topic या Keyword पर Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है | ऐसे में अगर आपको ये समझ नहीं आता है कि Blog Kis Topic Par Banaye ( Best Topic For Blogging) तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है |
इस लेख में आपको Blog Kis Topic Par Banaye (Blogging Topics) | Blogging ke liye best topic in hindi (Best Niche For Blogging in Hindi) | Blogging के लिए Topic कैसे Select करे | Best Topic For Blogging in 2023 (Most Popular Blog Topics 2023) | Best Topic To Start New Blog in 2023 (best blog topic ideas in hindi) की पूरी जानकारी दी जाएगी |
तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं कि – Blog Kis Topic Par Banaye | Best Blog Topic Ideas in Hindi .
Blog के लिए Topic कैसे Select करे – How To Select Best Topic For Blog in Hindi
दोस्तों यदि आप Blogging को अपने Career के रूप में लेना है और एक Successful Blogger बनाना है तो आपको उसी Topic को चुनना चाहिए जिसमें आपको सबसे ज्यादा Interest है |
क्योंकि यदि आप किसी दूसरे Blogger के Success को देखकर किसी ऐसे Topic का चयन करेंगे जिसमें आपको Interest नहीं है तो आप उसपर कुछ ही दिन काम करने के बाद उब जायेंगे और आर्टिकल लिखना बंद कर देंगे |
इसलिए हमेशा Interesting Topic और जिस Topic में आपको जानकारी है उस Topic पर ही अपना Blog बनाये |
अब आप बोलोगे की Best Blogging Topics कौन सा है तो भाई जो Topic आपको पसंद है वही Best Topic है आप उसी पे काम करो आप जरूर Successful Blogger बनोगे |
हर Topic में कोई न कोई ब्लॉगर अच्छा पैसा जरुर कमा रहा होता है इसलिए आप किसी दूसरे ब्लॉगर को देख कर ये न सोचे की ये भाई इस Topic में इतना पैसा कमा रहा है मैं भी Start का दूँगा तो मैं भी कमा लूँगा |
ऐसा नहीं होता है पहले अपने अंदर के Talent को पहचानो फिर उसी Topic पर Blog बनाओ आज नहीं तो कल आप सफल हो ही जाओगे |
आपको ब्लॉग बनाने से पहले इस बात का भी ध्यान रखनी चाहिए कि आप जिस Topic पर अपना Blog बना रहे हैं उस Topic की डिमांड कितनी है | मतलब ये है कि उस Topic को Internet में कितना ढूंढा जाता है |
यदि आप ऐसे Topic का चुनाव करते हैं जिसे Internet में कोई Search ही नहीं करता है तो क्या ही कहना भाई , कुछ भी नहीं हो सकता है ऐसे Topic पर Blog बना कर | इसलिए Blog बनाने से पहले Topic की डिमांड को चेक जरूर करें |
तो यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे Best Blogging Niche (Topics) के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका इंटरनेट में डिमांड अच्छा है और आप इस Topic पर Blog बना कर बहुत जल्दी सफल हो सकते हैं |
इन्हे भी पढ़े !
- New Blogger के लिए 8 important Blogging Tips Hindi
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे
- डोमेन नाम क्या है ?डोमेन कितने प्रकार के होते हैं – पूरी जानकारी हिंदी में
- SEO करके बढ़ाये अपनी Website की ट्रैफिक और कमाए अच्छा पैसा !
- Blogging Kya Hai (ब्लॉग्गिंग क्या है) और इसकी शुरुआत कैसे करें?
Top 10 Best Topic Ideas For New Blog
1. Health and Fitness
आज कल लोग अपने Health को लेकर बहुत ज्यादा सजग हो रहे हैं ऐसे में इसका डिमांड बहुत ही ज्यादा है अगर आप Health and Fitness Topic पर अपना हिंदी ब्लॉग बनाते हैं तो आपको जल्दी Success मिल सकता है |
इसका कारण ये है कि अभी इस Topic पर इंग्लिश ब्लॉग तो बहुत है लेकिन हिंदी ब्लॉग नाम मात्र ही है | आप बहुत ही आसानी से इस Topic को लेकर अपना ब्लॉग बना सकते हैं |
इस Topic में आपको Traffic की चिंता तो करनी ही नहीं है क्योंकि इस Topic के बारे में ये पूछ रहें हैं कि इसमें कितना ट्रैफिक मिलेगा तो आप इसकी बेइज्जती ही कर रहे हैं |
2. Make Money
आजकल Make Money बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग Topic बन गया है इसका एक कारण कोरोना महामारी भी है | आज हर कोई पैसा कमाना चाहता है चाहे वो Offline हो या Online तरीका |
अगर आप How to make money in hindi या Online पैसा कैसे कमाए पर कोई हिंदी ब्लॉग बना कर लोगों को पैसे कमाने के बारे में बता सकते हैं तो आज ही अपना Blog शुरू कीजिये | बहुत ज्यादा Traffic के साथ -साथ आपको इस टॉपिक में CPC अर्थात Cost Par Click भी अच्छा मिलेगा |
इससे आप ज्यादा earn कर पाएंगे | बस आपको इसमें अपने कंटेंट पर ध्यान देना होगा |
How To Select Niche For Blogging in Hindi
3. Product Reviews
आज कल लोग किसी भी Products (सामान) को खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट का Details जानना जरूरी समझते हैं | Product चाहे लोग कहीं से भी खरीदते हैं Online या Offline वो Reviews देखना जरूर पसंद करते हैं |
ऐसे में अगर आप Product Reviews ब्लॉग बनाते हैं तो आपको जल्द Success मिल सकता है | सबसे खास बात जो इस प्रकार के ब्लॉग में होते हैं वो ये होते हैं कि –
इस प्रकार के ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आप Adsense के अलावा एफिलिएट Market का भी Use कर सकते हैं |
मान लेते हैं कि आप Technology से संबंधित Reviews लिखते हैं और Market में कोई नया Product आया है तो आप उसके बारे में Reviews दे सकते हैं और उसमें अपना Affiliate Link भी लगा सकते हैं |
जब कोई visitors आपके दिए गए Link से कोई Product लेता है तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलेगा |
इस Topic में आपको Keyword बहुत ज्यादा मिलता है जिस पर आप आसानी से पोस्ट लिख सकते हैं |
4. News Website / Blog
News Blog भी Most Popular Blogging Niche में से एक niche है , इस Topic पर अपना Blog बनाकर आप अपने ब्लॉग पर Unlimited Traffic ला सकते हैं और यदि Traffic ज्यादा आयेंगे तो जाहिर है Income भी ज्यादे होंगे | यदि आप अपने ब्लॉग पर Fast News पोस्ट कर सकते हैं तो आपको बहुत ज्यादा Traffic मिल सकता है |
इसके लिए आपको अपडेट रहना होगा जैसे हमेशा News पर ध्यान देना जो Trending हो |
Best Blog Topic Ideas in Hindi | Best Blog Niche Topic List
5. Event Blogging
अगर आप अपने लिए Best Blog Topic खोज रहे हैं तो Event Blogging भी एक Best Topic हो सकता है | Festivals पर की जाने वाली ब्लॉग्गिंग को Event Blogging कहा जाता है |
इसमें आपको Content की तैयारी पहले से करनी होगी और जैसे ही कोई Event नजदीक आती है उसे अच्छी तरह से SEO कर Publish करनी होगी |
Event blogging की एक खासियत यह है कि इनके Keyword पर search volume अधिक होती है और ऐसे में अगर आप एक भी पोस्ट google के पहले पेज पर रैंक कराने में कामयाब हो जाते है तो आपके ब्लॉग को अच्छा-खासा traffic मिल सकता है |
6. Sarkari Job Blog
India में सबसे से ज्यादा Search किया जाने वाला Topic है Sarkari Noukari से रिलेटेड टॉपिक | अगर आप इस Topic पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपको ढेर सारा Traffic मिल सकता है बस आपको अपडेट रहना होगा |
इसके लिए आपको आने वाली नयी – नयी Job वेकेंसी पर ध्यान देना होगा और उसका अपडेट अपने ब्लॉग पर डालते रहना होगा |
7. Travel Blog
जब भी कोई व्यक्ति कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानने की कोशिश करते हैं अगर आप उसके लिए अपना Travelling Experience साझा करेंगे तो उनके लिए बहुत बेहतर हो सकता है |
अगर आप Travelling में Interested है और अक्सर Travel करते रहते हैं तो आप अपने Travelling Experience को Text और वीडियो दोनों के माध्यम से बता सकते हैं |
यदि आप चाहें तो इस टॉपिक से रिलेटेड YouTube Channel भी बना सकते हैं जो आपके ऑनलाइन कमाई को चार – चाँद लगा देगा |
Best Hindi Blog Topic List | Best Topic To Start New Blog in 2023
8. Political News Blog
इस टॉपिक के बारे में क्या ही कहना दोस्तों India में हर रोज Trend में रहने वाला एक मात्र Topic है Political Topic . इस Topic में हर दिन कुछ न कुछ Trend में ही रहता है ऐसे में आप भी इस बहती गंगा में अपना हाथ धो सकते हैं |
इसके साथ ही हमारे देश के युवा भी Social मीडिया में अलग ही Politics चलाते रहते हैं , तो आप भी इस Topic को Blogging के लिए चुन सकते हैं यदि आपको Politics में interest हो तो |
9. Motivational Blog / Biography Blog
इस Topic के बारे में भी हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप समझदार हैं | एक हिंट है भारत में हर रोज कितनों का ” दिल टूटता है “. उन सभी भाइयों और बहनों को इसकी बहुत जरुरी होती है |
ऐसे में यदि आपको Break UP शायरी , Motivational Quotes , Motivational Story आदि लिखना अच्छा लगता है तो आप इस Topic को जरूर चुने |
इसमें सिर्फ आपको ये करना है कि ऐसी Content डालनी है जो लोगों को पढ़ने पर मजबूर कर दें और जो एक बार ब्लॉग पर आ जाये वो 10 मिनट से आधा घंटा बिता कर ही जाये |
इस Topic में आप Biography को भी कवर कर सकते हैं ये आपके ब्लॉग को काफी Traffic दे सकता है |
10. Technology Blog
आज के बढ़ती Technology की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नयी Technology की बातें आती रहती है ऐसे ये Best Trending Blogging Topics में से एक है |
आप इस Topic पर Blog बना कर इसमें अपना एफिलिएट लिंक डाल सकते हैं | जिससे आपकी कमाई बहुत ज्यादा हो सकती है |
निष्कर्ष : Blog Kis Topic Par Banaye?
तो दोस्तों आज के इस लेख में आपने जाना है कि Blogging के लिए Topic कैसे Select करें और Top 10 Blogging Topic List in Hindi |
उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख ” Blogging के लिए Topic कैसे Select करे ” Helpful लगी होगी और इसे पढ़ने के बाद आपको अपना ब्लॉग्गिंग टॉपिक Select करते वक्त कोई दिक्कत नहीं होगी | .
अगर फिर भी आपको अपने लिए Best Blogging Topic को select करते वक्त कोई दिक्कत होती है तो हमें Comment में जरूर पूछें |
मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों मिलते हैं फिर एक नयी जानकारी के साथ – धन्यवाद !!