{100+} Best Rajput Shayari in Hindi | राजपूत शायरी हिंदी में 

Rajput Shayari : राजपूत संस्कृत शब्द राज-पुत्र से बना है, जिसका अर्थ है सम्राट का पुत्र। राजपूतों की उनके साहस, वफादारी और राजत्व के लिए प्रशंसा की जाती थी। वे योद्धा थे जो युद्ध लड़ते थे और शासन की जिम्मेदारियों की देखरेख करते थे।

भारत में केवल एक ही शक्तिशाली राजवंश था जिसने पूरे भारत पर शासन किया था और वह राजवंश था, इस युग में गुर्जर-प्रतिहार राजवंश की समाप्ति के बाद भारत कई छोटे-बड़े राज्यों में विभाजित हो गया जो आपस में लड़ते रहते थे। . उनके राजाओं को ‘राजपूत’ (राजपुत्र का बिगड़ा हुआ शब्द) कहा जाता था और सातवीं से बारहवीं शताब्दी तक के इस युग को ‘राजपूत युग’ कहा गया है।

आज हम आपके लिए Rajputana Shayari (राजपूत शायरी) का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं, इस पोस्ट में आपको शायरी के साथ-साथ राजपूत स्टेटस की तस्वीरें भी मिलेंगी। दोस्तों इसे अंत तक पढ़ें और इन शायरियों को अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। तो आइये पढ़ते हैं ये कविताएँ।

यह भी पढ़े !

Rajput Shayari in Hindi

राजपूत के जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !

कहानियाँ छोटे और अमीर लोगों द्वारा लिखी जाती हैं,
हम राजपूत हैं हमारा इतिहास लिखा जाएगा !

Rajput Shayari in Hindi
Rajput Shayari in Hindi

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !

बेशक हमारे जैसे कपड़े और आभूषण पहनो,
लेकिन राजपूत चीते कहाँ से पाओगे !

ठण्ड उनको लगती है जिनके कर्मो में दाग है,
हम तो राजपूत हैं हमारे खून में भी आग है !

तुम सोच भी नहीं सकते की हमारी क्या औकात है,
कंधे पे दुनाली और राजपूत हमारी जात है !

यमराज से जो डरे उसे यमदूत कहतें हैं,
यमराज जिसे डरे उसे राजपूत कहतें हैं !

न बारूद न गोली न ही बम रखतें हैं,
एक तो हम राजपूत दूसरा जिगरे में दम रखतें हैं !

राजपूत शायरी

तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल,
हम Rajput है बेटा ये मत भूल !

Rajput Shayari in Hindi
Rajput Shayari in Hindi

तेवर न दिखाओ तो लोग,
आँख दिखाने लग जाते हैं !

गोली की रफ़्तार से भाड़ फोड़ना,
लेकिन राजकुमार की तलवारों से कभी नहीं !

तेरा अहंकार मेरे जन्म का ढोल है,
बेटा यह मत भूलो कि हम राजपूत हैं !

ताज कि फिकर तो बादशाहों को होती है,
हम तो राजपूत हैं और,
राजपूत अपनी सियासत खुद लेकर चलते हैं !

घर अधूरा खाट बिना,
तराजू अधूरा बाट बिना,
राजा अधूरा ठाठ बिना,
देश अधूरा राजपूत के बिना !

बन के राजपूत लिया है जन्म,
बलिदान का सिलसिला रुकने ना दूंगा,
माँ भवानी की कृपा है मुझ पर,
अपने पुरखों का गर्वमस्तक झुकने ना दूंगा !

पानी नहीं हम सैलाब है,
लहू हमारा एक आग है,
हम और हमारा राजपुताना कहानी नहीं,
हमसे तो पूरा इतिहास है !

Rajput Shayari in Hindi
Rajput Shayari in Hindi

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है !

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से !

न कोई सुनवाई होगी और न कोई गवाह,
जो राजपूत से झगड़ा करता है,
निरंतर रहेगा !

हम राजपूत है हमें दोस्तों को जज़्बात दिखाना आता है,
और दुश्मनो को उनकी औकात दिखाना आता है !

Shayari Rajput Ki

ये आवाज नही राजपूत कि दहाड़ है,
अकेले भी खडे सामने हो जाये तो पहाड़ है !

मसला यही की हर महफिल में खौफ रखतें हैं,
हम राजपूत हैं जनाब हम लड़कियों का नहीं,
मुछो का सौक रखतें हैं !

सानपत्ती तो ओछे लोग दिखाते है मैं तो,
छोरा राजपूत का हूँ सीधा गदर मचाता हूँ !

राजपूती का नशा गरीब पर लगे कर्ज की तरह है,
तो उतरने की बजाय बढ़ता ही जाता हैं !

Rajput Shayari in Hindi
Rajput Shayari in Hindi

न आफत मोल लेना बंदूक की गोली से,
भूल के भी मत टकराना रजपूती टोली से !

राजपूत कभी इतिहास लिखते नहीं,
बल्कि रोजाना बनाते हैं !

मजबूर मत कर राजपूत हूँ मुड के भी देखा,
तो लाल,पीला, नीला एक साथ ही हो जावेगा !

हमारा जो रुतवा कल था वही रुतवा आज है,
ज़िंदगी का मजा ले दोस्त जब तक राजपूतो का राज है !

बंगले, गाडी तो राजपूत की घर घर की कहानी हैं,
तभी तो दुनिया राजपूत की दिवानी हैं,
अरे मिट गये राजपूत को मिटाने वाले,
क्योकि आग मे तपती राजपूत की जवानी है !

जिन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !

जब तक माथे पर लाल रंग नहीं लगता,
तब तक राजपूत किसी को तंग नहीं करता,
सर चढ़ जाती है ये दुनिया भूल जाती है,
के राजपूत की तलवार को कभी जंग नहीं लगता !

हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है,
सारे मंजर सारे अंजाम बदल जाते है !

मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतों की,
अकड़ जबरदस्त होती है !

निष्कर्ष 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Rajput Shayari पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको बहुत पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो कमेंट करके जरुर बताएगा ।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने प्यारे दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें और सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp और अन्य सोशल हैंडल पर भी शेयर करें। यदि आप और भी हिंदी शायरी चाहते हैं तो आप उन्हें शायरी की Category में आसानी से पा सकते हैं। 

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content और  Hindi Shayari, Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment