Blogging Se Paisa Kaise Kamaye (2024 में ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए ?)

Blogging Se Paisa Kaise Kamaye : यदि आप भी ब्लॉग्गिंग करते हैं और ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है | बहुत सारे हमारे नए मित्र ऐसे होते हैं जो ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं लेकिन उनके मन में एक सवाल बार – बार आता है कि आखिर Blogging Se Paisa Kaise Kamaye या Blogging Se Paisa Kaise Kamaya जाता है .

यदि आपके मन में भी ये सवाल है तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें आपको बताया जायेगा –  Blogging Se Paisa Kaise Kamaye | 2024 में Blogging Se Paisa Kaise Kamaye | Blogging Se Paisa कमाने के तरीकेHow To Earn Money From Blogging | Free Blog Se Paisa Kiase Kamaye | Blogging Se kitna paisa milta hai 

Blogging Se Paisa Kaise Kamaye 2024 

Blogging Se Paise Kaise Kamaye
Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा इसके बाद आपको इस ब्लॉग का SEO करना होगा | अब आपको ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखनी होंगी | साथ ही साथ आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना होगा | इस सब के बाद अब आपको पैसे कमाने के लिए ब्लॉग को adsense या affiliate marketing से monetize करना होगा | 

Blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका में से एक है आप ब्लॉग्गिंग में जितनी मेहनत करोगे उतने पैसे कमा सकते हैं | 

यदि आपको लिखने का शौक है और आप लोगों के साथ जानकारी शेयर करना चाहते हैं तो आपके लिए blogging बिल्कुल सही है | यदि आपकी टाइपिंग अच्छी है तो आप भी blogging कर सकते हैं | 

यदि आप चाहे तो ब्लॉग्गिंग को अपना पार्ट – टाइम  या फुल – टाइम करियर भी बना सकते हैं और आने वाले कई सालों तक ब्लॉग्गिंग बिलकुल सुरक्षित है | 

इस पोस्ट में मैंने विस्तार से आपको पूरी जानकारी दी है कि blogging se paise kaise kamaye तो आप इस पोस्ट को पढ़ें और इस पोस्ट में बताई गई चीजों और टिप्स को फॉलो करें | 

Blogging से Paise कमाने के लिए जरूरी चीजें 

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास ये सारी चीजें होनी चाहिए –

  • आपके पास एक ब्लॉग या वेबसइट होनी चाहिए | 
  • एक niche होनी चाहिए 
  • आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक 
  • User फ्रेंडली कंटेंट 

यदि आपके पास ये सारी चीजें है तो आप निचे बताये गए Tips को फॉलो कर ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा सकते हैं | 

2023 में Blogging Se Paisa Kaise Kamaye | ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए 

1. Google AdSense (गूगल एडसेंस) से 

Google Adsense आज के वक्त में दुनिया का सबसे बड़ा ad network है | आप google adsense से जुड़कर अपने blog पर ad दिखा सकते हैं और अपने blog से पैसे कमा सकते हैं | Google adsense का उपयोग करना बहुत ही आसान है | 

अपनी साइट के लिए Google adsense का उपयोग करने से पहले आपको अपनी site को google adsense के लिए approve करना होगा | यदि आप भी अपने ब्लॉग पर Google Adsense का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो इसे पढ़ें –  Google Adsense Approve कैसे करें ?

यदि आपका blog इन सभी चीजों के हिसाब से होगा तो आपको adsense का approval मिल जायेगा | Google adsense से पैसे कमाने के लिए आपके blog पर अच्छा traffic होना चाहिए | 

2. Affiliate Marketing से 

Affiliate Marketing
Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना Google Adsense से थोडा मश्किल है लेकिन यदि एक बार आप इसे अच्छे से समझ गए तो इसकी कमाई Adsense से बड़ा ही होता है | 

Affiliate Marketing में आपको करना यह होता है कि आपके blog पर किसी कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट करना होता है और यदि कोई भी व्यक्ति वह product खरीद लेता है तो आपको कुछ commission मिलेगा | 

जैसे आप किसी भी गैजेट के बारे में बता रहे हैं तो आप इसमें उस प्रोडक्ट का Buying Link लगा सकते हैं जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक से खरीदता है तो आपको कुछ Commission मिलेगा | 

यदि आपका blog इस तरह का है जो कि product review करता है तो आप amazon affiliate का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

आज के समय में कोई भी कंपनी हो चाहे वह blogging, travel, food, product, service की ही क्यों न हो इन सबका अपना affiliate program है जिसके सहायता से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अपना एक अच्छा सा niche चुन सकते हैं | 

यदि आपके ब्लॉग पर Adsense का Ads भी लगा है तो भी आप अपने ब्लॉग पर affiliate का लिंक लगा सकते हैं | 

3. Sponsored Post या Paid Post से 

Sponsored Post यानि की बहुत सारे कंपनी या sites ऐसे होते हैं जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए आपसे Sponsored पोस्ट लिखने के लिए बोलते हैं और इसके बदले आपको Pay करते हैं | 

यदि आपका blog या Website पॉपुलर हो जाता है और आपके ब्लॉग पर audience अच्छी संख्या में  हो जाती है तो आपको अपने ब्लॉग से sponsored ad और post से अच्छी कमाई हो सकती है | 

वैसे Sponsored पोस्ट तभी मिलता है जब आपके Sites पर ज्यादे Traffic होते हैं , यदि आपके site पर कम Traffic है तो आपको Sponsored पोस्ट ना के बराबर या कम ही मिलेगा | 

Also Read: Blog Kis Topic Par Banaye – Blog Topic Ideas in Hindi 

4. Website को बेचकर पैसे कमाए 

यदि आपको Website बनाने के बारे में पूरी जानकारी है तब वेबसाइट बना कर बेच सकते हैं | आप लोगों के लिये website बना सकते और इसके बदले पैसे ले सकते हैं। आप इस तरह की services को fiverr पर sell कर सकते हैं। इस तरह की सेवा को हम freelancing कहते हैं | 

आप चाहें तो एक blog बनाकर और उस पर content लिखने के बाद पूरे blog को sell कर सकते हैं | आप इसमें किसी के लिए blog बनाने की बजाय blog बनाकर उसको बाद में sell करते हैं | 

5. Guest Post से 

Guest Post
Guest Post

आज कल लोग guest posting से backlink लेते हैं या brands अपने product promote करते हैं | guest post वो होती है जब कोई आपके blog के लिए post लिखता है | 

आमतौर पर guest posting backlink पाने के लिए करते हैं | आप guest posting के लिए पैसे ले सकते हैं यदि आपके blog की authority अच्छी है या brands भी authority blog पर guest posting का उपयोग करके अपने product को promote करते हैं | 

6. Course बेचकर 

यदि आपके Site की Traffic अच्छी है |  तब आपका जिस भी विषय में ब्लॉग है उस विषय पर अपना Course बना सकते हैं और उसे अपने Sites के माध्यम से प्रमोट कर बेच सकते हैं | 

Course को आप ebook या video के रूप में sell कर सकते हैं | आपका एक blog होने से audience आप पर भरोसा करेगी जिससे कि आपका course ज्यादा sell होगा | 

तो दोस्तों मैंने आपको Blogging Se Paisa Kaise Kamaye के लगभग सभी steps की जानकारी दे दी है | अब बस आपको इस steps को follow करके एक money making blog बनाना है | 

आप सभी tips की जानकारी के लिए यह Post जरूर पढ़ें: Blogging Tips In Hindi

People Also Ask

1. क्या मैं ब्लॉगर से पैसे कमा सकता हूँ?

Ans. जी हाँ , आप बिल्कुल ब्लॉगर से पैसा कमा सकते हैं | 

2. ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Ans. ब्लॉग्गिंग से पैसा कामना फिक्स नहीं है कि आप कितना कमा सकते हैं | आपकी कमाई आपके ट्रैफिक और कंटेंट पर निर्भर करता है कि आपके ब्लॉग पर कितनी ट्रैफिक है और आप किस विषय पर पोस्ट लिखते हैं | 

3. फ्री में ब्लॉग कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाए?

Ans. फ्री में ब्लॉग शुरू करने और पैसे कमाने के लिए आप गूगल का ही प्लेटफार्म Blogger.Com का उपयोग कर सकते है | 

4. ब्लॉगर से पैसे कब मिलते हैं?

Ans. जब आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग को Adsense Partner Program से ज्वाइन कर लेते है यानि जब आपके ब्लॉग पर AdSense का Approval मिल जाता है तब आपको ब्लॉगर से पैसे मिलते हैं | 

5. क्या 2023 में ब्लॉग पैसा कमा सकते हैं?

Ans. जी हाँ,  ब्लॉगिंग अभी भी पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है ! नियम बदल गए हैं, लेकिन ब्लॉगिंग अभी भी उतनी ही Relevant है जितनी एक दशक पहले थी। यदि आप 2023 में अपने ब्लॉग से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको सर्च इंटेंट और Google SERPs में Top पर रहना होगा।

Also Read : Blog Ko Promote Kaise Kare 2024 (10+ Best तरीका)

निष्कर्ष 

उम्मीद है कि मैंने आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी दिया है |  आपको यह पोस्ट How To Earn Money From Blogging कैसे लगा हमें कमेंट में जरुर बताये  | 

यदि आपको लगता है कि इसमें कुछ त्रुटि है और इसमें सुधार की आवश्यकता है तो हमें कमेंट के माध्यम से बताये | अंत में मैं बताना चाहूँगा की दोस्तों कुछ भी करने में थोड़ा समय लगता है यदि आपने भी अपना नया ब्लॉग बनाया है तो उसपर मेहनत कीजिये | 

शुरू में किसी भी ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है लेकिन जैसे-जैसे आप उसपे कंटेंट को पोस्ट करेंगे यदि आपका कंटेंट में दम होगा तो यूजर उसपे बार-बार आयेंगे और आपके ब्लॉग का भी traffic एक दिन जरूर बढेगा | 

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

धन्यवाद !! 

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment