{New 100+} 2 Line Shayari in Hindi | Best Two Line shayari in Hindi

2 Line Shayari in Hindi | shayari in hindi 2 line | 2 line love shayari in hindi | 2 line shayari in hindi love | love shayari in hindi 2 line | love shayari in hindi 2 lines

2 Line Shayari in Hindi : नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नयी पोस्ट 2 Line Shayari in Hindi में | आज के इस पोस्ट में हम्म आपके लिए बेहतरीन 2 Line Shayari in Hindi  का collaction को लेकर आये हैं जो आशा करते हैं आपको पसंद आएगी | तो इस पोस्ट को तक जरूर पढ़िए और आप अपने मन पसंद 2 Line Shayari in Hindi  Images को डाउनलोड या शायरी को कॉपी  करके शेयर कर सकते हैं | 

यह भी पढ़े!

2 Line Shayari in Hindi

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

तुम्हारी कठिनाई में मैं साथ निभाऊंगा , 

तुम्हारी हर तकलीफ को मैं खत्म करता जाऊंगा। 

 

कुत्ते भी मिलकर शेर की तरह दहाड़ नहीं सकते
बेटा हम वही है जिनका तुम कुछ उखाड़ नहीं सकते।

 

सुनो अगर उनसे मिलो तो एक बात कह देना उन्हें ,

यहां हम उनके बिना खुशी से जीना सीख गए हैं। 

 

बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना, 

दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना।

 

बात नहीं करनी तो बता दीजिए,

यूं बेवजह मुस्कुराने का नाटक तो न कीजिए।

 

किसी को इतना हक नहीं दिया हमने,

की कोई भी आकर हमारी जिंदगी बर्बाद कर दे। 

 

हमारी सादगी ने बहुत बर्बाद किया हमें,

उन्होंने है लूटा जो अपना कहते थे हमें। 

 

तेरी मुस्कुराहट के दीवाने हैं हम,

तुझे देखते ही यह दुनिया भूल जाते है हम।

 

कोशिश तो सबकी जारी है
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।

love shayari 2 line

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

इस वक्त ने में बहुत कुछ सिखा दिया,

वक़्त से पहले इंसान बदलता है यह भी बता दिया। 

 

दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है।

 

बढ़ती हुई जिंदगी का नजरिया बदल गया , 

इंसान को देखकर अब इंसान बदल गया।

 

हर कोई मुझे सिर्फ तकलीफ देने आता है, 

पत्थर दिल नहीं बल्कि मैं भी एक इंसान हूं। 

 

हर तरफ तू नजर आता है मुझे, 

तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे। 

हारा हुआ हूं मैं,

पर अभी भी हारा नहीं हूं मैं।

 

वक़्त रहते पसीना बहालो,
वरना बाद में आँसू न बहाना पड़े…

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

उनकी मुस्कान के लिए हम सब कुछ हार जाएंगे, 

उनकी खुशी के लिए हम उनको भी भूल जाएंगे।

 

हमारी तकदीर को हम पर रहम नहीं,

तकदीर बदले हमारी हमको इतना वहम नहीं।

 

प्रेम इंसान पूर्ण होता है ,

कभी-कभी पूर्ण शब्द ही अपने आप में अपूर्ण होता है। 

 

पहचान तो सबसे है हमारी,

लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!

 

लड़ाई के बाद भी मुस्कुराती है,

उनकी यही अदा तो हमको भाती हैं।

shayari in hindi 2 line

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

हर रोग की दवा मिलेगी, 

पर इश्क एक ऐसा रोग है जो लाइलाज था और लाइलाज रहेगा । 

 

वक्त का दौर तो देखो जनाब,

जिनके लिए कभी खास थे हम अब बन गए उनके लिए अनजान।

 

मुझमे कमियां ढूंढने वालो,
मेरे लिए लड़की क्यों नही ढूंढ लेते।।

 

हमे जमाना मिटा सके इस जमाने में दम नहीं…
हमसे जमाना है जमाने से हम नहीं….

 

रिश्ते में इतनी दूरियां मत बनाओ, 

कि रिश्ते खुद से ही दूर हो जाए।

 

इंसान एक दूसरे बहुत कुछ सीखता है, 

मक्कारी खुद्दारी बेईमानी बस प्रेम ही नहीं सीख पाता है।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

अकेले है मुझे कोई गम नही,

जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं…

 

इस अंधेरे में खो गया हूं मैं, 

फिर भी रोशनी की किरण की खोज करता हूं मैं।

 

मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हो तुम ,

मेरी जिंदगी तुम से शुरु तुम पर ही खत्म। 

 

ना सिर पर ताज है

ना ये सर ताज का मोहताज है…

2 line love shayari in hindi

 

कुछ लोग हमसे इस तरह जलते है,

जैसे कुवारी लड़कियों से रोटियां जलती हैं…..

