Blog Par Organic Traffic Kaise Badhaye। अपने Blog पर Organic Traffic कैसे बढ़ाये ? (10 आसान तरीके ) 

Blog Par Organic Traffic Kaise Badhaye | हेल्लो दोस्तों यदि आप हाल ही में Blogging कि शुरुआत किए हैं और उस पर Traffic नहीं आ रहा है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस Article में आपको अपने Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये की पूरी जानकारी देने वाला हूँ । 

इस लेख को पढ़ने के बाद Blog Par Organic Traffic kaise laye से संबंधित सभी डाउट जैसे – Organic Traffic कैसे बढ़ाए सभी Clear हो जाएंगे। जैसे – Blog Par Organic  Traffic Kaise Badhaye | How To Increase Blog Traffic | How To Increase Traffic in Blog | How To Increase Traffic in Hindi | Apne Blog Par Traffic Kaise Laye | 

तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं कि Blog Par Organic  Traffic Kaise Badhaye। 

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के 10 आसान तरीके  

Blog Par Organic Traffic Kaise Badhaye
Blog Par Organic Traffic Kaise Badhaye

यदि आप नए Blogger हैं तो आप इस विषय को लेकर काफी चिंतित होंगे कि आखिर मेरे Blog पर Traffic कैसे आएगा और ऐसा क्या करें कि Blog पर Traffic बढ़ जाये | तो दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद आपको ऐसे सवालों का जवाब जरुर मिल जायेगा | 

इससे पहले आप ये जान लीजिये कि यदि आप ये सोच रहे हैं कि आज Blog बनाये हैं और कल या 1 महीने के अन्दर मेरे Blog पर Traffic आने लगेगा तो आपका सपना बहुत बड़ा है और ये इतना आसान नहीं होगा | यहाँ ऐसा कोई भी Trick नहीं बताये गए हैं जिससे आपके Blog पर तुरंत के तुरतं Traffic बढ़ जाये | 

क्योंकि अगर आपको Blogging में सफल होना है, तो इसके लिए आपको धैर्य(Patience) के साथ काम करना होगा, तभी आप अपने Blogging में सफल हो पाएँगे | 

Also Read: Blogging Se Paisa Kaise Kamaye (2024 में ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए ?)

नीचे मैंने Blog पर Traffic बढ़ाने के 10 तरीके के बारे में बताया है यदि आप इसे अच्छे से Follow करते हैं तो आपके Blog पर Traffic जरुर बढेगा और आप Online पैसे भी कमा पाएंगे | 

Hindi Blog Par Organic Traffic Kaise Badhaye – Top 10 Important Tips

1. Create Quality Content | यूजर फ्रेंडली कंटेंट लिखें 

जब आप नए ब्लॉग बनाते हैं तो सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि कंटेंट लिखते जाते हैं लेकिन ये नहीं देखते हैं कि ये कंटेंट यूजर या रीडर को पसंद आ रहा है की नहीं | 

Create Quality Content
Create Quality Content

जब आप कोई भी कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं तो उसे एक बार जरूर चेक करें कि क्या इस पोस्ट में Quality है ? क्या इस पोस्ट को पढने से किसी को हेल्प मिलेगी ? क्या इस पोस्ट को पढ़ना Reader को अच्छा लगेगा ? 

जब आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पोस्ट लिखेंगे तो आपके ब्लॉग को यूजर के द्वारा पसंद किया जाने लगेगा और वो आपके ब्लॉग पर बार बार आना चाहेंगे | 

Also Read: Blog Ko Promote Kaise Kare 2024 (10+ Best तरीका)

आर्टिकल में Images और वीडियो का इस्तेमाल जरूर करें और ज़्यादा बड़े-बड़े Paragraph न लिखे 2-3 लाइन में अपने Paragraph को पूरा करने की कोशिश करें | 

अगर आप लोग भी इसी तरह से कंटेंट लिखोगे तो आपके भी Post Rank करने के Chances बढ़ जाएंगे और इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जरुर ही बढ़ जायेगा | 

2. User Friendly Design | यूजर फ्रेंडली डिजाईन 

User Friendly Design
User Friendly Design

एक ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए बहुत जरुरी है कि आपका Blog देखने में भी अच्छा होना चाहिए |  कहने का मतलब ये हैं कि आप अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल तरीके से डिजाईन करें | 

Also Read: Blog Kis Topic Par Banaye – Blog Topic Ideas in Hindi (Best Topic For Blog in Hindi)

 ब्लॉग के डिज़ाइन को User Friendly कैसे बनाये? :-

  • फ़ास्ट लोडिंग थीम का यूज़ करे | 
  • ब्लॉग डिज़ाइन को simple और आसान बनाये | 
  • ब्लॉग पर unwanted लिंक को शो ना करे | 
  • अपने ब्लॉग पर जरूरत से ज्यादा ads Show ना करे | 
  • ब्लॉग के सभी पेज और कैटेगरी के लिंक को navigation menu में जरूर add करे। ताकि यूजर को उन तक पहुंचने में आसानी हो | 
  • ब्लॉग पर बहुत ज्यादा colors का यूज़ ना करे, बल्कि आप main 1-2 colors को ही यूज़ करे | 
  • ब्लॉग के sidebar में लेटेस्ट पोस्ट का ऑप्शन का use करे ताकि यूजर किसी भी पोस्ट को मिस ना करे। इस से आपका bounce rate कम होगा | 

3. Choose Low Competition Keywords and Long Tail Keyword 

यदि आप Proper Keyword Research किये बिना ही अपने  ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हैं तो आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं | क्योंकि बिना Keyword Research के आपका Article Google में Rank नहीं करेगा | 

इसलिए आप कोई भी पोस्ट बिना Keyword Research के न लिखें | 

अगर आप कीवर्ड रिसर्च के बारे में अच्छी तरह से जानना चाहते हैं कि हमारी पोस्ट कीवर्ड रिसर्च क्या हैं , को जरूर पढ़े…

कीवर्ड रिसर्च कैसे करे :-

  • खुद गूगल पर टॉपिक को सर्च करे और उसके रिलेटेड पोस्ट देखे | 
  • Google search suggestion भी आपको कीवर्ड सर्च करने में मदद करता हैं | 
  • Free कीवर्ड रिसर्च टूल जैसे keyword planner और Ubersuggest का यूज़ करे | 
  • Advance SEO टूल जैसे Semrush और KWFinder  का use करे, इस से आपको एडवांस कीवर्ड रिसर्च करने में मदद मिलेगी | 
  • हमेशा long tail कीवर्ड पर ही पोस्ट लिखने का प्रयास करें | 
  • उन कीवर्ड को ही सेलेक्ट करे जिसकी सर्च value ज्यादा हो पर कम्पटीशन कम से कम हो | 

4. Backlink बनाये 

Backlink
Backlink

आपने अक्सर कई बार सुना होगा कि backlink बनाने से Domain की authority increase होती है और उसके साथ-साथ backlink आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी लेकर आते है, इनके जरिये आने वाला ट्रैफिक काफी targeted होता है | 

Also Read: Blogging Kya Hai (ब्लॉग्गिंग क्या है) और इसकी शुरुआत कैसे करें?

अगर domain के authority के बात किया जाए तो आपके ब्लॉग की जितनी ज्यादा domain authority होगी, आपकी पोस्ट Search Engine Result Page में उतना ज्यादा रैंक प्राप्त करेगीं, जिससे organic ट्रैफिक हमारी पोस्ट पर land होता है | 

BackLink कैसे बनाये – 

  • आप Guest पोस्ट लिख सकते है Backlink build करने के लिए | 
  • आप अपनी Niche से Related Website पर Comment करें | 
  • आप अपने ब्लॉग पर quality content लिखे, इससे भी backlink मिलता है, अगर कोई external लिंक में हमारी पोस्ट use करता है | 

5. Social Media का इस्तेमाल करें 

आज कल Social Media का इस्तेमाल करोडो लोग करते हैं ऐसे में हम अपने Blog पर सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत ज्यादा Traffic ला सकते हैं | 

आज बहुत बड़े-बड़े सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram और twitter पर हर दिन करोड़ो लोग विजिट करते हैं |  example के तौर पर फेसबुक को 200 करोड़ लोग यूज़ कर रहे हैं | ऐसे में आपको इन सोशल मीडिया पर भी ध्यान देना होगा हैं | 

Also Read: New Blogger के लिए 8 important  Blogging Tips Hindi

Social  Media से ट्रैफिक कैसे लाये ?

  • सबसे पहले आप सोशल मीडिया पर  अपना एक अकाउंट बनाये | 
  • अपने ब्लॉग के रिलेटेड एक page बनाये | 
  • Page पर Daily पोस्ट डालना शुरू करें, जिस से लोग आपके पेज पर विजिट करने शुरू कर देंगे | 
  • अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट को इन पेजो पर शेयर जरूर करे | 

6. Join Quora – Quora को Use करें .

Quora एक Question & Answer Sites है | आप Quora को उपयोग करके अपने ब्लॉग पर अच्छा Traffic ला सकते हैं , अगर आपको किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए तो आप यहाँ पर पोस्ट लिखकर और लोगों से उसका Answer पूछ सकते है | 

या फिर अगर आपको Quora पर पूछे गए किसी सवाल का जवाब पता है तो आप जवाब सही ढंग से लिखने के बाद अपने जवाब में किसी पोस्ट का Link जोड़ सकते हैं | 

7. Write On Trending Topic 

अगर आपने अपने ब्लॉग पर बहुत सारे पोस्ट लिखे हैं, फिर भी अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है, तो आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट लिख सकते हैं।

ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढने के लिए आप Google Trends का उपयोग कर सकते हैं। यहां आप पता लगा सकते हैं कि वास्तविक समय में कितने लोगों ने उस कीवर्ड को खोजा है। आप अपने ब्लॉग पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट लिखकर अच्छा ट्रैफिक पा सकते हैं।

8. Email का इस्तेमाल करके Apne Blog Par Traffic Badhaye 

आप अपने Blog पर Email के मदद से भी Traffic बढ़ा सकते हैं  | इसमें आप अपने ब्लॉग में Push Notification लगा सकते हैं या फिर आप खुद से भी Email ID Collect कर सकते हैं | 

Push Notification लगाने के बाद जब भी आप कोई नयी Post Publish करेंगे तो सभी Email ID पर उसका  Notification  चला जायेगा जिसने भी आपको Subscribe किया होगा | 

9. Increase Blog Speed : अपने ब्लॉग का Loading Time कम करें 

Increase Blog Speed
Increase Blog Speed

आपके Blog का Loading Time भी आपके Blog के Traffic को बढ़ा सकता है इसलिए आप अपने Blog की Loading Time को जितना हो सके उतना Fast करने की कोशिश करें | 

Blog Loading Time कम करने के तरीके –

  • Fast Theme का use करें | 
  • कम से कम Size की Image का उपयोग करें | 
  • बहुत ज्यादा Code का इस्तेमाल न करें | 

Blog Loading Time कितना होना चाहिए ?

Blog Loading Time 3 second तक होनी चाहिए |  Blog Loading Time आपके Hosting पर भी निर्भर करती है इसलिए आप अपने लिए अच्छा Hosting का चुनाव करें | 

10. Guest Post 

Guest Post ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का बहुत अच्छा तरीका है | जब आप किसी High अथॉरिटी Website पर कोई Post लिख कर पब्लिश करते हैं तो वहां से आपको Backlink मिलता है जो Traffic बढ़ाने में बहुत Helpfull होता है | 

इसके साथ ही यदि अपने Blog पर रोज पोस्ट नहीं लिख पाते हैं तो आप अपने Blog पर Guestpost को Accept कर सकते हैं |  इससे हमारी Consistency बनी रहती है | 

ऐसा करने से आपको कंटेंट भी मिलेगा और जो भी आपके ब्लॉग से Do follow Backlink चाहता है वो आपकी साइट का पोस्ट भी लिखकर देता है।

निष्कर्ष :- Blog Par Organic Traffic Kaise Badhaye

तो दोस्तों यहाँ पर मैंने आपको 10 ऐसे तरीके के बारे में बताया है जिससे आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं | यदि आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपने  Blog Par Traffic बढ़ा सकते हैं | 

इन सब के साथ दोस्तों जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई नयी पोस्ट को पब्लिश करते हैं तो उसको अच्छे से SEO करें क्योंकि SEO भी हमारे ब्लॉग पर Traffic लाने में मदद करता है और Post को rank करने में On-Page SEO बहुत Matter करता है | 

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment