About Us

Hindi Wala क्या है ?

Hindi Wala  एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिसमे  आपको विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती है | इस ब्लॉगिंग वेबसाइट पर खासकर स्टूडेंट के लिए अलग अलग विषयो की नोट्स प्रोवाइड करायी जाती है जो उनके परीक्षा के तयारी के उद्देश्य से बहुत ही हेल्पफुल होती है | इसके अलावा इस ब्लॉगिंग वेबसाइट पर Make Money Online, Blogging, Technology, Facts, Shayari और भी अनेक विषयों पर ब्लॉग लिखी जाती है |

आपने अब तक मेरे ब्लॉग के बारे में जाना, जिसमे आपको बताया गया है कि आप क्या -क्या पढ़ सकते हैं लेकिन अब हम कुछ पीछे जाते हैं और आपको कुछ अपने बारे में बताते हैं कि कैसे मैं एक ब्लॉगर बना ?

मैं कौन हूँ ?

Neeraj Kumar
Neeraj Kumar (Mahi)

मैं इस Hindi Wala Blog Website का Founder हूँ और मेरा नाम नीरज कुमार हैं और कुछ लोग मुझे महतो जी या माहि भी कहते है क्योंकि मेरा सर नाम महतो है,और मैं बिहार के एक छोटे से शहर Bettiah का रहने वाला हूँ. मैंने M.J.K. College, Bettiah से 2021 में I.Sc किया है, और अभी भी M.J.K. College, Bettiah से B.A, Geography Honours  कर रहा हूँ | उसके अलावा मैंने  Computer Course (ADCA) भी किया है |

मुझे क्या पसंद है ?

जैसे हर ब्लॉगर को पढ़ना लिखना पसंद होता है वैसे मुझे भी पढ़ने लिखने का शौक है और जो भी मैं पढ़ता हूँ उसका एक नोट्स बना लेता हूँ वैसे तो मुझे अंतरिक्ष और रहस्यमयी कहानियों के बारे में जानना पहले से पसंद है पर जब से मैंने स्मार्टफोन (2019) लिया है तब से मैं Digital और Technology के बारे में रूचि लेने लगा | पर मेरी सबसे बड़ी Hobby Singing है | 

वेबसाइट का लक्ष्य

मैं अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से अपने रीडर्स को सही जानकारी और वैसे स्टूडेंट जो 9th और 10th में हैं, उनके लिए Science के शॉर्ट्स नोट्स प्रदान करना है जिससे वे बहुत ही कम समय में अपने एग्जाम की तैयारी कर सके | हमारी कोशिश है कि हम ये सुविधा सभी तरह के छात्रों के लिए उपलब्ध कराएं और सभी विषयों को नोट्स प्रदान करें | इसके लिए हम लगातार इसपर काम कर रहे हैं |

वेबसाइट का भविष्य

हमारी कोशिश है कि हम इस ब्लॉग वेबसाइट को कुछ ऐसा बनाए कि हमारे वेबसाइट पर नोट्स के अलावा कुछ ऐसे जानकारी प्राप्त करे जो उनके स्किल लेवल को बढ़ाने में मदद करे | जैसे कि पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाए (Make Money Online) , Blogging, Technology, Facts आदि |