 

वक्त सबको नचाता है , 

अपने सर्कस में नए नए खेल दिखाते हैं।

 

क्या फायदा किसी को मदद करने का ,

जब बदले में सिर्फ कड़वी बातें ही मिले। 

 

लोग मेरे किरदार में इतनी कमी निकालते हैं , 

जैसे खुद तो आसमान के फरिश्ते हो।

 

ट्रेन की स्पीड थी मेरी,

तेरे जाने पर बैलगाड़ी से हो गई है। 

 

कभी हंसी है तो कभी दुःख, 

पर तू ना हारना चाहे कितने भी आए सुख और दुख।

 

मुझे समझना इतना आसान नहीं,

गहरा समुद्र हूँ खुला आसमान नहीं…..

 

उसकी चुप्पी बहुत सताती है,

कभी-कभी बातें में ही वो रूठ जाती है। 

 

वक्त सबका बदलता है जनाब, 

वक्त तुम्हारी गलती की सजा देगा बेहिसाब। 

 

गैरों से बदतर बना दिया उन्होंने हमें, 

जो गैरों से मिलवाते थे अपना कह कर हमें।

 

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,

तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !

2 line shayari in hindi love

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,

गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !

 

मेरे राज के हमराज हो तुम,

मेरे लिए मुझसे ज्यादा खास हो तुम

 

इतना ना सताओ कि वह टूट कर चूर हो जाए, 

कुछ ऐसा करके दिखाओ जो रिश्ता अटूट हो जाए।

 

नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !

 

किसी के इंतजार में सदियाँ बिता दी हमने , 

और जाकर दूसरी दुनिया बसा ली उन्होंने।

 

वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,

छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया !

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

बहुत मुश्किलों से पाया था मैंने खुद को , 

तेरे जाने के बाद फिर से खो दिया मैंने खुद को।

 

इश्क़ किया है तो दर्द सहना सिख…

नहीं तो औकात में रहना सीख..

 

तन्हाई तड़प धोखा दे गए वो, 

कभी तोहफे खुशियां और हसीन मुलाकाते लाता था जो।

 

टाइम आने दो मेरा, दुनिया हिला दूंगा..

जो जलते है मुझसे, उन्हें फट से बुझा दूंगा…

 

वह कहते थे कभी साथ ना छोड़ेंगे हम , 

नया यार मिलते ही अपने वादों से मुकर गए तुम।

love shayari in hindi 2 line

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

वादे कसमें सब भूल जाते हैं, 

नया महबूब मिलते ही पुराने महबूब बदल जाते हैं।

 

यारों इश्क की गलियों में जाया ना करो , 

अगर एक बार गए तो वापस ना आ सकोगे।

 

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,

और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !

 

ना बदला मेरा दर्द ना बदला राज, 

बस बदल गया मेरा हमदर्द और मेरा हमराज।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,

हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !

 

पुरानी बातें को याद कर हम रोया करते हैं , 

वह तो छोड़ चले गए अब हम उनके सपनों के सहारे सोया करते हैं।

 

खुली किताब थी जिंदगी मेरी , 

हर कोई आकर अपनी नजरिए से पढ़ कर चला गया।

 

हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,

अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है !

 

है अफसोस कि वह हमारे नहीं हो सकते हैं , 

है मर्जी हमारी कि हम किसी और के होना नहीं चाहते हैं।

love shayari in hindi 2 lines

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

जिन्दगी अपनी है तो,

अंदाज भी अपना ही होगा न !

 

हर दौर से गुजर जाएंगे हम, 

तू जो साथ हो तो इस दुनिया से भी लड़ जायेंगे हम।

 

कोरा कागज था जीवन मेरा,

हर कोई अपने हिसाब से लिखता चला गया।

 

मेरी जिंदगी मेरी ना हुई, 

कभी इसके तो कभी उसके हिस्से में खोई।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

जिनको मेरी फिक्र नहीं,

उनका अब कोई जिक्र नहीं !

 

बहुत अच्छा खेल खेला उन्होंने,

इश्क हमसे और ब्याह किसी और से रचाया उन्होंने।

 

दुनियादारी समझ ना सके हम,

दुनिया में आकर दुनिया के ना हो सके हम।

 

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,

ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !

 

मेरी जिंदगी मेरी खुशी थी वो , 

अब किसी और की खुशी और जिंदगी बन गई है जो।

 

निष्कर्ष 

आपको हमारी यह पोस्ट 2 Line Shayari in Hindi कैसी लगी ? उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आयी होगी और हमारी शायरी आपको अच्छी लगी होगी | ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करे और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर ले | और इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले, धन्यवाद |

मैं ऐसा ही हिंदी Informative Content और  Hindi Shayari, Hindi Wala पर पब्लिश करता रहता हूँ। आप इस पेज को Bookmark कर सकते हैं यहाँ मैं नयी नयी Informative Content पब्लिश करता रहूँगा। आप मुझसे जुड़ने और Direct मुझसे बात करने के लिए मेरे Instagram Page को Follow कर सकते हैं।

 

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ हिंदी वाला (Neeraj Kumar - Mahi) | मैं इस Blog Website का Ownerहूँ | मुझे इंटरनेट पर काम करना पसंद है और अपने जानकारी को इस ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाना | हमें उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपको पसंद आ रही है | धन्यवाद |

Leave a Comment